आजकल बॉलीवुड वाले बायोपिक बहुत बना रहे हैं. बायोपिक माने किसी नामी व्यक्ति की लाइफ पर फिल्म. उस व्यक्ति की लाइफ को दो से ढाई घंटे के अंदर थोड़े नाटकीय तरीके से परोसा जा रहा है. इतनी बायोपिक्स बन रही हैं कि कई बार फिल्म-मेकर्स के बीच ‘मैं पहले-मैं पहले’ वाली होड़ जैसा कुछ दिखाई देता है. पहले स्पोर्ट्स पर्सन, ऐतिहासिक व्यक्तिव वगैरह पर बायोपिक बना करती थी. फिर नेताओं का नंबर आया. नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे के बाद अब इस लिस्ट में एक और नेता का नाम जुड़ गया है. वो हैं मुलायम सिंह यादव. उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, मैनपुरी से लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी को बनाने वाले. यूपी की राजनीति मुलायम के बिना अधूरी है.
मुलायम की लाइफ पर जो फिल्म बनी है उसका नाम है ‘मैं मुलायम सिंह यादव’. ट्रेलर आ गया है.
क्या है ट्रेलर में?
ट्रेलर में दिखाया है कि एक लड़का है, जो पहलवानी करता है. अच्छी पहलवानी. बड़े-बड़े नेताओं की नज़र उस पर टिकी होती है. उसे पॉलिटिक्स में लाने की प्लानिंग होती है. वो राजनीति में आ भी जाता है. इसी दौरान केंद्र में उस वक्त इंदिरा गांधी की सरकार होती है, जिनके खिलाफ लोग आवाज़ उठाना शुरू कर देते हैं. फिर देश में इमरजेंसी लग जाती है.
पहलवान लड़का, जिसका नाम मुलायम रहता है, उसे पकड़कर जेल भेज दिया जाता है. जेल में उसे काफी प्रताड़ना सहन करनी पड़ती है. बाहर आने के बाद वो राजनीति में और भी बड़े झंडे गाड़ने लग जाता है. यूपी की राजनीति में कद ऊंचा होने लगता है. उसके खिलाफ साजिश होती है, मारने की प्लानिंग होती है, गोलियां भी चलती हैं, लेकिन वो किसी तरह इन सबसे लड़कर आगे बढ़ता है.
कौन-कौन है? किसने बनाई?
एक्टर अमित सेठी मुलायम बने हैं. उनके अलावा मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्निक, सयाजी शिंदे भी अहम रोल में हैं. फिल्म को सुवेंदु राज घोष ने डायरेक्ट किया है. मीना सेठी मंडल ने प्रोड्यूस किया है. प्रोडक्शन हाउस एम.एस. फिल्म्स एंड प्रोडक्शन्स है.
फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. कहां रिलीज़ होगी, अभी जानकारी नहीं दी गई है. ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ नाम के यूट्यूब अकाउंट ने ट्रेलर पोस्ट किया है. लिखा है-
ये उस किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है, जो राज्य का सुप्रीम लीडर बना.
ट्रेलर कैसा है, उस पर हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. आप खुद ही देखें और फैसला करें. ये रहा ट्रेलर-
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy


