अमेरिका के शहरों में इन दिनों मंगल ग्रह जैसा नजारा क्यों दिख रहा है? तस्वीरें डराने वाली हैं

0


अमेरिका के जंगल फिर धधक रहे हैं. लपटों ने ओरेगॉन, कैलिफॉर्निया और वॉशिंगटन राज्यों के जंगलों को चपेट में ले लिया है. इसके धुएं और राख से शहरों के आसमान लाल और नारंगी हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे हम मंगल ग्रह पर रह रहे हैं. हर तरफ राख की बारिश हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करीब 9 लाख एकड़ का इलाका खाक हो चुका है. सैंकड़ों पशु-पक्षी भस्म हो गए हैं. आग करीब 24 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से फैलती जा रही है.

हालात इतने गंभीर हैं कि 5 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. आग से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 15 हज़ार कर्मचारी दमकलों और हेलीकॉप्टरों से आग बुझाने में जुटे हैं. दमकल विभाग का कहना है कि उन्होंने इतनी तेज़ी से कभी आग फैलते नहीं देखी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक बड़ी चिंता ये भी है कि आग को योशेमाइट नैशनल पार्क और अगल-बगल के शहरों तक पहुंचने से कैसे रोका जाए. राख के गुबार से लोगों का दम घुटता सा लग रहा है.

 

आइए तस्वीरों में देखते हैं, कितने खौफनाक हैं हालात.

1) 

 

2)

 

3)




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter