Indian Railways Technology Information: ट्रेन में यात्रा करते समय पटरी के किनारे लगा एक एलुमिनियम बॉक्स जरूर दिखता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पटरी के किनारे किनारे यह बॉक्स क्यों लगाया जाता है. यह क्या काम करता है और ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा कैसे करता है?
ट्रेन में यात्रा करते समय पटरी के किनारे लगा एक एलुमिनियम बॉक्स जरूर दिखता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पटरी के किनारे किनारे यह बॉक्स क्यों लगाया जाता है. यह क्या काम करता है और ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा कैसे करता है?
इस बॉक्स के अंदर क्या होता है?
रेलवे ट्रैक के किनारे दिखने वाले इस बॉक्स को ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ कहा जाता है. इसे 3 से 5 किलोमीटर के बीच लगाया जाता है. अब सवाल उठता है कि ये करता क्या है? इसके अंदर एक स्टोरेज डिवाइस होता है जो सीधे ट्रेन की पटरी से जुड़ा होता है. यह ट्रेन के दो पहियों को आपस में जोड़कर रखने वाले एक्सल की गिनती करता है.
इससे हर 5 किलोमीटर पर ट्रेन के एक्सल की गिनती की जाती है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि जितने पहियों के साथ ट्रेन स्टेशन से निकली थी, आगे भी उसमें उतने ही हैं या नहीं.
अगर ट्रेन की यात्रा के दौरान कोई हादसा हो जाता है और एक या दो डिब्बे अलग हो जाते हैं तो यह ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ एक्सल की गिनती करके बता देता है कि जो ट्रेन गुजरी है उसमें कितनी पहियों की संख्या कम है और इससे रेलवे को इस बात की जानकारी मिल जाती है कि ट्रेन के डिब्बे किस जगह से अलग हुए. इससे रेलवे को हादसे के बाद की कार्रवाई में भी मदद मिलती है.
यह कैसे काम करता है?
ट्रेन की पटरियों के ठीक बगल में लगा ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ ट्रेन के गुजरते वक्त उसके एक्सल की गिनती कर लेता है. इसकी जानकारी तुरंत अगले बॉक्स को भेज देता है. अगला बॉक्स भी करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर लगा होता है और वो भी यही काम करता है. लेकिन एक्सल की संख्या पिछले ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ से मैच नहीं खाने पर आगे वाला ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ ट्रेन के सिग्नल को रेड कर देता है.
पटरी में लगा एक्सल काउंटर
एक्सल की संख्या कम होगी, जब ट्रेन का कोई डिब्बा उससे अलग हो जाएगा. ऐसे में हादसे से बचने के लिए ट्रेन को समय रहते रोकने में मदद मिलती है. इसके अलावा यह ट्रेन की स्पीड और उसकी दिशा भी बताता है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy