इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली ये महिला कौन हैं?

0


आज देश-दुनिया की ख़बरों में कुछ महिलाएं हेडलाइंस में बनी हुई हैं. कौन हैं ये और खबरों में क्यों हैं, आप यहां पढ़ सकते हैं.

 

1. रूही सुल्ताना 

ख़बरों में क्यों हैं?

नेशनल अवॉर्ड फॉर टीचर्स, साल 2020 के लिए इन्हें चुना गया है.

 

कौन हैं ये?

सरकारी स्कूल में टीचर हैं. श्रीनगर की हैं. खेल-खेल में बच्चों को सिखाने पर जोर देती हैं. उनके अधिकतर स्टूडेंट्स जम्मू और कश्मीर के आर्थिक रूप से कमज़ोर समुदायों के बच्चे हैं. उन्हें ये अवॉर्ड 47 और दूसरे शिक्षकों के साथ 5 सितंबर को दिया जाएगा. इस बारे में रूही ने ANI को बताया-

ये अवॉर्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं. बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करती रहूंगी.

 

2. आरियाना ग्रांडे

ख़बरों में क्यों हैं?

फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाली पहली महिला हैं.

 

कौन हैं ये?

पॉप स्टार हैं. अंग्रेजी गाने गाती हैं. अमेरिका की हैं. फैन्स दुनिया के कोने-कोने में हैं. हाल में ही एक और पॉपस्टार लेडी गागा के साथ मिलकर बनाया गया उनका गाना ‘रेन ऑन मी’ बेहद पॉपुलर हुआ था. इस गाने को वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स (VMA) में कई सम्मान भी मिले. इन्स्टाग्राम पर  फॉलोअर्स की संख्या के मामले में आरियाना के बेहद करीब दो महिलाएं और हैं. ये हैं काइली जेनर और सेलेना गोमेज़.

 

3. विद्या बालन

ख़बरों में क्यों हैं?

रिया चक्रवर्ती के समर्थन में ट्वीट किया है.

 

कौन हैं ये?

एक्ट्रेस हैं. ‘परिणीता’ फिल्म में सैफ अली खान और संजय दत्त के अपोजिट डेब्यू किया था. हाल में ही इनकी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ आई थी. विद्या ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ट्वीट करते हुए लिखा-

ये बहुत दुर्भायपूर्ण है कि यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद उसे मीडिया सर्कस जैसा बना दिया गया है. एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए की जा रही घटिया बातें सुनकर मेरा दिल टूट जाता है. क्या वो तब तक निर्दोष नहीं हैं, जब तक उनका दोष साबित ना हो जाए? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी हैं? संवैधानिक अधिकार के प्रति कुछ तो सम्मान दिखाइए और कानून को अपना काम करने दीजिए.’

 

4. चेंग लेई

ख़बरों में क्यों हैं?

इन्हें चीन में डिटेन किया गया है.

 

(तस्वीर: ट्विटर)

 

कौन हैं ये?

टीवी शो होस्ट और जर्नलिस्ट हैं. चीन के राज्य द्वारा चलाए जाने वाले चैनल CCTV की अंतरराष्ट्रीय ब्रांच CGTN पर ये बिजनेस एंकर रही हैं. इससे पहले वो CNBC के साथ काम कर चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच इस वक्त तनातनी चल रही है. चेंग के बीजिंग में डिटेन होने की खबर मिलने के बाद ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें किस आधार पर डिटेन किया गया है.

 

5. देवांगना कलीता

ख़बरों में क्यों हैं?

इन्हें अदालत ने जमानत दी है.

 

(तस्वीर: ट्विटर)

 

कौन हैं ये?

‘पिंजरा तोड़’ नाम के ऑर्गनाइजेशन की संस्थापक सदस्य हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पढ़ीं देवांगना फ़िलहाल जेएनयू के सेंटर फ़ॉर विमन स्टडीज़ से एम.फ़िल. कर रही हैं. ‘पिंजरा तोड़’ की सदस्यों- देवांगना और नताशा नरवल को दिल्ली पुलिस ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर गिरफ़्तार किया था. दिल्ली पुलिस के आरोप हैं कि देवांगना और नताशा के भड़काने पर ही मौजपुर और जाफ़राबाद में दंगे हुए. इसके बाद देवांगना कलिता ने अपने वकीलों की मदद से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter