केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि अकेले कार चला रहे लोगों के मास्क पहनने को लेकर उसने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ग्रुप में साइकिलिंग और जॉगिंग करते समय मास्क पहनना महत्वपूर्ण है. लेकिन अगर कोई अकेले साइकिल चला रहा है, तो उसके लिए मास्क पहनने को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है.
भारत में कोरोना की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा-
इस समय भारत में कोरोना के एक्टिव 62 प्रतिशत मामले पांच राज्यों तक ही सीमित हैं. ये हैं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र. सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक (25 प्रतिशत) है. मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. भारत में कोरोना से हुई कुल मौतों में से 37 प्रतिशत इसी राज्य में हुई हैं.
जीवन महत्वपूर्ण, आजीविका भी महत्वपूर्ण
हर रोज कोरोना के 70 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को खोलने के सरकार के फैसले पर सवाल पूछे गए. जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें खोलने के लिए एक कैटेगराइज तरीका अपनाया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं को मजबूत किया गया है. कोविड-19 मरीजों के लिए क्लिनिकल प्रोटोकॉल को लेकर क्लियर गाइडलाइंस जारी की गई हैं. पर्याप्त संख्या में आईसीयू और आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. टेस्टिंग को बढ़ाया गया है. ये सब सुनिश्चित करने के बाद ही सरकार ने अर्थव्यवस्था को खोलने की क्रमिक शुरुआत की है. सरकार का मानना है कि जहां जीवन महत्वपूर्ण है, वहीं आजीविका भी महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अब तक 4.50 करोड़ परीक्षण किए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में रोजाना कोविड -19 परीक्षण में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 11.7 लाख टेस्ट किए गए हैं.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy