Bollywood

16-10-2020-08.jpg

October 16, 20201min00

कैंसर से अपनी जंग के बारे में अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बीमारी को वह जल्द ही मात दे देंगे।

मुंबई : कैंसर से अपनी जंग के बारे में अभिनेता संजय दत्त ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बीमारी को वह जल्द ही मात दे देंगे।अगस्त में खबरें आई थीं कि दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। तब 61 वर्षीय अभिनेता ने घोषणा की थी कि उपचार लेने के लिए वह अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं से कुछ समय के लिए दूरी बनाऐंगे।

इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में संजय दत्त जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के सैलून पर बाल कटवाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने बालों में हकीम द्वारा बनाए गए चोट के निशान जैसे डिजाइन की ओर इशारा करते हुए कहा,

‘‘मेरे जीवन में यह निशान हाल में आया है लेकिन मैं इसे हरा दूंगा, मैं कैंसर को जल्द मात दूंगा।’’ 

अभिनेता की आगामी फिल्म ‘‘केजीएफ: चैप्टर 2’’ और रणबीर कपूर के साथ ‘‘शमशेरा’’ है। दत्त ने कहा कि 2018 में आई फिल्म ‘‘केजीएफ’’ के सिक्वल के लिए वह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, फिल्म के लिए उन्हें अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी है। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर लौटकर उन्हें खुशी हो रही है। वीडियो के अंत में जब हकीम कहते हैं कि उन्हें अभिनेता को उत्साहित देखकर खुशी हुई तो इस पर दत्त कहते हैं कि उपचार के दौरान उनका वजन कम हो गया था लेकिन अब उन्होंने फिर से व्यायाम शुरू कर दिया है।

 

वीडियो में उन्होंने आगे कहा,

‘‘मेरी सेहत धीरे-धीरे फिर बनने लगी हैं। मैं इससे बाहर निकल आऊंगा।’’

आपको बता दें, कि हाल ही में संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट जैसे सितारे नजर आए थे। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक डिस्लाइक्स मिले थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

 


01-10-2020-13.jpg

October 1, 20201min00

बिग बॉस 14 महज 2 दिनों बाद शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह फिर सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते दिखेंगे. अब वैसे तो हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फीस एक चर्चा का विषय थी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सलमान खान इतने लंबे समय तक बिग बॉस से क्यों जुड़े हुए हैं. ऐसा क्या है कि वे ये शो छोड़ना नहीं चाहते हैं.

अब इस सवाल का जवाब तो आपको देंगे ही, लेकिन पहले आपको वो बात बताते जिस वजह से सलमान खान बिग बॉस छोड़ना चाहते थे. जी हां, एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब सलमान खान की काफी आलोचना की जा रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि सलमान खान गेम और कंटेस्टेंट्स की लाइफ में काफी हस्तक्षेप करते हैं. वे जरूरत से ज्यादा राय दे जाते हैं. अब यही कारण है कि वो लोगों के निशाने पर आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान ही कंटेस्टेंट्स को गाइड कर रहे हैं.

 

जब सलमान छोड़ना चाहते थे बिग बॉस

एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि इस वजह से वे बिग बॉस छोड़ना चाहते थे. उनके मुताबिक वे जिस आदत के हैं उस वजह से वे सभी की मदद करने में विश्वास रखते हैं. वे सभी को राह दिखाना चाहते हैं. जहां पर कोई गलत हो, तो उसे उस गलती के बारे में बताना चाहते हैं. इस बारे में खुद सलमान ने कहा था- जब अमिताभ बच्चन होस्ट करते थे, तब वे ज्यादा रिएक्ट नहीं करते थे. कंटेस्टेंट जैसा करते थे, वो करते रहते थे. लेकिन मैं गेम में घुल-मिल जाता हूं. कंटेस्टेंट भी मेरे टच में रहते हैं.

 

किस वजह से शो से जुड़े?

वहीं सलमान कहते हैं इन आलोचनाओं के बावजूद भी वे इस शो से काफी प्यार करते हैं. वे मानते हैं कि तीन महीने की शूटिंग थका देती है, लेकिन शो से जो प्यार मिलता है, वो उन्हें हमेशा वापस ले आता है. एक्टर के मुताबिक कंटेस्टेंट को कई मौकों पर गाइड करना जरूरी होता है. वे कई सीजन से ऐसा करते आ रहे हैं. पिछले सीजन में तो सलमान खान ने सिद्धार्थ-आसिम के साथ ऐसा कई बार किया था. दोनों को गुस्सा कंट्रोल करना सिखाया था. वहीं उन्होंने रश्मि को भी अरहान के बारे में सच्चाई  बताई थी. अब यही सलमान खान की वो खासियत है जिस वजह से उन्हें प्यार भी मिलता है और वे निशाने पर भी आ जाते हैं. लेकिन ये सलमान खान का वो अंदाज है जो शायद कभी नहीं बदलेगा. वे इस सीजन भी कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाएंगे, उन्हें समझाएंगे भी और मस्ती भी करते दिखेंगे.


26-09-2020-06.jpg

September 26, 20202min00

‘आप से तुम तक आया हूं, धीरे-धीरे तुम तक पहुंच ही जाऊंगा’. जी हां, मालूम पड़ रहा है कि बहुत ही पहुंची हुई फ़िल्म आने वाली है. काहे कि बेहतरीन गाने और डांस नंबर्स के साथ मस्त चीज़ी लाइंस लिए दो यंग कंफ़्यूज़ लड़के और लड़की ज़बरदस्त सिचुएशनल कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. Netflix ने वेडिंग-थीम कॉमेडी वाली फ़िल्म ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ का ट्रेलर रिलीज़ किया है.

 

 

स्ट्रीमंग प्लेटफ़ॉर्म पर 9 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में विक्रांत मेसी (सन्नी) का और यामी गौतम (गिन्नी) का क़िरदार निभा रहे हैं.

 

 

सन्नी एक बेहतरीन कुक है लेकिन इसके बावजूद उसकी ज़िंदगी बेस्वाद हो रखी है. काहे कि उसकी शादी नहीं हो पा रही. लिहाज़ा वो अपने अरमान सिर पे लादे टहल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ़ गिन्नी की ज़िंदगी का एक हई मकसद है और वो है लव मैरिज करना. किससे? यही तो फ़िल्म का सबसे बड़ा सवाल है.

बता दें, इस फ़िल्म को नवनीत गुलाटी और सुमित अरोड़ा ने लिखा है और इसका निर्देशन पुनीत खन्ना द्वारा किया गया है. वहीं, Netflix के साथ विक्रांत मेसी का ये तीसरा प्रोजेक्ट है. इसके पहले वो Sci-Fi ड्रामा ‘कार्गो’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ भी कर चुके हैं.


22-09-2020-07.jpg

September 22, 20206min00

एक्टर आर. माधवन की नई फिल्म आ रही है. नाम है ‘निशब्दम्’. फिल्म में उनके साथ ‘बाहुबली’ की ‘देवसेना’ यानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी दिखाई देंगी. फिल्म का ट्रेलर 21 सितंबर को रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर में इतना सस्पेंस है कि आप शायद इस फिल्म को जल्द से जल्द देख लेना चाहें.

 

क्या है कहानी

ट्रेलर देखकर समझ आता है कि फिल्म की कहानी सोनाली नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमेरिका के सिएटल शहर में रहती है. अनुष्का शेट्टी ने फिल्म में साक्षी का किरदार निभाया है, जो कमाल की पेंटर हैं, और सोनाली उनकी दोस्त है. साक्षी को बोलने-सुनने में तकलीफ होती है, मगर उसकी आवाज़ बनती है सोनाली.

साक्षी एक नए घर में शिफ्ट होती है, जो हॉन्टेड है. इसी के बाद एक दिन रहस्यमय तरीके से सोनाली गायब हो जाती है. साक्षी कानूनी दांव-पेच में फंस जाती है. अब इस भूतिया बंगले में सच में कोई भूत है या सोनाली का गायब होना किसी तरह के जघन्य अपराध से जुड़ा है, बस इसी की कहानी है ‘निशब्दम्’.

 

‘निशब्दम्’ का ट्रेलर

 

 

माइकल मैडसेन की इंडियन डेब्यू फिल्म

इस फिल्म से पहली बार एक्टर माइकल मैडसेन इंडियन फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये वही माइकल मैडसेन हैं जिन्हें हमने ‘किल-बिल’, ‘साइन सिटी’, ‘द हेटफुल अलाइट’ और ‘फ्री विली’ जैसी फिल्मों में देखा है. ‘निशब्दम्’ में माइकल पुलिस के किरदार में दिखाई देंगे.

 


कब रिलीज़ हो रही है फिल्म

आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘निशब्दम्’ गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को हेमंत मधुकर ने डायरेक्ट किया है. हेमंत मधुकर वही हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘अ फ्लैट’ और 2014 में ‘मुंबई 125 किलोमीटर’ फिल्म बनाई थी. ‘निशब्दम्’ अमेज़न की ओरिजनल फिल्म है. मतलब ये फिल्म सिर्फ अमेज़न प्राइम के लिए ही बनाई गई है. इसे थिएटर में रिलीज़ नहीं किया जाना है.

 

 

View this post on Instagram

 

#Nishabdham #Silence ‬ First Look in 5 Languages 🤗

A post shared by AnushkaShetty (@anushkashettyofficial) on


तीन भाषाओं में आया है ट्रेलर

‘निशब्दम्’ का ट्रेलर अभी हिंदी और इंग्लिश में नहीं आया है. हालांकि फिल्म अनाउंसमेंट के समय बताया गया था कि ये फिल्म पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ होगी. इनमें तेलुगू, तमिल, मलयालय के साथ इंग्लिश और हिंदी भी शामिल थे. मगर फिल्म का ट्रेलर सिर्फ तीन भाषाओं में ही रिलीज़ किया गया है. पहले ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, मगर बाद में इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई.


16-09-2020-10.jpg

September 16, 20201min00

ओटीटी प्लैटफॉर्म का दौर पूरी तरफ शबाब पर है और लगभग हर दिन किसी ने किसी भाषा में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिज्नी हॉटस्टार, एरोस नाउ, सोनी लिव, वूट, एमएक्स प्लेयर समेत अन्य डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. हम हर हफ्ते आपको बताते हैं कि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स समेत अन्य प्लैटफॉर्म पर किस तारीख को कौन सी फ़िल्में या वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो इस हफ्ते में हम बताने जा रहे हैं कि डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के पिटारे से इस बार आपके लिए मनोरंजन का कौन सा खजाना खुलने वाला है और उससे कौन-कौन सी फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. हालांकि, इस बार आपके लिए हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में मनोरंजन के बहुत ज्यादा साधन उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन जो कुछ भी है, वो बेहद जबरदस्त है और आप इस हफ्ते रिलीज होने वाली फ़िल्मों और वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. तो देर किस बात की, चलिए आपके लिए मनोरंजन का पिटारा खोलते हैं और देखते हैं कि इस बार क्या खास है.

इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर एक बेहद जबरदस्त फ़िल्म रिलीज हो रही है, जो न सिर्फ महिला प्रधान है, बल्कि काफी क्रांतिकारी भी है. जी हां, इस हफ्ते शुक्रवार यानी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की फ़िल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे रिलीज हो रही है, जिसमें भूमि पेडनेकर, कोंकणा सेन शर्मा, विक्रांत मेसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं इस हफ्ते 18 तारीख को जी5 पर एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम है लंदन कॉन्फिडेंशियल. डायरेक्टर कंवल सेठी की फ़िल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल में मौनी रॉय, पूरब कोहली, परवेश राणा और कुलराज रंधावा प्रमुख भूमिका में हैं. इस हफ्ते मंगलवार यानी 15 सितंबर को जी5 पर बेहद प्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसका नाम है नेताजी. स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी पर आधारित इस वेब सीरीज में अभिषेक दास प्रमुख भूमिका में हैं और इसे निर्देशित किया है सुमन दास ने. आइए, आपको विस्तार से इन फ़िल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं.

 

 

18 को Netflix पर Dolly Kitty aur wo chamakte sitaare

डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे इस हफ्ते की सबसे खास रिलीज है. कोंकणा सेन शर्मा, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मेसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर की प्रमुख भूमिका वाली यह फ़िल्म 18 सितंबर यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. लिपस्टिक अंडर माई बुर्का के बाद अलंकृता श्रीवास्तव एक बार फिर से बोल्ड स्टोरी लेकर आई हैं, जिनमें दो बहनों के प्यार, शारीरिक जरूरत और उन जरूरतों के लिए विवाहेत्तर संबंध बनाने की कहानी को अलंकृता ने बेहद जबरदस्त तरीके से पर्दे पर पेश किया है, जिसमें इमोशन के साथ ही कॉमेडी भी है. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे सही मायनों में महिला प्रधान फ़िल्म है, जिसमें महिला ख्वाहिशों की उड़ान देखने को मिलती है, जो सामाजिक मान्यताओं और परंपराओं की डोर काटती दिखती है. नेटफ्लिक्स ने बीते महीने अपने प्लैटफॉर्म पर जिन फ़िल्मों को रिलीज करने की घोषणा की थी, उनमें डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे बेहद प्रतीक्षित फ़िल्म है.

 

 

ZEE5 पर 18 को आ रही है मौनी रॉय की London Confidential

इस हफ्ते जी5 पर एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम है लंदन कॉन्फिडेंशियल. मौनी रॉय, पूरब कोहली, परवेश राणा, कुलराज रंधावा, सागर आर्या, किरण जोगी समेत अन्य कलाकारों की फ़िल्म को पत्रकार से उपन्यासकार बने एस. हुसैन जैदी ने क्रिएट किया है और निर्देशन की बागडोर संभाली है कंवल सेठी ने. एक महामारी फैलाने में चीन की संलिप्तता से जुड़े सबूत इकट्ठा करने में लगे भारतीय खुफिया अधिकारी को चीन के एजेंट किस तरह परेशान करते हैं और फिर क्या होता है, इसी काल्पनिक कहानी पर आधारित स्पाई-थ्रिलर फ़िल्म की पूरी शूटिंग लंदन में हुई है और इस फ़िल्म के जरिये टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मौनी रॉय डिजिटल प्लैटफॉर्म पर डेब्यू भी कर रही हैं. जी5 पर रिलीज हो रही फ़िल्म का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोगों को लंदन कॉन्फिडेंशियल का बेसब्री से इंतजार है. इस हफ्ते रिलीज होने वाली फ़िल्मों में डॉली किट्टी के साथ ही लंदन कॉन्फिडेंशियल भी बेहद खास है.

 

 

15 सितंबर को ZEE5 पर आएंगे Netaji

इस हफ्ते मंगलवार यानी 15 सितंबर को जी5 पर एक बेहद लोकप्रिय बांग्ला टीवी सीरीज हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है, जिसका नाम है नेताजी. पश्चिम बंगाल के सबसे प्रचलित स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी पर आधारित यह वेब सीरीज बांग्ला टीवी सीरीज का हिंदी रुपांतरण है, जिसको लेकर हिंदी भाषी दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. अभिषेक बोस, देवोप्रियो मुखर्जी, देवदत्त घोष, बसावदत्ता चटर्जी, ध्रुवज्योति सरकार, श्रीपर्णा रॉय, आशमी घोष, सोहन बंदोपाध्याय समेत अन्य कलाकारों से सजी और देशभक्ति से लबरेज इस वेब सीरीज को सुमन दास, शिवांग्शु दासगुप्ता, पावेल घोष, अमित दास और गोपाल चक्रवर्ती ने निर्देशित किया है. जी बांग्ला पर इस टीवी सीरीज के 416 एपिसोड प्रसारित हुए थे और बीते अगस्त में इस शो को बंद कर दिया गया था. अब जी5 पर इसके एक खास हिस्से को वेब सीरीज के रूप में रिलीज किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है.


10-09-2020-03.jpg

September 10, 20201min00

जब अप्रैल में भारत में काम और ज़िंदगी लॉकडाउन की वजह से ठहर गए थे, तब एक युवा निर्देशक ने अपनी अगली फिल्म बनाने की ठानी.

लॉकडाउन की वजह से सिनेमा हॉल बंद थे. केरल में 60 फिल्में लटक गईं थी लेकिन निर्देशक महेश नारायणन के इरादे को इस बात से फ़र्क नहीं पड़ा.

मलयालम में फिल्में बनाने वाले महेश ने स्क्रिप्ट लिखी और एक लोकप्रिय एक्टर को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार किया. इसके लिए उन्होंने 50 लोगों की टीम तैयार की.

ये फ़िल्म महज़ तीन हफ़्ते में शूट कर ली गई और इसके लिए कोच्चि शहर के छह अपार्टमेंट इस्तेमाल किए गए. ये अपार्टमेंट फ़िल्म का सेट भी थे, दफ्तर भी, प्रोडक्शन हब भी और फ़िल्म की कास्ट और क्रू के लिए घर भी.

सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान में रखते हुए ये फ़िल्म ज़्यादातर आई-फ़ोन से शूट की गई है और 22 दिनों में पूरी कर ली गई.

फ़िल्म का नाम है- ‘सी यू सून’ जो एक सस्पेंस ड्रामा है. जैसा की महेश कहते हैं- शायद भारत की पहली घर में बनी लॉकडाउन फ़िल्म.

पिछले हफ़्ते ही ये फ़िल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की गई है. 90 मिनट की बिना गानों की छोटी सी लेकिन अपनेआप में एक असाधारण फ़िल्म है.

एक सिनेमा समीक्षक ने फ़िल्म के बारे में कहा है कि ये डूब जाने जैसा लाजवाब अनुभव है. दूसरे समीक्षक ने कहा है कि ये एक मौलिक फ़िल्म है जो दर्शक को अनोखा अनुभव देती है. साथ ही फ़िल्म की विज़ुअल सेटिंग को लेकर भी तारीफ़ हुई है.

 

सी यू सून

 

अमेज़न प्राइम के भारत में कंटेट हेड विजय सुब्रमणियम ने बीबीसी को बताया कि इस फ़िल्म को समीक्षकों और दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग तारीफ़ कर रहे हैं.

फ़िल्म को ऐसे वक़्त में बनाने का एक कारण महेश ये बताते हैं कि वे स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की मदद करना चाहते थे. हालात इतने ख़राब हो गए थे कि असिस्टेंट डायरेक्टर और महत्वपूर्ण क्रू मेंबर्स तक घर का बना खाना बेचने लगे थे और कुछ लोग जो बीमार थे वे अपनी दवाइयां भी नहीं खरीद पा रहे थे.

महेश ने बताया, “मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की तरह बहुत पैसा नहीं है. ज़्यादाकर क्रू मेंबर्स को या तो रोज़ के हिसाब से पैसा मिलता है या फ़िल्म पूरी होने के बाद पैसा मिलता है. लेकिन सारी कमाई लॉकडाउन की वजह से ख़त्म हो गई थी.”

फ़िल्म की शुरूआत में दर्शकों के लिए एक कार्ड है: ‘इस फिल्म ने उन कामगारों को आर्थिक मदद दी है जिनकी कमाई का साधन सिर्फ़ सिनेमा है.’

इस प्रोडक्शन ने फ़िल्म मेकिंग की कई परंपराओं को तोड़ा है. इस फ़िल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर फ़ाहद फ़ाज़िल ने कोच्चि में अपने दो अपार्टमेंट को सेट और दफ्तर में तब्दील कर दिया और उसी बिल्डिंग में चार अपार्टमेंट किराए पर लिए गए ताकि कास्ट और क्रू के लोगों को बाहर ना जाना पड़े.

उनके घर में खाना बनाने वाले को फ़िल्म यूनिट का शेफ़ बना दिया गया. एक्टर्स के लिए पानी वगैरह या मेकअप के लिए कोई असिस्टेंट नहीं था.

महेश ने बताया, “आप ये भी कह सकते हैं कि हमारी फिल्म प्रोडक्शन ने किसी आम फिल्म से काफ़ी कम कार्बन फुटप्रिंट छोड़ा है.”

 

सी यू सून

 

फ़िल्म में वही मोहब्बत, इमोशन और फैमिली ड्रामा जैसी बुनियादी चीज़ें है लेकिन ये बताती है कि लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध के बीच स्मार्ट आइडिया और तकनीक से कैसे फ़िल्म बनाई जा सकती है.

इस फ़िल्म में आप देखेंगे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिक्योरिटी कैमरा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, सर्च इंजन, वीडियो कॉल और किरदारों के बीच चैट्स के साथ कैसे फिल्म आगे बढ़ती है.

इस फ़िल्म के किरदार दुनिया में अलग-अलग जगह हैं और इन सभी तकनीकों के ज़रिए एक-दूसरे से बात कर रहे हैं.

टिंडर के ज़रिए प्यार शुरू होता है, एक्टर्स फ़ेसबुक मैसेज और जीमेल से कनेक्ट होते हैं और गूगल सर्च से राज़ खुलता है.

 

कोरोना काल में सर्कस वालों की चुनौतियां

 

जब फ़िल्म में एयरपोर्ट या दफ्तरों की तस्वीरें दिखाने की ज़रूरत थी, तो महेश ने अपनी पुरानी फ़िल्मों का फुटेज ले लिया जो पहले इस्तेमाल नहीं हुआ था. कुछ दोस्तों से भी उधार लिया.

महेश कहते हैं, “हमने वही किया जिसे भारत में जुगाड़ कहा जाता है ताकि घर से काम हो सके.”

ऐसा दिख रहा है कि जुगाड़ काम कर गया.


04-09-2020-07-1280x720.jpg

September 4, 20201min00

जेम्स बॉन्ड. दुनिया की सबसे लम्बी फिल्म सीरीज़. क्या बच्चे, क्या बड़े, जेम्स बॉन्ड की फिल्में देखने के लिए सभी उतावले रहे हैं. इस एक कैरेक्टर को लीड में रखकर 58 साल में अभी तक कुल 24 फिल्में बनाई जा चुकी हैं. 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टु डाय’ भी 3 अप्रैल को रिलीज़ होने ही वाली थी. मगर कोरोना वायरस की वजह से अब ये 25 नवंबर को रिलीज़ होगी. माने करीब आठ महीने लेट. इसमें हॉलीवुड सुपरस्टार डेनियल क्रेग लगातार पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. अब अचानक से ‘नो टाइम टु डाय’ इसलिए चर्चा में है, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

इसका एक और ट्रेलर पहले भी लॉन्च किया गया था. मगर वो तब की बात है, जब फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी. अब नई रिलीज़ डेट के साथ नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

 

पहले देखिए ये नया ट्रेलर

 

 

जेम्स बॉन्ड कौन है

कितने ही लोगों ने अपने दोस्तों या भाई-बहनों से सुना होगा, ‘ऐसे घूम रहे हैं, जैसे जेम्स बॉन्ड’, ‘हां तुम्हें तो सब कुछ पता है, जेम्स बॉन्ड हो ना तुम’. अब जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि जेम्स बॉन्ड एक फिक्शन कैरेक्टर है, जिसे दुनिया का मशहूर और पावरफुल स्पाई यानी जासूस कहा जाता है. इसका स्पाई कोड है 007. इस नाम से भी फैंन्स जेम्स बॉन्ड को बुलाते हैं. जेम्स बॉन्ड बोले तो इसका ‘इस्टाइल’ एकदम हटके है.

 

जेम्स बॉन्ड का पहला ट्रेलर

 

 

कब रिलीज़ हुई थी 24वीं फिल्म 

‘नो टाइम टु डाय’ का इंतज़ार लोग इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि आखिरी बार ‘बॉन्ड’ सीरीज़ की फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी. नाम था ‘स्पेक्टर’. अप्रैल महीने में भी इस फिल्म को लेकर बज़ था, मगर उससे पहले ही कोरोना वायरस के अटैक ने फैंस की खुशी छीन ली.

 

कौन, किस किरदार में आएगा नज़र

जेम्स बॉन्ड के अलावा इस फिल्म में रामी मलेक नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे. वहीं एक्ट्रेस लाशना लिंच भी नज़र आएंगी. एना डी. अर्मास (Ana De Armas) भी इस फिल्म में फुल टू एक्शन मोड में दिखेंगी. वो जेम्स बॉन्ड की साथी एजेंट का रोल प्ले करेंगी.

 

जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टु डाई’ का पोस्टर.

 

आखिरी फिल्म ने कितनी कमाई की

जेम्स बॉन्ड की सबसे पहली फिल्म आई साल 1962 में. साल 1973 में आई फिल्म ‘लाइव एंड लेट डाई’. इसमें रॉजर मूर जेम्स बॉन्ड बने थे. फिर साल 1981 में आई फिल्म ‘फॉर योर आईज़ ओनली’. इसमें भी रॉजर मूर, जेम्स बने. साल 2002 में आई ‘अनदर डे’, जिसने बंपर कमाई की. 2015 में आई जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 24वीं फिल्म ‘स्पेक्टर’, जिसने अमेरिका से बाहर वर्ल्डवाइड करीब 5000 करोड़ की कमाई की.


03-09-2020-10-1280x680.jpg

September 3, 20204min00

सोनू सूद को लोग रियल सुपरहीरो कहने लगे हैं. सोनू लगातार ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो लोगों के चहेते सितारे बन गए हैं. किसी को बाढ़ से निकालकर नया घर देना हो या किसी गरीब किसान के घर ट्रैक्टर भिजवाना. किसी की पढ़ाई का खर्चा उठाना हो या किसी को उसके एग्ज़ाम सेंटर पहुंचाना हो. सोनू जिससे वादा करते हैं, उसकी मदद भी करते हैं. मगर एक ऐसा भी समय था, जब सोनू सूद से वादा करके एक डायरेक्टर ने उन्हें धोखा दे दिया था.

नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में सोनू सूद ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. इसी शो में सोनू ने बताया कि अनुराग कश्यप वो डायरेक्टर थे, जिन्होंने उनसे फिल्म में रोल देने की बात की. स्क्रिप्ट भी दिखाई, मगर बाद में किसी और के साथ फिल्म बना ली.

सोनू ने बताया,

‘वो फिल्म के लिए वादा करता है, उसके बाद गायब हो जाता है. मैं उसको बड़ा छेड़ता हूं. बहुत साल पहले एक फिल्म बन रही थी ‘गुलाल’, उसके अंदर बड़ा कमाल का रोल दिया. कहा- सोनू, ये तू ही कर सकता है, कोई नहीं कर सकता. स्क्रिप्ट आई मेरे पास, मैंने बड़ी तैयारी की, उसके बाद अनुराग गायब हो गया. पता लगा ‘गुलाल’ बन गई किसी और के साथ.’

बता दें ‘गुलाल’ फिल्म साल 2009 में आई थी. इसे डायरेक्ट किया था अनुराग कश्यप ने. फिल्म में के.के. मेनन मुख्य किरदार में थे. इसके अलावा पीयूष मिश्रा, माही गिल जैसे कलाकार भी थे. फिल्म ने ऑडिएंस की खूब तारीफें बटोंरी थीं.

 


अक्षय कुमार के बारे में कहा

सोनू सूद ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया. दोनों ने साथ में ‘सिंह इज़ किंग’ और ‘गब्बर’ जैसी फिल्में की हैं. अक्षय के बारे में सोनू ने कहा-

‘नोट बड़ी तेज़ी से गिनता है यार. जितना पैसे कमाता है, वो धन धन धन धन…मुझे लगता है काउंटिंग मशीन भी ली होगी…पंजाब वाला देसी स्टाइल लगाया और तड़ तड़ तड़…’

 

सैफ अली खान भी आ चुके हैं शो में

सोनू से पहले नेहा के शो में सैफ अली खान आ चुके हैं. उन्होंने भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसमें फिल्म ‘ओमकारा’ और उसके किरदार ‘लंगड़ा त्यागी’ को लेकर भी बहुत सारी बातें बताई थीं.


02-09-2020-06.jpg

September 2, 20202min00

इस महीने यानी सितंबर 2020 में मनोरंजन के खजाने से आपके लिए कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में और वेब सीरीज निकलने वाली हैं, जिनका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगस्त महीने में कई बड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिनमें सड़क 2, गुंजन सक्सेना, रात अकेली है, क्लास ऑफ 83, यारा, परीक्षा और खुदा हाफिज समेत कई अन्य थीं. इस महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, एरोस नाउ और एमएक्स प्लेयर समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर नई-नई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिसकी शुरुआत 4 सितंबर को जी5 पर अभय 2 वेब सीरीज की रिलीज के साथ हो रही है. इसके बाद 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की साइंस-फिक्शन फ़िल्म कारगो रिलीज हो रही है. आने वाले दिनों में हिंदी समेत अन्य भाषाओं की कई बड़ी-छोटी फ़िल्में अलग-अलग डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली हैं.

इस महीने नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार पर कई बड़ी फ़िल्में रिलीज हो सकती हैं, जिनमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म लक्ष्मी बम और अजय देवगण, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की फ़िल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया प्रमुख हैं. ये दोनों फ़िल्में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस हफ्ते इन दोनों फिल्मों के रिलीज डेट की घोषणा हो सकती है. इस महीने नेटफ्लिक्स पर भी बड़ी-बड़ी फ़िल्में रिलीज हो सकती हैं, जिनमें सबसे पहले संजय दत्त और नरगिस फाखरी की तोरबाज का नंबर है. उसके बाद आने वाले दिनों में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव समेत अन्य स्टार्स की फ़िल्म लूडो, अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फ़िल्म एके वर्सेस एके, काजोल की फ़िल्म त्रिभंगा, विक्रांत मेसी और यामी गौतम की फ़िल्म गिन्नी वेड्स सन्नी समेत कई फ़िल्में रिलीज होने को हैं. हालांकि, इनके रिलीज डेट की घोषणा अब तक नहीं हुई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये फ़िल्में सितंबर 2020 में रिलीज हो सकती हैं. नेटफ्लिक्स पर इस महीने मिस्मैच्ड और बॉम्बे बेगम्स जैसी वेब सीरीज भी रिलीज किए जाने की संभावना है.आइए जानते हैं इस महीने रिलीज होने वाली संभावित और घोषित फ़िल्मों और वेब सीरीज के बारे में.

 

 

4 सितंबर को Zee5 पर फिर दिखेगा अभय 2 का जलवा

अभय 2 जी5 की बेहद पॉप्युलर वेब सीरीज है, जिसका 3 एपिसोड 14 अगस्त को रिलीज किया गया और अब बाकी एपिसोड 4 सितंबर को रिलीज होने वाले हैं. दरअसल, अभय 2 पूरी सीरीज का काम कंप्लीट नहीं हुआ था, जिसके कारण दर्शकों की मांग पर अगस्त में आनन फानन में 3 एपिसोड रिलीज कर दिए गए थे. कुणाल खेमू की प्रमुख भूमिका वाली वेब सीरीज अभय 2 को मिले रिस्पॉन्स से निर्देशक केन घोष से काफी खुश हैं. कुणाल खेमू एक बार फिर से एसटीएफ अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में बदमाशों को सबक सिखाते दिखेंगे. अभय 2 के पहले 3 एपिसोड में विदिता बेग और चंकी पांडे विलेन की भूमिका निभाते दिख रहे थे. बाकी एपिसोड में अब राम कपूर के साथ ही इंद्रनील समेत अन्य कलाकार दिखेंगे. अभय 2 में शुभंकर दास, आशा नेगी और निधि सिंह भी अहम भूमिका में हैं. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है.

 

 

9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर Cargo फ़िल्म होगी रिलीज

विक्रांत मेसी और श्वेता त्रिपाठी की जोड़ी एक बार फिर डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस बार दोनों वेब सीरीज की जगह फ़िल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है कार्गो. आरती कादव द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन फ़िल्म कार्गो अंतरिक्ष की दुनिया की सैर कराएगी, जिसमें नंदू माधव विलेन की भूमिका में हैं. कार्गो 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. कार्गो पिछले एक साल से बनकर तैयार है और कई फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. अनुराग कश्यप भी इसके प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.

 

 

नेटफ्लिक्स पर इस महीने दिखेगी A Suitable Boy!

विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित वेब सीरीज अ सुटेबल बॉय का भारत में लंबे समय से इंतजार हो रहा है. मीरा नायर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज फिलहाल बीबीसी वन पर प्रसारित की जा रही है, लेकिन संभावना है कि यह वेब सीरीज इस महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी. अ सुटेबल बॉय में ईशान खट्टर और तब्बू के साथ ही राम कपूर, तान्या मणिकतला, रसिका दुग्गल, सहाना गोस्वामी, विजय वर्मा और नमित दास समेत कई प्रमुख कलाकार हैं. अ सुटेबल बॉय एक से ज्यादा सीजन में आने वाली है, जिसका पहला सीजन तैयार है. इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर अपनी दोगुनी उम्र की तब्बु के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

 

 

इस महीने अक्षय कुमार की Laxmmi Bomb भी आएगी!

सितंबर में अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म लक्ष्मी बम रिलीज होने की प्रबल संभावना है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में डिज्नी हॉटस्टार लक्ष्मी बम रिलीज डेट की घोषणा कर देगी. राघव लॉरेंस की फ़िल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के साथ ही कियारा आडवाणी, शरद केलकर और तुषार कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. हॉरर कॉमेडी फ़िल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर की भूमिका में दिखेंगे. डिज्नी हॉटस्टार ने जून में जिन फ़िल्मों को अपने प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की थी, उनमें लक्ष्मी बम सबसे अहम फ़िल्म है.

 

संजय दत्त की Torbaaz इस महीने हो सकती है रिलीज

तोरबाज संजय दत्त और नरगिस फाखरी की बेहद खास फ़िल्म है, जिसमें राहुल देव, प्रणेश चोपड़ा और हुमायूं शम्स खास जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित तोरबाज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स जल्द ही तोरबाज के रिलीज डेट की घोषणा कर सकती हैं. अफगानिस्तान में एक रेस्क्यू मिशन को अंजाम देने वाले आर्मी अफसर की भूमिका में संजय दत्त काफी जंच रहे हैं. तोरबाज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस फ़िल्म में संजय दत्त अलग रूप में दिखने वाले हैं.


226.jpg

August 24, 20204min00

वेब सीरीज ‘द गोन गेम’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में संजय कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने ना केवल इस सीरीज से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया, साथ ही अन्य चीजों को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए।

 

सवाल- इस वेब सीरीज ‘द गोन गेम’ को साइन करनी की वजह?

संजय कपूर- ‘मैं हमेशा अलग-अलग स्टोरीज की तलाश में रहता हूं और जब डायरेक्टर निखिल भट्ट ने मुझे यह स्टोरी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई। यह अपने आप में यूनिक बात है कि जिस कोरोना से सारी दुनिया लड़ रही है ये थ्रिलर वेब सीरीज उसी पर आधारित है। हम सभी ने अपने-अपने घरों में रहकर शूट किया है। मुझे मेरा रोल काफी चैलेंजिंग लगा। एक नया अनुभव था इसीलिए मैंने हामी भर दी।’

 

सवाल- इस लॉक डाउन से क्या सीखा और इस मुश्किल समय को कैसे बिताया?

संजय कपूर- ‘लॉकडाउन के पहले कुछ दिन तो परिवार के साथ समय व्यतीत किया। साथ बैठकर फिल्में देखीं, लेकिन उसके बाद यह समझ में आ गया कि कहीं ना कहीं हम सबको धैर्य रखना होगा क्योंकि यह एक मुश्किल घड़ी है। मैं अपने वर्कआउट रूटीन को जारी रखता था। हम लोग हमेशा वीडियो कॉल पर अपनी फैमिली के साथ बात करते थे।’

 

 

सवाल- शूट करते वक्त कौन-कौन सी तकनीकी समस्याएं आईं?

संजय कपूर- ‘जब मुझे यह स्क्रिप्ट बताई गई तो मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगी लेकिन मन में शंका तो थी कि कैसे शूट करेंगे? पर जब डायरेक्टर ने लंबी बात की, तब मुझे समझ में आया कि वो क्या विजन रखते हैं। घर पर रहकर शूटिंग करने का यह एक नया अनुभव था। आमतौर पर सेट पर सह कलाकार मौजूद होते हैं जो सीन करने में बहुत मददगार होते हैं लेकिन जब आप अपने घर में बैठे-बैठे शूटिंग कर रहे हैं तो आपको सभी के डायलॉग पता होने चाहिए उसी के बाद आप वैसा रिएक्शन दे पाते हैं। मुझे तो अपने बच्चे को रिश्वत देनी पड़ेगी वो अपने रूम से निकलकर मेरे कुछ सीन शूट कर दे।’

 

सवाल- आपने बॉलीवुड में अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए है, इस सिल्वर जुबली के मौके पर न्यूकमर्स को क्या टिप देना चाहेंगे?

संजय कपूर- ‘बस यही कहना चाहूंगा कि हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन बिना मेहनत किए आप अपना मुकाम नहीं बना सकते। जब हालात खराब हों तो धैर्य रखिए और निरंतर मेहनत करते जाइए। इसी से आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं और एक और बात जो मैं सबसे कहना चाहूंगा कि मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहा करते थे कि अगर एक रेस में 100 लोग हैं और तुम्हारे आगे 10 लोग हैं तो कभी इस बात का दुख या ईर्ष्या मत करो कि तुम्हारे आगे 10 लोग हैं। यह भी तो देखो कि तुम्हारे पीछे 90 लोग हैं जो तुम्हारी जगह पाना चाहते हैं। इस बात की तसल्ली रखो और बस मेहनत करो।’

 

सवाल- आपका खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें फिल्म ‘तेवर’ को प्रोड्यूस करे 5 साल हो गए हैं आगे कोई और फिल्म प्रोड्यूस ना करने की वजह?

संजय कपूर- ‘मैं किसी फिल्म को सिर्फ तभी प्रोड्यूस करना चाहूंगा जब मैं अपना पूरा समय उस फिल्म को दे पाऊं, सेट पर मौजूद होने से लेकर हर मीटिंग में अपना सहयोग दे पाऊं। सिर्फ प्रोड्यूस करने के लिए मैं फिल्म नहीं बनाना चाहता। ‘तेवर’ को प्रोड्यूस करने के बाद ही मैं फिल्मों में व्यस्त हो गया और फिर उसके बाद टीवी शो में बिजी था। जिस वजह से मैं प्रोडक्शन हाउस को समय नहीं दे पाया। हालांकि जब फिल्मों से थोड़ा समय मिलेगा तो कोई फिल्म जरूर बनाऊंगा।’



Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter