0
बिग बॉस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर कई बार इस शो के स्क्रिप्टेड होने पर सवाल उठाए गए हैं. और कई कंटेस्टेंट इस शो से बाहर आने के बाद इस पर बयान दे चुके हैं. अब हाल ही में बिग बॉस की दो एक्स कंटेस्टेंट ने शो के स्क्रिप्टेड होने के सवाल पर शॉकिंग जवाब दिया है
बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट और विनर रहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने HT को दिए इंटरव्यू में कहा, बिग बॉस एक एंटरटेनिंग शो है, दर्शक इसके बारे में बातें करते हैं. लेकिन जब मैं इस शो को देखती हूं तो मुझे नहीं पता कि किस बात पर विश्वास किया जाए. क्योंकि मुझे पता है इस शो में बहुत कुछ एडिट कर दिया जाता है. कई बार शो में कंटेस्टेंट के बीच हुई लंबी बातचीत की सिर्फ दो लाइनें हील एडिट करके दिखाई जाती हैं, जिससे दर्शक भ्रमित होते हैं.
श्वेता तिवारी की तरह ही एक्ट्रेस आशका गोरडिया का भी यही कहना है. इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस के खिलाफ शो के दौरान उनकी छवी खराब करने के आरोप लगाए थे. आशका ने कहा था कि एडिटिंग ट्रिक्स का इस्तेमाल कर उन्हें इस शो पर लेस्बीयन दिखाने की कोशिश की गई. आशका ने कहा था कि इस वजह से उन्हें और उनका परिवार वालों शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.
बिग बॉस की हिस्ट्री में सलमान के साथ सबसे बुरी तरह भिड़ने को लेकर चर्चा में रहे जुबैर खान ने इस शो को स्क्रिप्टेड कहा था. जुबैर ने कहा -‘बिग बॉस को रियलिटी शो कहना गलत है, क्योंकि कंटेस्टेंट को दो दिन बाद लड़ाई करने को कहा जाता है. साथ ही अपने साथियों को गालियां देने के लिए भी उकसाया जाता है. शो के निर्माता पहले भरोसा दिलाते हैं कि हम आपकी गालियां एडिट कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है. वे आपकी गालियां टीआरपी पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.’ जुबैर ने ये भी कहा था कि, ‘निर्माता मुझे हर दिन पांच लाइनें बोलने को कहते थे. मुझे ये पता नहीं था कि मुझे किस तरह पब्लिकली प्रेजेंट किया जा रहा है. जब मैं बाहर आया तो पता लगा कि मेरी किस तरह की छवि बनाई गई है.’
बिग बॉस 11 की टॉप फाइनलिस्ट में से एक हिना खान से जब इस शो के स्क्रिप्टेड होने को लेकर सवाल किया गया तो हिना खान ने इसका खंडन किया था.
क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है, इसका जवाब पहली बार सलमान खान ने भी बिग बॉस 11 के दौरान दिया. सलमान ने कहा- बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं है. ये स्वाभाविक है. ये ठीक ऐसा ही है, जैसे हम अपने पड़ोसी के घर में झांककर पता करते हैं कि क्या चल रहा है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy