युवराज सिंह संन्यास से वापस आ रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन अब फिर से वापसी की योजना है. ‘क्रिकबज’ से बातचीत में युवराज ने संन्यास से वापस आने की पुष्टि की. इसके तहत वे पंजाब के लिए टी20 और घरेलू क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं. हालांकि अभी युवी को बीसीसीआई की परमिशन का इंतजार है. उन्होंने बोर्ड प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह को परमिशन के लिए लैटर भेजा है.
पंजाब के युवा क्रिकेटरों के साथ काम कर रहे युवी
युवराज पिछले कुछ महीनों से पंजाब के युवा क्रिकेटरों के साथ काम कर रहे थे. इन क्रिकेटरों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह शामिल हैं. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कहने पर युवराज इन खिलाड़ियों से जुड़े थे. इनके साथ काम करने के दौरान ही युवराज को वापसी का खयाल आया.
युवराज ने कहा-
इन युवाओं के साथ समय बिताकर मजा आया. उनसे खेल से जुड़ी कई बातें कीं. मुझे महसूस हुआ कि जो भी मैं कह रहा था, उन्हें ये खिलाड़ी समझ रहे थे. खेल से जुड़े दूसरे पहलू समझाने के लिए मुझे नेट्स में जाना पड़ा. यहां मैं जिस तरह से गेंद को हिट कर रहा था, उससे काफी खुशी मिली, जबकि मैंने काफी लंबे समय से बल्ला नहीं उठाया था.
युवराज ने आगे कहा-
मैंने दो महीने में ट्रेनिंग भी की. इसके बाद ऑफ सीजन कैंप में बल्लेबाजी भी की. कुछ प्रैक्टिस मैचों में रन भी बनाए. एक सेशन के बाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली मेरे पास आए. उन्होंने मुझसे रिटायरमेंट से वापस आने पर विचार करने को कहा.
युवराज के अनुसार, बाली का कहना था कि पंजाब में कई सारे युवा खिलाड़ी हैं. युवराज के मार्गदर्शन में वे वैसे भी अच्छा कर रहे हैं. साथ ही वह भी अच्छी शेप है और पहले की तरह की बैटिंग कर रहे हैं, तो उन्हें संन्यास से वापस आना चाहिए. इससे सबका फायदा होगा.
बीसीसीआई के भरोसे है वापसी की उम्मीदें
युवराज सिंह ने संन्यास से वापस आने की परमिशन के लिए बीसीसीआई को पत्र भी भेज दिया है. यह पत्र प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को भेजा गया है. इसमें युवी ने लिखा है कि अगर उन्हें पंजाब के लिए खेलने का मौका मिलेगा तो वे दूसरे देशों की टी20 लीग में नहीं खेलेंगे. इस पर अभी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार है. हालांकि युवराज अगस्त 2019 में कनाडा की ग्लोबल टी20 और नवंबर 2019 में अबूधाबी की टी10 लीग में खेलकर बीसीसीआई के नियम को तोड़ चुके हैं.
बता दें कि युवराज के ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने की भी खबरें आई थी. इसमें युवी के मैनेजर जैसन वॉर्न के हवाले से कहा गया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस दिशा में काम कर रहा है. कई टीमों को युवराज को लेने के लिए कहा जा रहा है. अब अगर संन्यास से वापस आते हैं तो फिर उनका बिग बैश जाना खटाई में पड़ सकता है.
अभी टी20 पर है युवराज का ध्यान
वहीं युवराज को उम्मीद है कि बीसीसीआई से परमिशन मिल जाएगी. उनका मानना है कि वे कम से कम दो साल खेल सकते हैं. अभी वे केवल टी20 खेलने पर ही ध्यान दे रहे हैं. बाकी फॉर्मेट का आगे देखा जाएगा.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy