Latest Stories

64.png

June 8, 20181min00

Pollution का Solution है बायो डिग्रेडबल प्लास्टिक

प्लास्टिक आज हमारा रोजाना की जिन्दगी में इस तरह शामिल हो चूका है कि इसके बिना हमारा काम नही चल सकता है | सब्जियाँ उठाने से लेकर हाई टेक गैजेट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है | सोचीय अगर आपको एक दिन बिना प्लास्टिक के गुजारना पड़े तो ? हर काम को करने से पहले आपको सोचना पड़ेगा कि कही आप उसमे प्लास्टिक की मदद तो नही ले रहे हो ? यही वजह है कि पर्यावरण पर इसके पड़ने वाले दुष्प्रभावो को जानते हुए भी इसका इस्तेमाल पुरी तरह बंद कर पाना सम्भव नही है |

क्या है बायो प्लास्टिक

प्लास्टिक के पर्यावरण पर बढ़ते दुष्प्रभावो के चलते पुरी दुनिया में इसके विकल्पों की तलाश होने लगी है | उसी तलाश का परिणाम आज बायो प्लास्टिक के रूप में सामने आया है | बायो प्लास्टिक प्राकृतिक रूप से आसानी से नष्ट हो जाने वाले प्लास्टिक है जिन्हें पाली लैक्टिक एसिड पॉलीमर से तैयार किया जाता है ये बिल्कुल पॉलिथीन के ही जैसे होते है | इनका निर्माण सब्जियों में मौजूद वसा ,तेल  ,कॉर्न और मटर में मौजूद स्टार्च से भी किया जा सकता है इसके आलावा सूक्ष्म शैवालो और केलो के छिलके की मदद से भी इन्हें तैयार किया जा सकता है | इस कारण ये आसानी से नष्ट हो जाते है और इनसे निकलनेवाले कार्बन-डाई-ओक्साइड की मात्रा भी काफी कम होती है जिससे ये पर्यावरण के लिए नुकसानदेह नही है |

इसे तैयार करने का खर्च ज्यादा

दरअसल इस तरह तैयार होने वाली यह प्लास्टिक पेट्रोकेमिकल से तैयार होने वाली प्लास्टिक की तुलना में काफी महंगी होती है इसी कारण यह प्लास्टिक की तरह लोकप्रिय नही हो पायी है | बायो प्लास्टिक के आलावा भी कई ऐसी चीजे है जो प्लास्टिक का विकल्प बन रही है ज्यादातर दुकानों में फैंसी प्लास्टिक की जगह अब जुट, पेपर , कपड़े और बांस से बने बैग्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है |

प्लास्टिक भी हेल्थ ड्रिंक भी

गर्मियों में बाजार से थक कर आने के बाद हो चीज सबसे पहले याद आती है वह है ठंडा-ठंडा शर्बत | अगर जिस थैली में आप सामान लेकर आओ वही आपका टेस्टी शरबत बन जाए तो कैसा रहेगा ? इंडोनेशिया के रहने वाले केविन कुमाला ने एक ऐसा बायो डिग्रेडबेल प्लास्टिक तैयार किया है जिसे काम खत्म होने के बाद इधर-उधर फेंकने के बजाय पानी के घोल पर शर्बत की तरह पिया जा सकता है इसे बायो डिग्रेडबेल प्लास्टिक को उन्होंने कसाव के स्टार्च ,वेजिटेबल आयल और आर्गेनिक रेसिन की मदद से तैयार किया है यह ओरल टोक्सीसिटी टेस्ट को पास कर चूका है जिसमे इन्सान या जानवरों को नुकसान पहुचाने वाले कोई भी तत्व नही पाए गये हाउ यह बायो प्लास्टिक फेंकने के बाद महीने भर में अंदर खुद ही पुरी तरह नष्ट हो जाता है जबकि गर्म पानी में यह तुरंत ही घुल जाता है | दरअसल कसावा इंडोनेशिया में पायी जाने वाली बेहद सस्ती और आसानी से उपलब्ध होने वाली सब्जी है जो आलू की तरह जमीन के अंदर उपजती है |

प्लास्टिक के जुड़े अन्य रोचक तथ्य

  • दुनिया के सबसे पहले प्लास्टिक पार्केसाइन का अविशाक्र एलेक्सेंडर पार्क ने 1856 में किया था |
  • 16 लाख प्लास्टिक बग्स का इस्तेमाल हर सैकंड दुनियाभर में किया जाता है |
  • प्लास्टिक एक बार बनने के 700 साल बाद नष्ट होना शुरू होता है पुरी तरह नष्ट होने में 1000 साल लगता है |
  • 50 खरब प्लास्टिक बग्स का उत्पादन हर साल किया जाता है यह मात्रा इतनी ज्यादा है कि इससे पृथ्वी को सात बार ढंका जा सकता है |
  • प्रशांत महासागर में मौजूद प्लास्टिक कचरे की पट्टी का आकार टेक्सास शहर का दोगुना है |
  • पुरी दुनिया में केवल 1 से 3 प्रतिशत प्लास्टिक को ही रीसायकल किया जाता है |
  • 4 मिलियन टन की खपत के साथ भारत दुनिया के तीसरा सबसे बड़ा प्लास्टिक का उपभोक्ता है |
  • हर साल भारत से 2 मिलियन टन प्लास्टिक कचरे का उत्पादन होता है |

62.jpg

June 7, 20183min00

भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम

भारतीय कानून

आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के कानूनों के बारे में ऐसी जानकारी जो अजब-ग़ज़ब हो सकती है, मजेदार हो सकती है और आपका अधिकार भी हो सकती है.

1. इंडियन लॉ के The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की प्रमिशन लिये गुब्बारें और पतंग उड़ाना गैरकानूनी है.

2. Indian Sarais Act 1867 के अनुसार आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज करने के लिए पूछ सकते है, चाहें वह होटल 7 Star ही क्यों न हो.

3. केरल में तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगता है.

4. The Land Acquisition Act, 1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है. आपके ना चाहते हुए भी.

5. सूर्य छिपने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नही कर सकती. बहुत ही serious case में अगर गिफ्तार करना ही है तो मजिस्ट्रेट से लिखित में प्रमिशन लेनी होगी.

6. यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नही होगा। e.g: अगर आप पर दिन में एक बार हेलमेट ना पहनने का चालान हो गया है तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते है.

7. 2011 में Ministry of Women and Child Development ने ये कानून बनाया कि एक अकेला आदमी किसी लड़की को गोद नही ले सकता.

8. Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956 के अनुसार किसी विवाहित हिंदू जोड़े के पास यदि पहले से लड़का है तो वह लड़का गोद नही ले सकता यही बात लड़की पर भी लागू होती है.

9. Indian Panel Code के section 309 के अनुसार, आत्महत्या करना कानूनी है लेकिन बच जाने पर 1 साल तक की जेल हो सकती है.

10. आंध्रप्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छे दांत होने चाहिए.

11. यदि आप पार्क वगैरह या सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करते है तो 3 महीने की जेल हो सकती है.

12. यदि पति पत्नी के सेक्स संबंध अच्छे नही है तो इसे कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.

13. Prevention of Seditious Meetings Act, 1911 के तहत एक डाँस फ्लोर पर एक साथ 10 से ज्यादा लोग नही नाच सकते.

14. Indian Air Force में पाइलट भर्ती होने के लिए आपकी टाँगे 90cm लंबी होनी जरूरी है.

15. यदि रेप करने के बाद लड़के और लड़की की शादी हो जाती है तो लड़के पर से रेप केस हट जाता है.

16. Dentist Act, 1948 के Section 49 के Chapter V के अनुसार सड़क किनारे दाँत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है.

17. इंडियन लॉ के अनुसार भारत में कोठो पर सेक्स करना कानूनी है लेकिन इस काम के लिए दलाल बनना गैरकानूनी है.

18. Factories Act, 1948 के तहत महिलाओं का रात में फैक्ट्री में काम करना कानून के खिलाफ है.

19. IPC के Section 377 के अनुसार ओरल सेक्स यानि मुँह से सेक्स करना काननून अपराध है.

20. कानून धारा 377 के तहत किसी भी जानवर के साथ अप्राकृतिक सेक्स का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.


61-1280x720.jpg

June 7, 20181min00

 दिमाग (मस्तिष्क) के बारे में रोचक तथ्य

Mind in Hindi

 

दिमाग क्या है ? कभी-कभी मेरे दिल में ये ख़्याल आता हैं कि दिमाग भी कितने कमाल की चीज हैं यह हर समय हमारे हुक्म के लिए तैयार रहता हैं. कई बार हम थक कर कहते है कि आज मेरा Dimag काम नही कर रहा.. बल्कि मस्तिष्क कभी थकता ही नही हैं. आज हम ग़ज़बहिंदी पर बताएगे Brain In Hindi से जुड़े ऐसे तथ्य जिन्हें पढ़कर आपका सर चकरा जाएगा.

1. अगर 5 से 10 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए Damage हो सकता हैं.

2. दिमाग पूरे शरीर का केवल 2% होता हैं लेकिन यह पूरी बाॅडी का 20% खून और ऑक्सीजन अकेला इस्तेमाल कर लेता हैं.

3. हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं.

4. हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती हैं इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग हैं.

5. सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही पडेगा.

6. जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ सीखते है उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती हैं.

7. दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नही हैं बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता हैं.

8. दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं.

9. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो.

10. बचपन के कुछ साल हमें याद नही रहते क्योकिं उस समय तक “HIPPOCAMPUS” डेवलप नही होता, यह किसी चीज को याद रखने के लिए जरूरी हैं.

11. छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग़ उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता हैं.

12. 2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा Brain cells होती हैं.

13. अगर आपने पिछली रात शराब पीयी थी और अब आपको कुछ याद नही हैं तो इसका मतलब ये नही हैं कि आप ये सब भूल गए हो बल्कि ज्यादा शराब पीने के बाद आदमी को कुछ नया याद ही नही होता.

14. एक दिन में हमारे दिमाग़ में 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार Negative (उल्टे) होते हैं.

15. हमारे आधे जीन्स दिमाग़ की बनावट के बारे में बताते हैं और बाकी बचे आधे जीन्स पूरे शरीर के बारे में बताते हैं.

16. अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग़ में ट्यूमर होने का खतरा बड़ जाता हैं.

17. अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग़ सभी प्रणीयों से बड़ा हैं। हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होता हैं बल्कि मनुष्य का 2%.

18. एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं.

19. जब हमे कोई इगनोर या रिजेक्ट करता हैं तो हमारे दिमाग को बिल्कुल वैसा ही महसूस होता हैं जैसा चोट लगने पर.

20. Right brain/Left brain जैसा कुछ नही हैं ये सिर्फ एक मिथ हैं. पूरा दिमाग़ इकट्ठा काम करता हैं.

21. चाॅकलेट की खूशबू से दिमाग़ में ऐसी तरंगे उत्पन्न होती हैं जिनसे मनुष्य आराम (Relax) महसूस करता हैं.

22. जिस घर में ज्यादा लड़ाई होती हैं उस घर के बच्चों के दिमाग पर बिल्कुल वैसा ही असर पड़ता हैं जैसा युद्ध का सैनिकों पर.

23. टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग़ बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग़ जल्दी विकसित नहीं होता. बच्चों का दिमाग़ कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं.

24. हर बार जब हम कुछ नया सीखते है तो दिमाग में नई झुर्रियां विकसित होती हैं और यह झुर्रिया ही IQ का सही पैमाना हैं.

25. अगर आप खुद को मना ले कि हमने अच्छी नींद ली हैं तो हमारा मस्तिष्क भी इस बात को मान जाता हैं.

26. हमारे पलक झपकने का समय 1 सैकेंड के 16वें हिस्से से कम होता है पर दिमाग़ किसी भी वस्तु का चित्र सैकेंड के 16वें हिस्से तक बनाए रखता हैं.

27. हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग को चोट लगने की संभावना 80% होती हैं.

28. मनुष्य के दिमाग़ में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता.

29. एक ही बात को काफी देर तक tension लेकर सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को खो देता हैं.

30. नशे में आदमी के दिमाग की बनावट वैसी ही हो जाती हैं जैसी सेक्स करते समय.

31. दिमाग तेज करने के लिए सिर में मेहंदी लगाए और दही खाए. क्योकिं दही में अमीनो ऐसिड होता हैं जिससे टेंशन दूर होती हैं और दिमाग़ की क्षमता बढ़ती हैं.

32. अगर दिमाग़ से “Amygdala” नाम का हिस्सा निकाल दिया जाए तो इंसान का किसी भी चीज से हमेशा के लिए डर खत्म हो जाएगा.

33. Brain (दिमाग) और Mind (मन) दो अलग-अलग चीजे हैं वैज्ञानिक आज तक पता नही लगा पाए कि मन शरीर के किस हिस्से में हैं.

34. हमारे दिमाग़ में एक “मिडब्रेन डोपामाइन सिस्टम” (एमडीएस) होता है, जो घटने वाली घटनाओं के बारे में मस्तिष्क को संकेत भेजता हैं हो सकता की हम इसे ही अंतर्ज्ञान अथवा भविष्य के पूर्वानुमान कहते हैं. जिस व्यक्ति के दिमाग में यह सिस्टम जितना ज्यादा विकसित होता है वह उतनी ही सटीक भविष्यवाणी कर सकता हैं.

35. क्या हमारे दिमाग कि memory full हो सकती है ?

Ans. हमारे दिमाग की memory unlimited होती हैं यह कंप्यूटर की तरह कभी नही कहेगा कि memory full हो गई. वो अलग बात है कि पुरानी बिना काम की चीजें यह अपने आप भूल जाता है लेकिन किसी के याद दिलाने पर वो चीजें तुरंत याद आ जाएगी। अब खुलकर जो मर्जी याद करो..

Q. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय ?

Ans. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय हैं, जमकर पानी पाएँ। 1 गिलास पानी पीने से दिमाग 14% तेजी से काम करता हैं. जब तक प्यास शांत नही होती तब तक मनुष्य के दिमाग को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती हैं.

 



60-1.jpg

June 4, 20182min00

क्या आपको पता है कि ताजमहल केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि दुनिया का एक और देश है जहां ये इमारत मौजूद है. सुनकर चौंक गए न आप. तो चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.


59.jpg

June 4, 20184min00

लुक्स के अलावा ऐसी बहुत सी बाते हैं, जिससे लड़की को इंप्रेस किया जा सकता है, यक़ीन न हो तो खुद पढ़ लो…


57.jpg

June 4, 20187min00

Apart from fun, playing outdoor sports has health benefits as well.

Celebrities, actors, musicians, artists, and sportsmen; they all have one thing in common; their goal is to entertain the masses. But for actors, life is more uncertain than any other profession. Not to mention the stress that it comes with.

An actor is expected to travel continuously and give his/her 100% all the time. And that’s why they need to be physically active to remain fit and proactive. Based on a recent report generated by PUMA and Virat Kohli, 58% respondents stated lack of time as the main reason for no physical activity.

The report also suggests that most of the people last played outdoor sports during their school/college days. It goes on to mention that people who are health conscious are more inclined to outdoor sports as compared to those who are not. Also, that majority of fitness enthusiasts prefer outdoor sports even on working days.

It’s certain that one should not avoid sports, as it gives a break, along with a boost of serotonin. Detaching ourselves from our daily routine helps us perform better in other activities.
Be it acting or any other profession, it’s essential to take time out and indulge in physical activities to enhance our performance.
Here’s how playing sports helped these Bollywood celebrities like Taapsee Pannu, Ranbir Kapoor, etc.

 

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

Taapsee has often spoken about how well-versed she is with the game of squash and enjoys playing it. She also stated how it helps her to stay fit and keeps her stamina levels high. Taapsee said she dedicates at-least half an hour every-day to playing squash.

 

Randeep Hooda

Randeep Hooda

Randeep is one of the most underrated actors in Bollywood. You might not be aware, but he also happens to be a professional Polo player and takes this sport very seriously. He considers Polo as his first love and enjoys spending time with his horses. He considers this sport as an activity to relieve him of stress and focus on acting.

 

Lisa Haydon

Lisa Haydon

Apart from acting, Lisa Haydon is also dedicated to her passion for running. She was also associated with the leading sportswear brand PUMA in the past. She revealed how running gives her pleasure and a high.

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

You might have seen Ranbir flaunting his football skills at many charity games and domestic tournaments. The actor truly loves this sport and usually takes time off his busy schedule to play and relax. He also admits to having a fondness for the game from a very young age and revealed how playing football boosts his morale and confidence, allowing him to be a better actor than he is.

 

Disha Patani

Disha Patani

The secret to Disha Patani’s fitness is water sports. Her Instagram account is flooded with photos and videos of the same, but she usually does it to tackle stress and minimise the chances of lifestyle-related problems.

Many other Bollywood stars have also spoken about how fitness and sports play a huge part in their lives, especially improving their performance on stage.
So, if you haven’t made space for sports in your life, it’s high time you do and see how it affects your personal life, as well as professional life.


55-1280x853.jpg

June 4, 20181min00

पुरुष अपने शौक़ के साथ समझौता करना पसंद नहीं करते.

वक्त के साथ जीने के तरीके भी बदल रहे हैं. सिर्फ महिलाओं को समझना टेढ़ी खीर नहीं रहा. पुरुष भी आसानी से समझ आने वालों में से नहीं हैं. बहुत बार दोनों में लड़ाई की वजह एक दूसरे को बदलना माना जाता है. कुछ मामलों में मर्दों को औरतों की सलाह बिलकुल पसंद नहीं है. जानिए कौन सी हैं वो बाते.

ज्यादातर पुरुषों को अपनी आदत को लेकर किसी भी तरह का कमेंट सुनना पसंद नहीं आता. अधिकतर पुरुषों का जवाब होता है, ‘ऐसा ही हूं मैं’. अपनी गलत आदतों से होने वाले फायदे-नुकसान उन्हें सब मालूम होते हैं. ईगो के चलते वे अपनी आदतें नहीं बदलते. इनकी बुरी आदतें बदलने के लिए धैर्य और समझदारी से काम लें.


54.jpg

June 4, 20181min00

अपने डांस वीडियो से एक ही दिन में पॉपुलर हो चुके संजीव श्रीवास्तव को अब सिर्फ उनका परिवार और दोस्त ही नहीं, बल्कि पूरा देश जानता है. इसमें आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल हो गए हैं.

इसमें अर्जुन रामपाल, रवीना टंडन, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, दिव्या दत्ता और संध्या मेनन जैसे सेलेब्स तक शामिल हैं. अब इस लिस्ट में गोविंदा का भी नाम जुड़ गया है. गोविंदा ने भी संजीव श्रीवास्तव के इस डांस पर इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गोविंदा इस समय लंदन में हैं. उन्होंने कहा- “आखिर मैंने भी ये वीडियो देख ही लिया. जिस तरह संजीव ने मेरे स्टेप्स को कॉपी किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है और कमाल है. कई लोगों ने मेरे स्टेप्स कॉपी किए हैं, लेकिन संजीव ने इसे काफी खूबसूरती से किया है. उनके डांस को देखकर काफी मजा आता है. उन्होंने जिस तरह ये डांस किया, उससे साफ जाहिर होता है कि वह पूरे दिल से नाच रहे थे. इसी वजह से ये डांस इतना खूबसूरत बना है.”

बता दें कि भोपाल के रहने वाले 46 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा की फिल्म के गाने- ‘आप के आ जाने पर’ एक शादी में डांस किया था. उन्होंने जिस अंदाज में ये डांस किया है, उसे देखकर अब सभी उनके जैसा डांस करके अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.


22.jpg

May 23, 20181min00

कहते हैं पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब. ये कहावत हर माता-पिता अपने बच्चे को कहता है. क्योंकि पढ़ाई से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है और मुकाम हासिल करता है. लेकिन मुंबई के एक लड़के ने इस कहावत को ही उलटा कर दिया. मुंबई के रहने वाले त्रिशनित अरोड़ा को पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लगता था. जिससे उनका पूरा परिवार परेशान रहता था. लेकिन उनकी रुची ही उनकी सफलता बनी और आज वो महज 23 साल की उम्र में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट बन चुके हैं. ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज पर उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी शेयर हुई थी. जिसमें बताया गया है कि कैसे वो स्कूल की पढ़ाई छोड़कर भी अपना मुकाम हासिल किया. 

बचपन में खेला करते थे वीडियो गेम

त्रिशनित अरोड़ा ने बताया है कि बचपन से ही उन्हें कम्प्यूटर में रुची थी. वो हर समय वीडियो गेम खेला करते थे. देर तक कम्प्यूटर में बैठने पर उनके पिता को काफी टेंशन होती थी. वो रोज कम्प्यूटर का पासवर्ड चैंज किया करते थे. लेकिन त्रिशनित रोज पासवर्ड को क्रेक कर दिया करता था. लेकिन इस चीज को देखकर उनके पिता भी प्रभावित हो गए और नया कम्प्यूटर लाकर दे दिया. एक वक्त ऐसा आया जिससे उनकी जिंदगी बदल गई.

छोड़ा स्कूल और करने लगे प्रोजेक्ट्स पर काम

एक दिन त्रिशनित की स्कूल प्रिंसिपल ने उनके माता-पिता को स्कूल बुलाकर कहा कि उनका बच्चा 8वीं में फेल हो गया है. जिसके बाद उनके माता-पिता ने पूछा आखिर वो करना क्या चाहते हैं. जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वो कम्प्यूटर में ही अपना करियर बनाएंगे. जिसके बाद पिता के कहने पर उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और कम्प्यूटर की बारीकियां सीखने लगे. 19 साल की उम्र में वो कम्प्यूटर फिक्सिंग और सॉफ्टवेयर क्लीनिंग करना सीख गए थे. जिसके बाद वो छोटे प्रोजेक्ट्स पर काम करने लगे. उनको पहला चेक 60 हजार रुपये का मिला था. जिसके बाद उन्होंने पैसे बचाकर खुद की कंपनी में खर्च करने का सोचा. आज जिसका नाम टीएसी सेक्यूरिटी सॉल्यूशन है. जो एक साइबर सिक्युरिटी कंपनी है. 8वीं फेल होने के बाद उन्होंने स्कूल से दूरी बना ली लेकिन उन्होंने 12वीं डिस्टेंस एज्यूकेशन से की और बीसीए कंप्लीट किया. लेकिन उससे पहले ही वो मुकाम हासिल कर चुके थे.

रिलायंस भी है इनका क्लाइंट

जब त्रिशनित अरोड़ा 21 साल के थे तो उन्होंने अपनी कंपनी स्टार्ट की. त्रिशनित अब रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, एवन साइकिल जैसी कंपनियों को साइबर से जुड़ी सर्विसेज दे रहे हैं. वो हैकिंग पर किताबें भी लिख चुके हैं. ‘हैकिंग टॉक विद त्रिशनित अरोड़ा’ ‘दि हैकिंग एरा’ और ‘हैकिंग विद स्मार्ट फोन्स’ जैसी किताबें उन्हींने लिखी हैं. 

भारत में 4 और दुबई में एक ऑफिस

उनकी मानें तो भारत में उनकी कंपनी के चार ऑफिस हैं और दुबई में भी एक ऑफिस है. करीब 40% क्लाइंट्स इन्हीं ऑफिसेस से डील करते हैं. दुनियाभर में 50 फॉर्च्यून और 500 कंपनियां क्लाइंट हैं. त्रिशनित का सपना है कि वो बिलियन डॉलर सेक्यूरिटी कंपनी खड़ी करें. फोर्ब्स की मानें तो भारत के अलावा, टीएसी दुबई से भी काम करता है, शुरुआती दावों के अनुसाल डोमेस्टिक मार्केट और मिडिल ईस्ट से 1 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है.


21.jpg

May 23, 20181min00

जहां चहा वहां राह. जी हां, अगर सच्‍ची लगन हो तो आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है 27 साल के  एक लड़के के साथ साथ ज‍िसे IIM- नागपुर के कैंपस प्‍लेसमेंट में सबसे ज्‍यादा 19 लाख का पैकेज म‍िला है. खास बात यह है कि उसके पिता पेशे से दर्जी हैं और बहुत मुश्किल से घर का खर्च निकाल पाते हैं.

केरल के रहने वाले जस्टिन फर्नांडिज के घर की सालाना आमदनी मात्र 50 हजार रुपये थी. ऐसे में बमुश्किल ही घर का खर्च चल पाता था. लेकिन जस्टिन की आंटी जानती थीं कि श‍िक्षा कितनी जरूरी है. ऐसे में उन्‍होंने 12वीं तक जस्टिन की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया.

कठिन दौर को याद करते हुए जस्टिन ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मेरे दादाजी दर्जी थे. जाहिर है मेरे पिता को भी यही काम करना पड़ा. लेकिन रेडिमेड गार्मेंट के दौर में हमारे जैसे कई घर बर्बाद हो गए. कंट्रोल रेट पर म‍िलने वाले राशन से ही हम गुजारा करते थे.’

केरल के कोल्‍लम के रहने वाले जस्टिन ने स्‍कॉलरशिप के सहारे सरकारी कॉलेज से बीटेक किया. इसके बाद उन्‍होंने दो सालों तक सॉफ्टवेयर कंप‍नी में काम किया और साथ-साथ वो एमबीए की भी तैयारी करते रहे.

अपने दूसरे अटेंप्‍ट में उन्‍होंने IIM-नागपुर का एंट्रेंस एग्‍जाम क्लियर किया और फिर एमबीए में एडम‍िशन ले ल‍िया.

कोर्स पूरा होने के बाद जब प्‍लेसमेंट हुआ तो बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड वाले जस्टिन अपने बैच में अव्‍वल रहे. उन्‍हें हैदराबाद की वैल्‍यू लैब्‍स कंपनी ने बतौर एसोसिएट डायरेक्‍टर ज्‍वॉन करने का ऑफर दिया. साथ ही 19 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर भी म‍िला.

आपको बता दें कि IIM-नागपुर में जस्टिन के अलावा किसी दूसरे स्‍टूडेंट को इतनी बड़ी पोस्‍ट और सैलरी ऑफर नहीं हुई है. 



Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter