प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोका सेरेमनी दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के सामने संपन्ना हुई. इस मौके पर निक जोनस की मां डेनिस और पिता पॉल केविन जोनस भी रोका समारोह की पूजा में शामिल हुए. तस्वीर में निक और प्रियंका को रस्में अदा करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ निक के माता-पिता भी बैठे हुए हैं. निक के माता-पिता को भी भारतीय रीति रिवाजों के रंग में रंगे हुए देखा जा सकता है. निक की मां इस मौके पर पिस्ता शेट के एंब्रायडेड सूट पहने नजर आ रही हैं और उनके पिता सफेद कुर्ता पायजामा में. शायद प्रियंका के विदेशी सास-सुसर को पहली बार इस तरह की ड्रेस पहनने का मौका मिला है.

अपनी रोका सेरेमनी पर प्रियंका पीले रंग के सूट प्लाजो ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा निक भी ऑफ वाइट कुर्ता पायजामा पहने इंडियन वियर लुक में कमाल के दिख रहे हैं. रोका सेरेमनी की जारी इस तस्वीर में दोनों को रोका सेरेमनी की रस्में अदा करते देखा जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका-निक की ये रस्में उनके मुंबई में जुहू स्थित उनके इस घर पर ही हुई हैं.

इस मौके पर प्रियंका के कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे हैं.

प्रियंका के रोका सेरेमनी में बहन परिणीति चोपड़ा भी पीलें रंग के आउटफिट में पहुंची हैं. परिणीति के ट्रेडिशनल लुक को देखकर इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका के रोका सेरेमनी की ड्रेस कलर थीम- येलो एंड वाइट है.
रोका सेरेमनी के समारोह के बाद शनिवार शाम सगाई पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इस पार्टी में निक और प्रियंका की तस्वीरों का इंतजार रहेगा.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy


