काम में संतुष्टि नहीं मिली तो इस इंजीनियर ने खोल लिया टी-स्टॉल, लोग कर रहे हैं तारीफ़

0


कुछ लोग होते हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं पर उन्हें काम में सुकून नहीं मिलता. लेकिन वो अपनी कुछ ज़िम्मेदारियों के चलते उस जॉब को करते रहते हैं. बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो इस तरह की नौकरी छोड़ वो करते हैं जिसमें उन्हें Job Satisfaction मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे शख़्स से मिलवाएंगे जिसने काम में संतुष्टि न मिलने पर भारी-भरकम सैलरी वाली नौकरी को छोड़ कर एक चाय का स्टॉल लगा लिया.

एम.पी के छिंदवाड़ा ज़िले में रहने वाले इंजीनियर अंकित नागवंशी ने ये चाय का स्टॉल लगाया है. उनके इस स्टॉल का नाम ‘इंजीनियर चायवाला’ है. उनकी ये स्टोरी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है.

 

chai
Source: whatshot

 

इसे आईएएस ऑफ़िसर अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने अंकित की ईमानदारी की तारीफ़ करते हुए लिखा- ‘आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है… सब कुछ साफ़-साफ़ बता दिया इन्होंने! ‘इंजीनियर चायवाला’ With Job Satisfaction.’

 

Source: twitter

 

अवनीश शरण ने ट्विटर पर अंकित के टी-स्टॉल की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस पर अंकित की पूरी कहानी लिखी है. इसमें लिखा है- ‘वैसे तो मैं सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हूं. मैं कई कंपनियों जैसे विप्रो, बिज़नेस इंटेलिजेंस, ट्रस्ट सॉफ़्टवेयर में काम कर चुका हूं. जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं. मैं हमेशा से ही बिज़नेस करना चाहता था. हर रोज़ मेरे टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली. मैं हमेशा से ही चाय का शौक़ीन रहा हूं, मैं चाहता था कि लाजवाब चाय पीने को मिले. तो मैंने चाय से ही अपने बिज़नेस की छोटी शुरुआत की और मैं बन गया… इंजीनियर चायवाला.’

 

 

अंकित की ईमानदारी और हिम्मत की लोग ट्विटर पर जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं:

 

 




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter