0
हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. सपना की नई तस्वीरों में उनका लुक पहले से पूरी तरह बदल चुका है. लेकिन ये लुक आखिर क्यों बदला है, अब इसकी वजह भी सामने आ रही है. दरअसल, सपना चौधरी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें लिखा है – दोस्ती के साइड इफेक्ट.
सपना चौधरी जो बॉलीवुड फिल्म करने जा रही हैं उसमें उनके साथ विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और ‘कसौटी जिंदगी की’ की फेम एक्ट्रेस अंजू जाधव भी नजर आएंगी.
सपना चौधरी की फिल्म को जोयाल डेनियल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर हादी अली हैं.
वैसे भी सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे की वेडिंग’ में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं. लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी थीं, लेकिन सपना के गाने जरूर रंग जमाने में कामयाब रहे थे.
वैसे सपना के फैंस के लिए उनकी बॉलीवुड एंट्री बड़ा सरप्राइज है. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है
पिछले दिनों सपना चौधरी का एक लुक वायरल हुआ था.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy