चीन में कोरोना वायरस का असर कुछ कम हुआ है. लेकिन अब साउथ कोरिया में कोरोना इंफेक्शन के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दो दिन में साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आ चुके हैं. 20 फरवरी को इसके 52 मामले आए, 21 फरवरी को 53 मामले. एक की मौत भी हो चुकी है. कोरिया की सरकार ने देश में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी है.
इसके अलावा डाइगू और चियोंगडो शहर को स्पेशल केयर ज़ोन घोषित कर दिया गया है. ये दोनों ऐसे शहर हैं, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा पनप रहा है. प्रधानमंत्री चुंग से कुन ने 21 फरवरी को कहा,
“कोरोना की वजह से देश में इमरजेंसी जैसी कंडीशन बनती दिख रही है. हमने दो शहरों की पहचान की है, जहां सबसे ज्यादा खतरा है. डाइगू और चियोंगडो को स्पेशल केयर ज़ोन घोषित करने का मकसद है कि यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर उन्हें आगाह किया जा सके, चेकअप किया जा सके. हमारा पहला जोर इस बात पर है कि दूसरे देश से अब कोई भी इंफेक्टेड व्यक्ति कोरिया में न आए.”
चीन के बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश
साउथ कोरिया में अब कोरोना वायरस से इंफेक्शन के 156 केस आ चुके हैं. कुल केस के लिहाज़ से देखें तो कोरिया चीन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. डाइगू शहर में अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी सियोल से कोरोना पॉजिटिव के 39 केस आए हैं.
सेना को सुरक्षित रखने की भी चुनौती
कोरियाई सेना में भी कुछ जवानों को कोरोना इंफेक्शन हुआ है और कुछ संदिग्ध हैं. इससे सरकार के हाथ-पांव फूल रहे हैं. सेना को इंफेक्शन से दूर रखना बड़ी चुनौती हो सकती है.
चीन में अब कोरोना का क्या हाल है?
कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत चीन से हुई थी. हालांकि अब वहां हालात पर काबू पाने की कोशिश धीरे-धीरे सफल हो रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक करीब 70 हजार केस सामने आ चुके हैं. करीब दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के तीन केस मिले थे. तीनों ने रिकवरी कर ली है. एक को तो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy