मीना कुमारी. अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक. मीना कुमारी ने बॉलीवुड को कुछ ऐतिहासिक फिल्में दी हैं. इनकी कुछ फिल्मों का नाम बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में लिया जाने लगा. जैसे ‘पाकीज़ा’. फिल्मी सफर शानदार रहा. उनके फिल्म की जर्नी को अब पर्दे पर उतारा जाएगा. खबरों की मानें, तो मीना कुमारी की ज़िंदगी पर जल्द ही वेब सीरीज बनने जा रही है.
खबरों के अनुसार, अश्विनी भटनागर की आइकॉनिक स्टार ‘महज़बीं ऐज मीना कुमारी’ पर वेब सीरीज़ बनने जा रही है. इस शो को प्रभलीन कौर प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि इस वेब सीरीज़ के दूसरे कास्ट को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस सीरीज़ के बाद मीना कुमारी की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं.
प्रभलीन कौर ने कहा-
‘ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मेरे लिए मीना कुमारी से खूबसूरत और बड़ा ज़िंदगी में कुछ नहीं है. पूरी रिसर्च के बाद ही इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा. इसके बाद ही फिल्म पर काम शुरू होगा. जिन्हें सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहा जाता है, उनकी ज़िदगी को पर्दे पर दिखाने की हमें कोई जल्दी नहीं है.’
वहीं बायोग्राफी के राइटर अश्विनी भटनागर ने भी वेब सीरीज़ की अनाउंसमेंट सुनकर खुशी जताई है. उन्होंने कहा-
“प्रभलीन के साथ काम करके मैं बहुत खुश हूं, जो हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं.”
मीना कुमारी की इस वेब सीरीज़ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
मीना कुमारी ने बॉलीवुड को ‘साहिब, बीवी और गुलाम’, ‘पाकीज़ा’, ‘मेरे अपने’, ‘बैजू बावरा’, ‘दिल अपना और प्रीत पराई’, ‘दिल एक मंदिर’ और ‘काजल’ जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं. मीना कुमारी की इस वेब सीरीज़ में उनकी ज़िंदगी से जुड़ी बहुत-सी अनकही बातें भी पता चलेंगी.
मीना कुमारी 39 साल की उम्र में साल 1972 में इस दुनिया को अलविदा कह गईं. इस वेब सीरीज़ में उनकी फिल्मों के अलावा उनकी ज़िंदगी की ट्रेजेडी और कंट्रोवर्सी को भी लोगों के सामने दिखाया जाएगा.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy