जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म

0


जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार सफर तय किया है. भले ही उन्होंने शादी के बाद कम काम किया मगर जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें जया ने अपने बेहतरीन अभिनय का हुनर दिखाया. फिल्मी किरदार ‘गुड्डी’, ‘मिली’, बावर्ची, परिचय और कोशिश जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को भला कौन भूल सकता है. 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जया का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें

जया बच्चन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से शादी की. दोनों ने साल 1973 में शादी की. जया बच्चन ने अमिताभ के साथ पहली बार 1972 की फिल्म ‘बंसी बिरजू’ की थी और उसके बाद कई फिल्में की हैं. उनमें से जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम काफी सफल फिल्में थीं.
 
जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
 
15 साल की छोटी सी उम्र से ही जया बच्चन का एक्टिंग करियर शुरू हो गया था, उन्होंने निर्देशक सत्यजित रे की 1963 की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. सत्यजित रे से प्रभावित होकर जया ने फिल्म एंड टेलेविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTI) ज्वॉइन कर लिया था और गोल्ड मेडल जीतकर वहां से पास होकर निकली थीं.
 
जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
 
1988 की अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ को जया बच्चन ने ही लिखा था. फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन गर्भवती थीं और फिल्म में उन्होंने ‘राधा’ का किरदार निभाया था.
 
जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
 
लीड एक्ट्रेस के तौर पर जया बच्चन की आखिरी फिल्म थी 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’. और लगभग 18 साल के ब्रेक के बाद फिर से 1998 में जया ने गोविन्द निहलानी की फिल्म ‘हजार चौरासी की मां’ साइन की थी और फिर कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, फिजा में भी जया ने काम किया.
 
जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
 
2004 में समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन राज्यसभा सदस्य बनीं. 1992 में जया बच्चन को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था. जया बच्चन को कई फिल्मों जैसे उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर, हजार चौरासी की मां, फिजा, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं.
 
जया ने लिखी थी पति अमिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्म
 
मशहूर एक्टर डैनी , जिनका असली नाम ‘शेरिंग फैंटसो’ था. उन्हें ‘डैनी’ नाम भी जया बच्चन ने ही दिया था, वो FTI में जया बच्चन के जूनियर थे. जया बच्चन ने फिल्म ‘ये वादा रहा’ में पूनम ढिल्लो और टीना मुनीम की आवाज डब की थी.



दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter