तमाम तरह के विवादों में रहने वाले राफेल जेट ने बुधवार को बेंगलुरु में आयोजित Aero India 2019 में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. राफेल के अलावा सुखोई SU30 , F16 फाइटिंग फाल्कन, F/A-18 सुपर हॉर्नेट और अन्य एयरक्राफ्ट ने भी इस दौरान उड़ान भरी. (फोटो- IANS)

वहीं ऐरो इंडिया शो में भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट विमानों ने सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी के सम्मान में भी उड़ान भरी. इसके लिए आकाश में ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन बनाया गया. (फोटो- IANS)

साहिल गांधी की एक दिन पहले एयर शो के लिए अभ्यास के दौरान दो विमानों की आपस में टक्कर के बाद मौत हो गई थी. तेजस, जगुआर और एसयू-30 ने साहिल गांधी के सम्मान में खाली स्थान के साथ उड़ान भरी. (फोटो- ANI)
Aero India 2019 में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी शिरकत किया. (फोटो- IANS)
सीतारमण ने एयरो इंडिया 2019 के उद्घाटन के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ की मजबूत वकालत की और रक्षा निर्माण में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने समेत सरकार के उठाए कई कदमों का जिक्र किया. (फोटो- ANI)

एशिया के प्रमुख एयर शो का 12वां संस्करण यहां येलाहांका में आयोजित किया गया है. एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि इस दौरान कुल 61 विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा और 403 प्रदर्शक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. (फोटो- ANI)

इस द्विवार्षिक समारोह में भारतीय वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है. यह समारोह विमानन कंपनियों, रक्षा क्षेत्र और सरकार को नए समझौते करने के लिए मंच भी मुहैया कराता है. (फोटो- IANS)
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy