आइए जानते हैं भारत के 10 खूबसूरत झरनों के बारे में…

0


हमारा देश प्राकृतिक खूबसूरती का भंडार है, समुद्र, पहाड़, नदियां, झरना, रेगिस्तान यहां सब कुछ है.  अगर आप भारत ठीक से घूम लें तो शायद विदेश जाने का मन ही ना करें. आइए जानते हैं भारत के 10 खूबसूरत झरनों के बारे में…

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

1. दूध सागर, गोवा-
दूधसागर भारत का एकमात्र झरना है, जो दो राज्यों की सीमा पर स्थित है. गोवा-कर्नाटक बॉर्डर से मंडोवी नदी गुजरती है, जिस पर दूधसागर झरना स्थित है. पणजी से इसकी दूरी लगभग 60 किमी है. यहां मानसून के दौरान पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है. दूधसागर झरने को ‘मिल्क ऑफ सी’ भी कहा जाता है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

2. अथिराप्पिल्ली वाॅटरफाल, केरल-
‘भगवान की धरती’ कहा जाने वाला केरल अपने मॉनसून, समुद्री किनारा, प्रकृति और वाटरफॉल्स के लिए भी मशहूर है. यहां कई खूबसूरत और शानदार वाॅटरफाल हैं, जो किसी का भी मन मोह सकते हैं. उनमें से अथिराप्पिल्ली सबसे खूबसूरत वाटरफॉल है. यहां पर 80 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

3. चित्रकूट वाॅटरफाल, छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकूट वाटरफॉल देश का सबसे बड़ा और मनमोह लेने वाले जल प्रताप में से एक है. यह वाॅटरफाल छत्तीसगढ़ में नियाग्रा नदी इंद्रावती में जगदलपुर के पास गिरता है. यह खूबसूरत वाॅटरफाल 29 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसकी चौड़ाई मौसम के अनुरूप बदलती रहती है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

4. कोर्तल्लम वाॅटरफाल, तमिलनाडु-
कोर्तल्लम को दक्षिण भारत का स्पा भी कहा जाता है. यह तमिलनाडु के तिरुलेनवेली जिले में शहर के पश्चिमोत्तर घाट पर स्थित है. यह जगह भी अपने कई वॉटरफाल्स की वजह से प्रसिद्ध है.

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

5. धौंधर वाॅटरफाल, मध्यप्रदेश-
यह वॉटरफाल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित है. संगमरमर की चट्टानों से होते हुए गिरने वाला यह जल प्रताप पवित्र नदी नर्मदा से बना है. यह विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की चट्टानों में सबसे लोकप्रिय भारतीय पर्यटन स्थल में से एक है.

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें
6. जोग वाॅटरफाल, कर्नाटक-
जोग प्रताप महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा पर शरावती नदी पर स्थित है. इसका जल 250 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो बहुत ही सुंदर लगता है. इसका एक अन्य नाम जेरसप्पा भी है. इस वाॅटरफाल (जल प्रपात) की ऊंचाई 830 फीट है जो भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वाॅटरफाल है. इस फाल को यूनेस्को की ओर से दुनिया के सबसे अच्छे पर्यावरणीय स्थलों में से एक घोषित किया गया है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

7. खंडधार वाॅटरफाल, उड़ीसा-
उड़ीसा राज्य का सबसे बड़ा झरना सुंदरगढ़ जिले में हरे भरे जंगल के बीच स्थित है. घोड़े की पूंछ के आकार के इस वाॅटरफाल की कुल ऊंचाई 801 फीट है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

8. नोहकालीकाई वाॅटरफाल-
चेरापूंजी के समीप नोहाकालीकाई वाॅटरफाल भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात है. इस जल प्रताप के पास स्थित खड़ी चट्टान से छलांग लगाने वाली स्थानीय लड़की लिकाई के नाम पर इस जल प्रताप का नाम नोहकालीकाई पड़ा.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

9. तालकोना वाॅटरफाल, आंध्र प्रदेश-
यह वाॅटरफाल आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में श्रीवेंकटेश्वर नेशनल पार्क में स्थित है. यह वाटरफॉल तिरुमाला पर्वतश्रेणियों के शुरुआत में है. इसकी ऊंचाई 270 फीट है. तालकोना का पानी चंदन की लड़की और जड़ी-बूटियों से घिरे होने की वजह से चिकित्सा में काम आता है.

 

ये हैं देश के 10 सबसे खूबसूरत झरने, एक बार जरूर देखें

10. थोसेघर वाॅटरफाल, महाराष्ट्र-
यह वाॅटरफाल महाराष्ट्र में स्थित है. यह सतारा शहर के कोंकन क्षेत्र की शुरुआत में ही पड़ता है. इसकी ऊंचाई 1150 फीट है. यह इस सुंदर घाटी में एक आकर्षण का केंद्र है. यह सुंदर घाटी को कस पठार और कस झील के नाम से भी जाना जाता है.

 

दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter