ये एक आदमी की जायदाद है. और वो अपनी पूरी जायदाद दान करने जा रहा है. 63 बरस के चाऊ युन फैट. हॉन्ग कॉन्ग के बहुत बड़े फिल्म स्टार हैं. पिछले 40 साल से इस पेशे में हैं. खूब सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं इन्होंने. इनकी फिल्म ‘क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रेगन’ 2001 ऑस्कर में 10 कैटगरी में नॉमिनेट हुई थी. इसने चार ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे. इतना पैसा, इतना नाम और इतना टैलंट होने पर भी चाऊ एकदम सिंपल जिंदगी जीने के लिए मशहूर हैं. इनका एक महीने का कुल खर्च करीब सात हजार रुपया है. अक्सर पब्लिक बस, ट्रेन से सफर करते हैं. डिस्काउंट वाली दुकान देखकर शॉपिंग करते हैं. सेल में चीजें खरीदते हैं. नोकिया का जो शुरुआती फोन आता था न, वही इस्तेमाल करते थे चाऊ. करीब 17 साल तक इस्तेमाल होने के बाद फोन ने काम करना बंद कर दिया. तब जाकर इस इंसान ने एक स्मार्टफोन खरीदा. चीन की मीडिया का कहना है कि चाऊ अपनी पूरी जायदाद दान करने की सोच रहे हैं.
क्या कहा चाऊ ने कि ये दान वाली बात आई
4 अक्टूबर को चाऊ की एक फिल्म रिलीज हुई है- प्रॉजेक्ट ग्युटेनबर्ग. उसी के प्रमोशन के दौरान चाऊ ने बताया कि वो अपना सब कुछ दान करने की सोच रहे हैं. उनका मानना है-
ये पैसा मेरा थोड़े न है. मैं तो बस कुछ वक्त के लिए इसका मालिक हूं. मैं खुश रहना चाहता हूं. आम लोगों की तरह जीना चाहता हूं. दौलत कमाना और बहुत सारा पैसा हासिल करना सबसे मुश्किल काम नहीं है. सबसे अहम है दिमाग की शांति. अपनी पूरी जिंदगी सादगी और बेपरवाही से जीना सबसे मुश्किल काम है.
Chinese movie legend Chow Yun-fat says he plans to give his entire net worth, a whopping $5.6 billion HKD (that’s $714 million USD) to charity: “My dream is to be a happy and normal person" https://t.co/L2XSIxnA4J pic.twitter.com/AwjDzAY68S
— IndieWire (@IndieWire) October 13, 2018
हमारे यहां कहते हैं न कि लक्ष्मी चंचल होती है. आज इसके हाथ में, कल उसके हाथ में. चाऊ ने जो कहा, उसका यही मतलब था. चाऊ अकेले नहीं हैं. उनकी पत्नी जैसमिन तान भी उनके ही जैसी हैं. दोनों खूब दान करते हैं. लोगों की मदद के लिए संस्था भी है इनकी. बच्चा कोई नहीं है इनका.
साहिर लुधियानवी लिख गए- ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है? कितनी कूल बात है. चार शब्द लिखकर कवि ने दुनिया को ठेंगा दिखा दिया. हिंदी पढ़ने-समझने वाला जब भी ये लाइन पढ़ेगा, ट्रांस में चला जाएगा. चाऊ की खबर पढ़कर भी ऐसा ही ट्रांस महसूस हो रहा है. इतना निर्मोही! इतना संतोषी!
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy



