कभी-कभी कुछ तस्वीरें इस तरह से ली जाती हैं कि वो कई तरह की चीजों से मिलती-जुलती दिखती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर आई हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बृहस्पति ग्रह की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देख कर लगता है कि यह डोसा है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सबसे पहले ट्विटर पर लर्नसमथिंग नाम के पेज ने शेयर किया था. जो काफी वायरल हो रहा है.
This is what Jupiter looks like from the bottom. pic.twitter.com/Dx9UoU7dmm
— Learn Something (@Iearnsomethlng) June 27, 2020


ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने फोटो तो देख ली लेकिन शायद नीचे कैप्शन पढ़ना भूल गए. इसलिए उन्होंने इसे रीशेयर करते हुए इसे दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा बता डाला.

यह ट्वीट 27 जून को शेयर किया गया था. अब तक इस ट्वीट पर 628 कमेंट्स किए गए हैं. यह ट्वीट 6 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट किया गया है. जबकि, 34.5 हजार से ज्यादा इसे लाइक्स मिले हैं.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy