लैक्मे फैशन वीक का फाइनल डे बॉलीवुड के मशहूर सितारे करीना कपूर0-रणवीर सिंह के नाम रहा. करीना कपूर डिजाइनर शांतनु और निखिल के कलेक्शन को प्रेजेंट करने के लिए शो में बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर उतरीं. करीना के साथ रैम्प पर डिजाइनर शांतनु और निखिल नजर आए.

ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में करीना कपूर का लुक काफी शानदार था. सोशल मीडिया पर करीना के रैम्प वॉक के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

फैशन वीक के आखिरी दिन यूनीक फैशन स्टाइल GullyGen को प्रेजेंट करने के लिए रणवीर सिंह रैम्प पर रैपर्स संग उतरे. रणवीर ने स्टेज पर गली बॉय के रैप सॉन्ग के साथ खास परफॉर्मेंस दी.

फैशन वीक में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर रैम्प पर वॉक करते नजर आईं. भूमि की फिल्म सोन चिड़िया जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे.

फैशन शो में अर्जुन कपूर नए अवतार में नजर आए. फिल्म पानीपत के लिए अर्जुन कपूर ने इन दिनों अपना लुक बदला है. इस नए लुक में ब्लैक हैट, ब्लैक ड्रेसअप के साथ एक्टर ने रैम्प पर जलवे बिखेरे.

दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy