एक्टर प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली के नाम से जाने जाते हैं. वह साउथ इंडस्ट्री के सबसे मशहूर और बिजी एक्टर्स में से एक हैं. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो भी प्रभास का जवाब नहीं है. वह इस समय के सबसे बिजी सेलेब्स में से एक हैं. प्रभास के पास कई बड़े बजट वाली फिल्में हैं.
प्रभास आदिपुरुष, राधे श्याम और डायरेक्टर नाग आश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में काम कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इन सभी को मिलाकर प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स की कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं. जी हां, अकेले प्रभास पर इंडस्ट्री के 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा लगे हुए हैं.
प्रभास फिल्म राधे श्याम में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग काम कर रहे हैं. यह एक पीरियड ड्रामा और रोमांस फिल्म है, जिसे 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया जा रहा है. फिल्म के पोस्टर्स को हाल ही में रिलीज किया गया था, जिन्हें जनता का काफी अच्छा रिएक्शन मिला है. राधे श्याम को डायरेक्टर राधा कृष्णा कुमार बना रहे हैं.
प्रभास का दूसरा और काफी बड़ा प्रोजेक्ट फिल्म आदिपुरुष है. डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म को रामायण की महागाथा पर बनाया जा रहा है. खबर है कि प्रभास इसमें राम और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है. यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने तय हुई है.
दीपिका पादुकोण के साथ भी बाहुबली प्रभास एक फिल्म करने जा रहे हैं. डायरेक्टर नाग आश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है, लेकिन इसे लेकर बज काफी बन गया है. खबर है कि इस बेनाम फिल्म का बजट 300 करोड़ है. यह तेलुगू फिल्मों में दीपिका पादुकोण का डेब्यू होगी.
इन तीन बड़े प्रोजेक्ट्स के अलावा अभी प्रभास तेलुगू फिल्मकार कोरतला शिवा के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. खबर है कि दोनों के नए प्रोजेक्ट को शुरू होने में लगभग दो साल का समय लगेगा. इससे पहले प्रभास और शिवा ने साथ में तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म मिर्ची में काम किया था.
फिलहाल प्रभास फिल्म राधे श्याम की शूटिंग कर रहे हैं. वह एक हाथ पढ़ने वाले के किरदार को निभाएंगे जिसका नाम विक्रमादित्य है. पूजा हेगड़े इस फिल्म में म्यूजिक टीचर बनी नजर आएंगी. राधे श्याम हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy