सिंधु को हराकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली कैरोलीन मारीन ने दिल छू लेने वाला काम किया है

0


कैरोलीना मारीन. पूरी दुनिया के लिए स्पेन से आने वाली बैडमिंटन लेजेंड. हमारे लिए वो लड़की, जो अक्सर पीवी सिंधु का रास्ता काट जाती है. यही मारीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. मारीन ने हाल ही में कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों से बात की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने रहा कि वह कोविड से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद स्वरूप अपने सारे मेडल्स देने को तैयार हैं.

मारीन ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा उनके पास तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल्स भी हैं. इतना ही नहीं मारीन ने चार बार यूरोपियन चैंपियनशिप का टाइटल भी जीता है. इन बड़े खिताबों के साथ उनके पास तमाम अन्य मेडल्स भी हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मारीन ने कहा,

‘उनसे बातचीत के दौरान मैंने अपने सारे मेडल उन्हें ऑफर किए क्योंकि असलियत में वही स्पेन के असली हीरो हैं. वे हर तारीफ डिजर्व करते हैं. यह प्रेरणादायक था. मैं सिर्फ उन्हें धन्यवाद कहना चाहती थी. इन हालात में वे लोग स्पेन के बीमार लोगों का ख्याल रखने में जो भी एफर्ट लगा रहे, इसके लिए वे असली हीरो हैं.

उन्होंने कमाल का काम किया है और मैं उन तमाम फ्रंटलाइन वॉरियर्स को शुक्रिया कहना चाहती हूं जो हर दिन अपनी जान दांव पर लगाकर हमारे जैसे लोगों की सेवा कर रहे हैं.’

 

# भारतीय फैंस को संदेश

शुरुआत में स्पेन कोविड 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक था. लेकिन उन्होंने लॉकडाउन और सरकार द्वारा जारी सख्त हेल्थ गाइडलाइंस का पालन कर बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है. इधर भारत में शुरुआत में मामले कम थे लेकिन अब हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. कोविड-19 से सबसे ज्यादा ग्रस्त देशों में भारत अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

अपने भारतीय फैंस को संदेश देते हुए मारीन ने कहा,

‘यह महामारी अभूतपूर्व है, इसके बाद भी हमारे पास ऐसी तमाम प्रेरणादायक कहानियां हैं जो मुझे ज्यादा से ज्यादा समाज को लौटाने पर मजबूर करती हैं. कोर्ट पर जाना और जीतने के लिए खेलना ही इन स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताने का तरीका होता. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग जल्दी ही इससे उबर जाएंगे.’

 


मारीन ने सबसे पहले स्पेन की राजधानी मैड्रिड के वर्जेन डेल मर हॉस्पिटल के स्टाफ से बात की. उन्होंने वीडियोकॉल के जरिए इन लोगों से चर्चा की. यह चर्चा काफी देर तक चली. मारीन ने इसके अलावा बार्सिलोना के सैनितास सिमा हॉस्पिटल के स्टाफ से भी बात की. यहां मारीन ने हॉस्पिटल स्टाफ को असली चैंपियन बताया. मारीन ने 100 साल के आदमी को ठीक करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter