वाह! CBSE ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत देने वाला फैसला कर डाला

0


कोरोना वायरस के चलते देश भर के स्कूल बंद हैं. बोर्ड एग्जाम भी बीच में रोक दिए गए थे. अब लंबे समय से स्कूलों के बंद होने और पढ़ाई में हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2020-2021 का सिलेबस तीस प्रतिशत कम कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

देखें यह ट्वीट-

 


HRD मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,

देश और दुनिया में पनपे हालात के मद्देनजर CBSE को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी. सीखने  के महत्व को ध्यान में रखकर, मुख्य कॉन्सेप्ट्स को बरकरार रखते हुए अब सिलेबस को 30 फीसदी तक कम करने का निर्णय लिया गया है.

HRD मंत्री ने सेलेबस के लिए मांगे गए सुझावों पर प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया.

सेलबेस में लिए जाने वाले इस निर्णय की सहायता के लिए, कुछ हफ़्ते पहले मैंने शिक्षाविदों से #SyllabusForStudents2020 पर सुझाव आमंत्रित किए. हमें 1.5K से अधिक सुझाव मिले. इस  प्रतिक्रिया के लिए, आप सभी को धन्यवाद

सीबीएसई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.

 


इससे पहले CISE  (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) ने भी ICSEऔर ISC के अगले साल के बोर्ड एग्जाम के सिलेबस में कटौती की है. CISE के द्वारा सभी विषयों में 25 फीसदी सिलेबस कम किया गया है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter