कोविड-19 महामारी के बाद बॉलीवुड बनाने जा रहा ये 10 जबरदस्त फिल्में

0


लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड का काम लंबे समय तक बंद रहा है. फिर धीरे-धीरे (ऑनलाइन) फिल्में रिलीज़ होनी शुरू हुईं. फिल्में-टीवी शोज़-वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू हुई. और जुलाई से लेकर अगस्त के बीच तकरीबन 10 नई फिल्में अनाउंस की जा चुकी हैं, जिन पर अगले कुछ दिनों में काम शुरू होने वाला है. इस लिस्ट में पहाड़नुमा बजट पर बनने वाली मेगा-स्टार्स से लेकर छोटे और मीडियम बजट, हर तरह की फिल्में शामिल हैं. ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.

 

1) प्रभास 21

स्टारकास्ट- प्रभास, दीपिका पादुकोण
डायरेक्टर- नाग अश्विन (महानती)
कब शुरू होगी- दिसंबर 2020

खास बात- इस फिल्म से दीपिका का तेलुगू फिल्म डेब्यू होना है. हालांकि ये फिल्म देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी. अभी फिल्म का नाम तय नहीं है, इसलिए इसे ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की 21वीं फिल्म के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है.

 

2) अनाम फिल्म

स्टारकास्ट– आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर
डायरेक्टर– अभिषेक कपूर (काय पो छे)
कब शुरू होगी– अक्टूबर 2020

खास बात– आयुष्मान की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक ऐसे विषय पर बेस्ड होगी, जिसके बारे में लोग बात करने से बचते हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो ये इशू है ट्रांसजेंडर्स का.

 

 

3) रक्षाबंधन

स्टारकास्ट– अक्षय कुमार
डायरेक्टर– आनंद एल. राय (ज़ीरो)
कब शुरू होगी– 2021

खास बात– अक्षय अभी आनंद की ही दूसरी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में काम कर रहे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ अनाउंस की. ये फिल्म अपनी टैगलाइन को लेकर काफी चर्चा में थी.

 

 

4) इति

स्टारकास्ट– विवेक ओबेरॉय, राजीव सेन
डायरेक्टर– विशाल मिश्रा (कॉफी विद डी)
कब शुरू होगी– अक्टूबर 2020

खास बात– ये बतौर प्रोड्यूसर विवेक की पहली फिल्म होगी. फिल्म में विवेक के साथ काम कर रहे एक्टर राजीव, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. इसी फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे.

 

 

5) फोन भूत

स्टारकास्ट– कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर
डायरेक्टर– गुरमीत सिंह (मिर्ज़ापुर- वेब सीरीज़)
कब शुरू होगी– 2020 के आखिर तक.

खास बात– ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी.

 

6) जोगिरा सारा रा रा

स्टारकास्ट– नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा
डायरेक्टर– कुशन नंदी
कब शुरू होगी– फरवरी 2021

खास बात– ‘फ्रीकी अली’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के बाद नवाज़ की एक और रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म. इसे मुंबई, बनारस और लखनऊ में शूट किया जाएगा.

 

 

7) रॉकेट गैंग

स्टारकास्ट– आदित्य सील, निकिता दत्ता
डायरेक्टर– बॉस्को मार्टिस
कब शुरू होगी– अक्टूबर 2020

खास बात– कोविड- 19 के दौर में लोगों की कमी की वजह से इस फिल्म को रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी फॉरमैट में शूट किया जाएगा. ‘द जंगल बुक’ और ‘द लायन किंग’ की तरह.

स्टारकास्ट– अभी तय नहीं.
डायरेक्टर– अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता, सुभाष कपूर
कब शुरू होगी– अभी तय नहीं

खास बात– ये एक एंथोलॉजी यानी अलग-अलग कहानियों का मिलाकर बनी एक फिल्म होगी. कोरोना वायरस के दौर में घटने वाली इन कहानियों को अलग-अलग फिल्ममेकर डायरेक्ट करेंगे.

 

 

9) धुंध

स्टारकास्ट– अभी तय नहीं.
डायरेक्टर– अभी तय नहीं.
कब शुरू होगी– अक्टूबर 2020

खास बात– बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले आफताब शिवदसानी इस फिल्म से प्रोड्यूसर बनने जा रहे. उन्होंने माउंट ज़ेन मीडिया नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है.

 

 

10) हिट (हिंदी रीमेक)

स्टारकास्ट– राजकुमार राव
डायरेक्टर– डॉ. शैलेश कोलानू
कब शुरू होगी– 2021

खास बात– ‘हिट’ नाम की तेलूगू क्राइम थ्रिलर देखने के बाद राजकुमार राव ने फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की थी. फिल्म के हिंदी रीमेक को भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर ही बनाएंगे.

 




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter


You cannot copy content of this page