कुछ लोग होते हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं पर उन्हें काम में सुकून नहीं मिलता. लेकिन वो अपनी कुछ ज़िम्मेदारियों के चलते उस जॉब को करते रहते हैं. बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो इस तरह की नौकरी छोड़ वो करते हैं जिसमें उन्हें Job Satisfaction मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे शख़्स से मिलवाएंगे जिसने काम में संतुष्टि न मिलने पर भारी-भरकम सैलरी वाली नौकरी को छोड़ कर एक चाय का स्टॉल लगा लिया.
एम.पी के छिंदवाड़ा ज़िले में रहने वाले इंजीनियर अंकित नागवंशी ने ये चाय का स्टॉल लगाया है. उनके इस स्टॉल का नाम ‘इंजीनियर चायवाला’ है. उनकी ये स्टोरी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.

इसे आईएएस ऑफ़िसर अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अंकित की ईमानदारी की तारीफ़ करते हुए लिखा- ‘आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है… सब कुछ साफ़-साफ़ बता दिया इन्होंने! ‘इंजीनियर चायवाला’ With Job Satisfaction.’

अवनीश शरण ने ट्विटर पर अंकित के टी-स्टॉल की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पर अंकित की पूरी कहानी लिखी है. इसमें लिखा है- ‘वैसे तो मैं सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिज़नेस इंटेलिजेंस, ट्रस्ट सॉफ़्टवेयर में काम कर चुका हूं. जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं. मैं हमेशा से ही बिज़नेस करना चाहता था. हर रोज़ मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली. मैं हमेशा से ही चाय का शौक़ीन रहा हूं, मैं चाहता था कि लाजवाब चाय पीने को मिले. तो मैंने चाय से ही अपने बिज़नेस की छोटी शुरुआत की और मैं बन गया… इंजीनियर चायवाला.’
आज के समय में इतनी ईमानदारी कहाँ दिखती है…सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने!!
‘इंजीनियर चायवाला’ with job satisfaction.😊PC: SM pic.twitter.com/8Q6vvEN34S
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2020
अंकित की ईमानदारी और हिम्मत की लोग ट्विटर पर जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं:
मैं भी अपनी बहन से कहती हूं कि चलो जूस कॉर्नर खोला जाए, मैंने तो नाम भी सोच लिया था। पर सुनने को राज़ी ही नहीं होती।
कभी जरूर ।— mansi sharma (@shmansi_lit) August 30, 2020
Log usko puch puch ke pagal kardete honge..isliye poster laga diya hai 😊👍
— Lagbhag ENGINEER (@EngineerLagbhag) August 30, 2020
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy