Top 10

food_1024_1578566745.jpeg

January 10, 20201min00

माना जाता है सर्दी में इंसान का इम्यून सिस्टम सबसे बेहतर काम करता है. इसके बावजूद लोगों की हेल्थ इस मौसम में सुधरने की बजाए अक्सर खराब हो जाती है. इसका एक कारण आपकी डाइट भी है.

माना जाता है सर्दी में इंसान का इम्यून सिस्टम सबसे बेहतर काम करता है. इसके बावजूद लोगों की हेल्थ इस मौसम में सुधरने की बजाए अक्सर खराब हो जाती है. इसका एक कारण आपकी डाइट भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सर्दियों में जिन चीजों को आप बड़े चाव से खाते हैं, उन्हें परहेज करने में ही आपकी भलाई है. आइए जानते हैं खाने की उन चीजों के बारे में जो सर्दियों में आपको बीमार कर सकती हैं.

1)  टमाटर

सर्दी में लोग सलाद और सब्जियों में टमाटर का स्वाद जरूर लेते हैं. इस सीजन में मिलने वाला टमाटर सिर्फ दिखने में लाल होता है. उसका स्वाद गर्मी में मिलने वाले टमाटर जैसा बिल्कुल नहीं होगा. इसलिए शरीर को बड़ा नुकसान होने से पहले ही थाली से टमाटर को दूर रखें.

2) स्ट्रॉबेरी 

सर्दी आते ही बाजार में मिलने वाली स्ट्रॉबेरी का रंग भी हल्का पड़ जाता है. स्ट्रॉबेरी के रंग का फाइटोन्यूट्रीशन के साथ सीधा संबंध है. डॉक्टर्स की मानें तो हायर न्यूट्रीशन फूड गर्मियों में खाना ही ज्यादा फायदेमंद होता है.

3) चॉकलेट कुकीज 

चॉकलेट कुकीज का स्वाद बेहद शानदार होता है, लेकिन सैचुरेटेड फैट की मात्रा अत्यधिक होने के कारण इसे सर्दी में न खाने में ही भलाई है.

4) लाल मिर्च

सर्दी, नाक बंद होने पर खाने में लाल मिर्च को फायदेमंद बताया जाता है. लेकिन ये आपके पेट के लिए बिल्कुल सही नहीं है. ऐसे मौसम में लाल मिर्च की बजाए खाने में काली मिर्च शामिल करना ज्यादा बेहतर विकल्प है.

5) सतमूली

सतमूली वैसे तो सिर्फ गर्मियों की मौसम में खाई जाती है, लेकिन अब लोग इसका सेवन सर्दियों में भी करने लगे हैं. बता दें कि इस मौसम में आने वाली सतमूली चीन और पेरू से आती है. सर्दियों में इससे आपका इम्यून सिस्टम खराब हो सकता है.

6) हॉट कॉफी

सर्दियों में कम पानी पीने की वजह से लोगों का शरीर पहले ही डी-हाइड्रेट रहता है. गर्म कॉफी में मौजूद कैफीन की अत्यधिक मात्रा से बार-बार पेशाब आता है जिससे शरीर में पानी की मात्र और कम होने लगती है. इसका असर आपकी स्किन पर भी दिखने लगता है.

7) हरी सब्जियां

कई बार लोग समय बचाने के लिए पहले से धुली और कटी हुई सब्जियों को इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन आपको अंदाजा नहीं कि ये आपकी सेहत के लिए कितनी खतरनाक है. सर्दी में इसे खाने से आप बीमार हो सकते हैं.

8) रेड मीट

रेड मीट और अंडे में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन सर्दी के मौसम में ज्यादा प्रोटीन के सेवन से आपके गले में बलगम बन सकता है. मीट के बजाए आप मछली का सेवन कर सकते हैं. हालांकि मछली में भी प्रोटीन होता है, लेकिन इसके सेवन से सेहत को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.

9) ऑफ सीजन फ्रूट

सर्दी के मौसम में कभी भी ऑफ सीजन फ्रूट्स ना खाएं. क्योंकि फ्रेश ना होने की वजह से ऐसे फल सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

10) अल्कोहल

सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग पानी कम पीते हैं, जिस वजह से शरीर डी- हाइड्रेट हो जाता है. सर्दी में अक्सर लोग खुद को गर्म रखने के लिए अल्कोहल का सेवन जमकर करते हैं. लेकिन इसका सेवन शरीर को काफी ज्यादा डी- हाइड्रेट कर देता है, जो आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

 


AC15-JAN-Gully-Boy.jpg

December 18, 20191min00

92वें अकेडमी अवॉर्ड्स. 9 फरवरी, 2020 को लॉस एंजेल्स में होने हैं. बाकी सारे अवार्ड्स तो हॉलीवुड मूवीज़ को दिए जाएंगे. लेकिन एक कैटेगरी है – बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म कैटेगरी. जैसा नाम से ही ज़ाहिर है, इसमें दुनिया भर की उन फिल्मों में से एक को सेलेक्ट किया जाएगा जो अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा में होगी और अकेडमी अवॉर्ड्स की ज्यूरी की नजरों में बेस्ट होगी. इस वाली कैटेगरी के लिए भारतीय फ़िल्म फेडरेशन (FFI) ने ‘गली बॉय’ को भारत की एंट्री बनाकर भेजा था. खबर आई है कि आखिरी शॉर्टलिस्ट 10 मूवीज़ में इस फिल्म का नाम नहीं है.

वैसे एक आर्टिकल में हमने महीनों पहले ही ये बता दिया था कि इन सब मूवीज़ के बीच ‘गली बॉय’ का ऑस्कर जीतने का कोई चांस ही नहीं. लोगों को भी काफी आश्चर्य हुआ था जब इंडिया की तरफ से गली बॉय भेजी गई थी. तुम्बाड जैसी टिपिकल इंडियन फ्लेवर वाली ऑरिजनल स्क्रिप्ट को नकार कर. चलिए अब जो हुआ सो हुआ. आइए ब्रीफ में जान लेते हैं उन दस मूवीज़ के बारे में जिनमें से एक को ऑस्कर मिलना निश्चित हो गया है. बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म वाली कैटगरी में-

 

1) Les Misérables

ल मिज़राब्ल | फ्रांस | डायरेक्टरः लैज ली

केन फ़िल्म फेस्ट में ज्यूरी प्राइज़ जीता.

मशहूर फ्रेंच उपन्यास द मिज़राब्ल (द मिज़रेबल्स) का पावरफुल, नया वर्जन. 2005 के पैरिस दंगों से प्रेरित कहानी

 

2) Parasite

पैरासाइट | साउथ कोरिया | डायरेक्टरः बॉन्ग जून-हो

राक्षस फ़िल्म. बहुत चर्चे.

केन फ़िल्म फेस्ट 2019 में बड़ा, पाम दोर अवॉर्ड जीती. ऐसा करने वाली पहली कोरियन फ़िल्म.

सिओल में रहने वाले युवक की-वू के सटके हुए परिवार की कहानी जिसके पास पैसे नहीं है. सरवाइव कर रहे हैं कॉकरोचों, कीड़ों की तरह. की-वू एक रईस परिवार में नकली इंग्लिश ट्यूटर बनकर जाता है और अब इरादा अपने पूरे परिवार को इस घर में ले आने का है.

 

3) Pain and Glory

पेन एंड ग्लोरी | स्पेन | डायरेक्टरः पेद्रो एल्मोदोवार

»वो 2000 में यही ऑस्कर अपनी फ़िल्म ऑल अबाउट माई मदर के लिए जीते थे.

»एक फ़िल्ममेकर को डर है कि शायद वो अब कोई फ़िल्म नहीं बना पाएगा. फ्लैशबैक और वर्तमान के बीच ये कहानी घूमती रहती है.

 

4)Truth and Justice

ट्रूथ एंड जस्टिस | एस्टोनिया | डायरेक्टरः टनेल टूम

»2010 में टनेल की शॉर्ट फ़िल्म द कन्फेशन ने बेस्ट फॉरेन फ़िल्म का स्टूडेंट ऑस्कर जीता था. अब उनकी डेब्यू फीचर, ऑस्कर एंट्री है.

»ये फ़िल्म एंटन हैन्सन की 1926 में आई बुक से एडेप्ट की गई है, जिसे एस्टोनिया की सबसे महत्वपूर्ण साहित्यिक कृतियों में गिनते हैं.

»कहानी 1870 के एस्टोनिया में शुरू होती है. एक गरीब किसान नई ज़मीन खरीदता है जो पत्थरों से भरी है. वो अनथक मेहनत करके उसे उन्नत करने में लगा है. लेकिन उसका खब्ती पड़ोसी किसान और उसके ख़ुद के यकीन उसे परेशान करते हैं.

 

5) Honeyland

हनीलैंड | नॉर्थ मेसेडोनिया | डायरेक्टरः तमारा कोतेस्का और लूबोमीर स्टेफनोव

»डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म.

»मेसेडोनिया के एक गांव में रहती है आतीजे जो प्राचीन तरीके से मधुमक्खी पालन करती है. जिसमें प्रकृति से साम्य भी है. इस तरह की बीहंटर वो यूरोप में आखिरी बची है. ये काम करके वो अपनी बूढ़ी मां का ख़याल रखती है. लेकिन आधुनिक दुनिया की सरकारें जो आर्थिक, राजनीतिक फैसले कर रही है उसका आतीजे की लाइफ पर भी गहरा असर पड़ता है. दूसरे मधुपालक भी उसकी ज़मीन पर आ जाते हैं. इन विपरीत परिस्थितियों का आतीजे क्या जवाब देती है, देखने वाला होता है.

 

6) The Painted Bird

द पेंटेड बर्ड | चैक रिपब्लिक | डायरेक्टरः वास्लाव मारहौल

»जर्ज़ी कोसिंस्की के वर्ल्ड वॉर-2 पर बेस्ड 1965 में आए उपन्यास पर आधारित फ़िल्म.

»वेनिस में स्क्रीनिंग के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक बीच में उठकर चले गए फ़िल्म इतनी ग्राफिक थी. वेनिस के अलावा केन में भी जीती.

»एक ज्यूइश लड़के को यहूदी-विरोधी हिंसा से बचाने के लिए माता-पिता पूर्वी यूरोप में अपने रिश्तेदार के यहां भेज देते हैं. लेकिन जब रिश्तेदार की मौत हो जाती है तो वो गांव दर गांव भटकता है और उसके साथ अत्याचारों की श्रंखला चलती रहती है.

 

7) Corpus Christi

कॉर्पस क्रिस्टी | पोलैंड | डायरेक्टर: जेन कोमासा

»शिकागो फिल्म फेस्टिवल और स्टॉकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मूवी के लीड एक्टर ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता. साथ ही वेनिस फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी मूवी काफी सराही गई थी.

»फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ-कुछ देवानंद की ‘गाइड’ मूवी की तरह है. लेकिन ‘गाइड’ मूवी से उलट ‘कॉर्पस क्रिस्टी’ सत्य घटनाओं पर आधारित है.

»मूवी की स्टोरी ये है कि, मर्डर के केस में सज़ा काट रहे एक युवक को परम सत्य का ज्ञान हो जाता है. लेकिन जब वो जेल से छूटता है तो उसका अतीत उसके आड़े आने लगता है.

 

8) Beanpole

बीनपोल | रशिया | डायरेक्टर: कांटेमिर बालागोव

»एंटी वॉर मूवी. पीरियड ड्रामा फिल्म. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की विभीषिका.
»कान फिल्म फेस्टिवल की ‘अ सर्टेन रिगार्ड’ केटेगरी में प्रीमियर्ड. वहां International Federation of Film Critics (Fédération Internationale de la PRESse CInématographique) की विजेता.
»1945. रूस का लेनिनगार्ड शहर. द्वितीय विश्व युद्ध ने इसे तबाह कर दिया है. अब सवाल ये है कि इस माहौल में एक औरत और उसकी 3 साल की बेटी क्या करते हैं और इस खंडहर में उनके लिए क्या बचा है?

 

 9) Atlantics

एटलांटिक्स | सेनेगल | डायरेक्टरः माटी डियॉप

»कान में पहली बार किसी अश्वेत महिला निर्देशक की फिल्म पाम डोर के लिए कंपीट कर रही थी. कान में ग्रां प्री जीता.
»सुपरनेचुलर. रोमांस. ड्रामा.
»सेनेगल की राजधानी डकार में एक टावर बन रहा है. लेकिन उसके मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा. बेहतर भविष्य की तलाश में ये लोग देश छोड़कर जाने लगते हैं. इस सबके बीच एक प्रेम त्रिकोण और समुद्र में खो गए लोगों की आत्माओं के चलते मूवी ब्लैक होती चली जाती है.

 

10) Those Who Remained

दोज़ हू रीमेन्ड | हंगरी | डायरेक्टरः बार्नबस टोथ

»द्वितीय विश्व युद्ध. कंसनट्रेशन कैंप. होलोकॉस्ट.
»युद्ध और त्रासदियों को लेकर एक लड़की का नज़रिया.
»द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हो चुका है. एक 16 साल की लड़की और एक अधेड़ चिकित्सक मिलते हैं. दोनों के परिवार कंसनट्रेशन कैंप में खो गए थे.


PTI3_1_2019_000235B1.jpg

December 12, 20191min00

दुनिया साल 2019 को अलविदा कहने के लिए तैयार हो चुकी है. कुछ ही दिनों में हम नए साल में एंट्री कर लेंगे. अब ऐसे में इस साल की यादों को कैसे भूल सकते हैं. आज हम साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा चर्चित शख्सित के बारे में बात करेंगे.

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत का पहला नाम है विंग कमांडर अभिनंदन का. अभिनंदन ने फरवरी में पाकिस्तान का लड़ाकू विमान मार गिराया था, जिससे लड़ाई के दौरान वह सीमा पार पीओके में पहुंच गए थे. बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया था.

लता मंगेशकर भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली शख्सियत में शामिल हैं. पिछले दिनों खराब सेहत के चलते लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से लोग लगातार उनका हाल जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. बाद में इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. युवराज के इस्तीफे के बाद इंटरनेट पर उन्हें खूब सर्च किया गया था. अपने 17 साल के लंबे करियर में युवराज ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने के बाद आनंद कुमार रातों-रात चर्चा में आए थे. वह भी 2019 की मोस्ट सर्च पर्सनालिटी में शामिल हो गए हैं. आनंद कुमार के बारे में लोग जानना चाहते थे इसलिए उन्होंने आनंद कुमार के बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च किया है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्की के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. विक्की कौशल भी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली पर्सनैलिटी में शामिल हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट-कीपर ऋषभ पंत के बारे में भी दर्शकों ने गूगल पर खूब सर्च किया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत ने उनकी जगह ली थी, लेकिन उनकी कीपिंग को लोगों ने पसंद नहीं किया था.

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई थीं. रानू मंडल ने इसके बाद बॉलीवुड फिल्म में भी गाना गया है. रानू मंडल इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च होने वाली शख्यिसत हैं.

तारा सुतारिया ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद से तारा सुतारिया लगातार सुर्खियों में रहीं. इसके बाद वह फिल्म मरजावां में अपने क्रश सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं. हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन तारा का करियर हिट हो गया.

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन बिग बॉस में एंट्री के साथ उनके करियर में एक नया बदलाव देखने को मिला. कई मौकों पर शो के होस्ट सलमान खान भी सिद्धार्थ का समर्थन करते नजर आए.

अंत में नाम है बिग बॉस 13 की अन्य कंटेस्टेंट कोएना मित्रा का. कोएना लंबे समय बाद टीवी पर नजर आईं. उनका गाना साकी-साकी को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद वह बिग बॉस में एंट्री के बाद सुर्खियों में आई थीं. जिसके चलते लोग उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे थे.


71190896.jpg

December 10, 20191min00

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान ने एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्हें इस लिस्ट में 8वां स्थान दिया गया है. वहीं इस सूची के शीर्ष पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हैं.

इस उपलब्ध‍ि पर मोहसिन खान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन, विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. यह कुछ ऐसा है जो मैं अपने ग्रैंडकिड्स को बताना चाहूंगा. मेरे लिए मासूमियत में अपनी ही एक अलग सेक्स अपील होती है. मेरे बेस्ट फ्रेंड ने एक बार मुझे कहा था कि मैं मासूमियत से भरे सेक्सी रोल्स में काम कर सकता हूं. यह मेरा बेस्ट कॉम्प्लीमेंट था. बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. मैं जल्द ही इससे भी बेहतर शेप में रहने की कोशिश करूंगा’.

 

ये स्टार्स भी हें लिस्ट में

हाल ही में हुए एक सर्वे में सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष की सूची में कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स का नाम शामिल है. इसमें ऋतिक रोशन के अलावा शाहिद कपूर, जैन मलिक, विराट कोहली, हर्षद चोपड़ा, विवियन डीसेना, असीम रियाज के नाम भी हैं.

वर्क फ्रंट पर मोहसिन खान फिलहाल स्टार प्ल्स पर प्रसारित ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने कार्तिक का रोल प्ले किया है. शो में मोहसिन खान के अपोजिट शिवांगी जोशी हैं. उन्होंने नायरा का किरदार निभाया है. सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है.

 


4-f1-1.jpg

December 4, 20191min00

नई खोजों के मामले में जर्मनी की काफी प्रतिष्ठा है. आप दुनिया के किसी कोने में रहें, वहां आप कुछ न कुछ ऐसा जरूर इस्तेमाल करेंगे जिसकी खोज जर्मनी में हुई है. देखते हैं ऐसी दस चीजों को.

 

पंच फाइल

आज दफ्तरों में कंप्यूटर लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिकॉर्ड रखने के लिए फाइलों को इस्तेमाल किया जाता है. पंच फाइल का विचार मथियास थेल का था.

 

एमपी3
एमपी3 फाइल ने एक झटके में संगीत को कैसेट से निकालकर चिप में डाल दिया. एमपी3 बनाने का विचार कार्लहाइंत्स ब्रांडेनबुर्ग को 1980 के दशक में आया. उन्होंने डाटा फाइल को कंप्रेस करने में सफलता पाई.

 

इलेक्ट्रिक ड्रिल
हथौड़े से मुक्ति इलेक्ट्रिक ड्रिल ने दिलाई. हालांकि इलेक्ट्रिक ड्रिल का आविष्कार 1889 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ. लेकिन जर्मनी के लुडविषबुर्ग के विल्हेम एमिल फाइन ने 1895 में इसे पोर्टेबल बना दिया. हाथ में आराम से आने वाली पोर्टेबल ड्रिल आज भी निर्माण और रिपेयरिंग के मामले में अहम औजार है.

 

फैंटा
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकियों को लगा कि वे कोका कोला की सप्लाई बंद कर जर्मनी को परेशान कर देंगे. तभी कोका कोला जर्मनी के प्रमुख माक्स काइथ ने जर्मन बाजार के लिए नया प्रोडक्ट उतारने की सोची. उन्होंने स्थानीय चीजों का सहारा लिया और 1941 में फैंटा से तहलका मचा दिया.

 

कॉफी फिल्टर
1908 में ड्रेसडेन की एक महिला मेलिटा बेंट्स ने कॉफी के स्वाद को बेहतर करने के लिए उसे बेहद बारीक कागज से छानने की सोची. आइडिया चल निकला. कप में सिर्फ कॉफी आई, उसका बारीक पाउडर फिल्टर में अटक गया. बेंट्स ने इस आइडिया को पेटेंट कराया. उनकी कंपनी मेलिटा ग्रुप आज भी 3,300 कर्मचारियों के साथ चल रही है.

 

सेफ्टी टेप
निविया क्रीम, लाबेलो लिप बाम बनाने के बाद भी फार्मेसिस्ट ऑस्कर ट्रोप्लोविट्स संतुष्ट नहीं हुए. तभी उनके दिमाग में सेलो टेप बनाने का विचार आया. लेकिन इस आइडिया पर और लोग भी काम कर रहे थे. तो ट्रोप्लोविट्स ने 1901 में ल्यूकोप्लास्ट बना दिया. आज मेडिकल क्षेत्र में इसका खूब इस्तेमाल होता है.

 

एकोर्डियन
एकोर्डियन भी जर्मन आविष्कार है. 1822 में इसे क्रस्टियान फ्रिडरिष लुडविष बुशमन ने बनाया. कहा जाता है कि बुशमन इससे पहले हार्मोनियम भी बना चुके थे. लेकिन आसानी से कंधे पर लटकने वाले एकोर्डियन जल्द ही दुनिया भर में छा गया.

 

क्रिसमस ट्री
सेंटा क्लॉज को खोजने का श्रेय फिनलैंड लेता है और क्रिसमस ट्री का जर्मनी. जर्मनी में पुर्नजागरण काल के दौरान टानेनबाउम नामक पेड़ को सजाने का चलन शुरू हुआ. 19वीं शताब्दी के अंत तक यह परंपरा सी बन गई. आज दुनिया भर में क्रिसमस ट्री को फलों, लाइटों और मेवों से सजाया जाता है.

 

आधुनिक फुटबॉल बूट
फुटबॉल खेलने के बूट ब्रिटेन में बने. लेकिन एडिडास के संस्थापक एडी डासलेर ने 1954 में स्क्रू तकनीक का इस्तेमाल कर इन बूटों के डिजाइन और तले को पूरी तरह बदल दिया. उसी साल पश्चिमी जर्मनी ने फुटबॉल विश्वकप जीता. एडी के बड़े भाई रुडोल्फ डासलेर इससे खुश नहीं थे. प्यूमा कंपनी के मालिक रुडोल्फ ने दावा किया कि यह खोज उनकी थी.

 

टैक्सी मीटर
इससे प्यार और नाराजगी बनी रहती है. 1891 में फ्रिडरिष विल्हेम गुस्ताव ब्रून ने डायमलर कंपनी की टैक्सियों के लिए यह मीटर बनाया. तभी से दुनिया भर की टैक्सियों के मीटर लगातार डाउन हैं.


3-f4.jpg

December 3, 20191min00

साल 2020 आने वाला है और हर बार की तरह इस साल भी ‘लोनली प्लानेट’ ने घूमने के लिए 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप अपने दोस्तों या करीबियों के साथ न्यू ईयर पर ट्रिप प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो दुनिया के ये 10 बजट फ्रेंडली शहर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

 

ईस्ट नूसा टेंगारा (इंडोनेशिया)-
इंडोनेशिया में ईस्ट नूसा टेंगारा आईलैंड घूमने के लिए लाजवाब जगह है. कम भीड़ वाले बीच, स्कूबा डाइविंग और जंगलों में कोमोडो ड्रैगन देखने के लिए आपको यहां बहुत ज्यादा रकम नहीं खर्च करनी पड़ेगी.

 

केप वाइनलैंड्स (साउथ अफ्रीका)-
वाइन या बियर के बगैर कुछ लोगों की पार्टी अधूरी होती है. लोग खाने से ज्यादा रुपया इन्हीं चीजों पर लुटा देते हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के केपटाउन से थोड़ी दूरी पर मौजूद केप वाइनलैंड्स नाम के शहर में वादियों के बीच बैठकर आप मुफ्त में लोकल वाइन एंजॉय कर सकते हैं.

 

ज़ंजीबार (तन्जानिया)-
ईस्ट अफ्रीका तन्जानिया में ज़ंजीबार नाम की जगह कैरीबियन या पैसिफिक आईलैंड से कम खूबसूरत नहीं है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल इस जगह का लुत्फ आप बेहद सस्ते में उठा सकते हैं.

 

एथेंस (ग्रीस)-
बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट और एक्रोपोलिस म्यूजियम की कम फीस एथेंस की ओर लोगों को ध्यान आकर्षित कर रही है. यहां के ऐतिहासिक चर्च, इमारतें और पुराने मंदिरों को देखने को लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा.

 

ट्यूनीशिया-
ट्यूनीशिया अपने ‘सिदी बोउ सैद’ नाम के बीच के लिए काफी फेमस है. हॉलीवुड फिल्म स्टार वार्स में भी इस जगह की खूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया है. इस डेस्टिनेशन का लुत्फ भी आप बेहद सस्ते में उठा सकते हैं.

 

सर्बिया-
बेलग्रेड की राजधानी सर्बिया खूबसूरत नाइट लाइफ, तुर्की साम्राज्य के आर्किटेक्ट और म्यूजिम्स के लिए बड़ी फेमस है. यहां स्काडरजिला नाम की जगहों पर बजट में कैफे और रेस्टोरेंट जा सकते हैं. यहां आने वाले टूरिस्ट डरडैप नेशनल पार्क का नजारा देखे बिना वापस नहीं जाते.

 

अज़रबैजान-
ईस्ट यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ अजरबैजान एक मुस्लिम देश हैं. दोस्तों के साथ फॉरेन ट्रिप प्लान करने वाले लोग यहां के एबशेरॉन नेशनल पार्क और मड वालकॉन्स जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

 

बफैलो (न्यूयॉर्क)-
नियाग्रा फॉल से 30 मिनट की दूरी पर बफैलो शहर कई खास जगहों के लिए जाना जाता है. फ्रैंक लॉयड का राइट हाउस हो या किड्स म्यूजियम, इन जगहों को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.

 

मध्य प्रदेश (भारत)-
लोनली प्लानेट की इस लिस्ट में भारत का मध्य प्रदेश भी शामिल है. वाइल्ड लाइफ और खुजराहो के प्राचीन मंदिर  सदियों से इस शहर की पहचान बने हुए हैं. यहां जंगल की सफारी आप अफ्रीका से भी कम दाम पर कर सकते हैं.

 

बुडापेस्ट (हंगरी)-
हंगरी के बुडापेस्ट में ‘थर्मल बाथ’ का मजा लेने के लिए लोग जमकर रुपया खर्च करते हैं. इसकी तुलना टूरिस्ट आइसलैंड के ब्लू लैगून से की जाती है. यहां के वाइन बार और केलेटी स्टेशन भी आकर्षण के बड़े केंद्र हैं.


25-f7.png

November 25, 20191min00

तमिल, तेलगू, मलयालम फ़िल्में और फिर बॉलिवुड, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री तापसी पन्नू लगातार अपने फ़िल्मी करियर में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। तापसी पन्नू न सिर्फ़ अपनी बेहतरीन अदाकारी से भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं, बल्कि उनकी बेबाकी और साफ़गोई के लिए भी उन्हें फ़ैन्स ख़ूब पसंद करते और सराहते हैं।

मॉडल और ऐक्ट्रेस बनने से पहले तापसी एक सॉफ़्टवेयर प्रोफ़ेशनल थीं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कुछ नया करने के लिए ऐक्टिंग की ओर रुख़ किया था और उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि यह प्रयोग उनकी ज़िंदगी को एक बिल्कुल ही नई दिशा देगा और वह इसी में अपना करियर आगे बढ़ाएंगी।

ऐक्टिंग के अलावा तापसी को स्पोर्ट्स में भी काफ़ी दिलचस्पी है और बैडमिंटन प्रीमियर लीग में हम उन्हें उनकी टीम पुणे सेवन एसेज़ की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए अक्सर देखते हैं।

यहां हम तापसी पन्नू की के 10 ऐसे प्रेरणाप्रद विचार (कोट्स) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीने की सीख ले सकते हैं

  1. “या तो मैं किसी और की तरह बर्ताव करने या ज़िंदगी जीने का फ़ैसला लूं या फिर मैं जैसी हूं वैसी ही रहूं और अपने तरीक़े से ज़िंदगी जिऊं।”
  2. “ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप जो पहनें उस पर सभी की सहमति हो। आप वह काम करिए, जिससे आपको ख़ुशी मिलती हो।”
  3. “इस समंदर में कई मछलियां हैं। मुझे एक ख़ास तरह की मछली होना पड़ेगा”।
  4. “मैं एक बाहरी शख़्सियत हूं। मुझे कभी भी एक ग्लैमरस लड़की के रोल नहीं ऑफ़र हुए, क्योंकि इस तरह के रोल करने वाले पहले से कई लोग मौजूद हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। इस वजह से मुझे दर्शकों के सामने कुछ नया रखना था। सिर्फ़ अच्छा और ग्लैमरस दिखने से बात नहीं बनने वाली थी।”
  5. “मुझे अपने किसी भी फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने जो ग़लतियां कीं, उन्होंने आगे बढ़ने और पहले से बेहतर होने में मेरी मदद की।”
  6. “सच यह है कि मैं अपनी कहानी में हीरोइन कम और हीरो ज़्यादा हूं और कुछ लोगों को यह बात नागवार गुज़रती है, लेकिन ऐसे में उनके लिए यह मुश्क़िल बात है क्योंकि मैं तो कहीं नहीं जा रही।”
  7. “हमें इस प्रतियोगी दुनिया में कूदना पड़ेगा और हर कदम पर ख़ुद को साबित करना होगा।”
  8. “मैं कभी भी बैठकर यह नहीं सोचती कि मुझे कुछ नहीं कहना चाहिए था और न ही मुझे पछतावा होता है। बहुत से लोग हैं, जो मुझसे कहते हैं कि तुम्हें यह नहीं कहना चाहिए था या तुम्हें चुप रहना चाहिए था और मैं सच में सोचती हूं कि चुप रहकर मैं एक नकली ज़िंदगी नहीं जी सकती।”
  9. “मैं रोज़ सोने से पहले कोई न कोई वजह ढूंढ लेती हूं, जो मुझे ख़ुशी दे। मेरे लिए, ख़ुश रहना आपकी मर्ज़ी पर है और इस पर आपका नियंत्रण है।”
  10. “जब तक मुझे ऐसा काम करने मिल रहा है, जो मैं करना चाहती हूं, तब तक लोग मुझे सफल मानते हैं या असफल, इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता।”

 


23-f3.jpg

November 23, 20195min00

अपनी शादी में सबसे खास दिखने की चाहत दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हे में भी बराबर होती है. शादी में अब दूल्हे शेरवानी पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन बाजार में एक लाजवाब और लेटेस्ट डिजाइन वाली शेरवानी ढूंढना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए लोग न जाने कितने दिनों तक बाजार में लगातार चक्कर लगाते हैं. आइए आपको शेरवानी के कुछ लेटेस्ट कलेक्शन दिखाते हैं जो इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.

शादी में रेड कलर की शेरवानी अलग ही लुक देती है. इस कलर पर गोल्डन कढ़ाई दूल्हे का मैच आउटफिट को ज्यादा आकर्षक बनाता है.

गोल्डन कलर की प्रिंटेड शेरवानी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इस पर पेंसिल फिट ट्राउजर भी काफी फबता है.

 

इस कलर के आउटफिट को आप डिफ्रेंट डिजाइन के शूज के साथ भी टीमअप कर सकते हैं.

शादियों में दूल्हों को गोल्डन और रेड कॉम्बिनेश काफी ज्यादा पसंद आता है. इसमें तरह-तरह के डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे.

शेरवानी के साथ आप चाहें तो कंधे पर कैरी करने के लिए स्कार्फ भी ले सकते हैं. ये स्कार्फ दूल्हे की आउटफिट पर चार चांद लगा देता है.

इस तरह के डिजाइन वाली शेरवानी भी इन दिनों लोगों को काफी पसंद आ रही है.

शेरवानी के साथ-साथ सेहरे के कलर और डिजाइन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. शेरवानी के साथ टीमअप करके ही सेहरा खरीदें वरना आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा.

इस तरह की बहुत ज्यादा एंब्रॉयडरी शेरवानी भी अच्छी लगती हैं, लेकिन कलर कम्बिनेशन को जांच-परखने के बाद ही इसे खरीदें.


21-f5-1280x800.jpg

November 21, 20191min00

देश में 10 एजेंसियां ऐसी हैं जिनके पास लोगों के फोन टैप करने का अधिकार है. ये जानकारी केंद्र सरकार ने 19 नवंबर को लोकसभा में दी. सरकार ने बताया कि फोन कॉल पर किसी की निगरानी रखने से पहले इन एजेंसियों को केंद्रीय गृह सचिव की मंज़ूरी लेनी होती है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के टैपिंग से जुड़े सवालों के भी जवाब दिये.

रेड्डी ने इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 का जिक्र किया. बताया कि इसकी धारा 69 केंद्र या राज्य सरकार को अधिकार देती है, कि देश की संप्रभुता या अखंडता के हित में वो किसी कंप्यूटर के जरिए जनरेट, ट्रांसमिट, रिसीव होने वाले डेटा, या उसमें स्टोर डेटा पर नज़र रखने, उसे हटवाने या डिकोड करवा सकती है.

केंद्र सरकार के मामले में केंद्रीय गृह सचिव को और राज्य सरकार के मामले में संबंधित राज्य सरकार के गृह सचिव से इसकी अनुमति लेनी होती है. केंद्र सरकार में जो दस एजेंसियां फोन टैप कर सकती हैं, वे हैं-

  1. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)
  2. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI)
  3. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED)
  4. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  5. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
  6. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस (DRI)
  7. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA)
  8. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&W)
  9. डायरेक्टरेट ऑफ सिग्नल इंटेलिजेंस (DSI)
  10. दिल्ली पुलिस कमिश्नर (DPC)

18-f1.jpg

November 18, 20191min00

हिंदू धर्म में कहा जाता है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ यानी जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है. लेकिन कई जगह हालात ऐसे हैं जहां महिलाओं को भगवान के घर मंदिरों में पूजा करने का भी अधिकार नहीं है. सिर्फ सबरीमाला मंदिर ही नहीं देश में ऐसे 10 मंदिर हैं जहां महिलाओं की एंट्री पर पाबंदियां हैं…

 

शनि शिंगणापुर मंदिर, अहमदनगर, महाराष्ट्र
यहां भी मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. कहा जाता है कि महिलाओं के निकट जाने से शनिदेव खतरनाक तरंग छोड़ने लगते हैं. इस मंदिर में करीब 500 सालों से महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

 

कार्तिकेय मंदिर, पिहोवा, हरियाणा
कहा जाता है कि यहां स्थापित भगवान कार्तिकेय ब्रह्मचारी हैं. यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. इसलिए श्राप का भय दिखाकर महिलाओं का प्रवेश कड़ाई से प्रतिबंधित रखा गया है.

 

घटई देवी मंदिर, सतारा, महाराष्ट्र
यहां भी महिलाओं के प्रवेश पर बैन है. हालांकि, पहले से लगे महिलाओं का प्रवेश वर्जित वाला बोर्ड हटा दिया गया है, लेकिन महिलाओं को मंदिर में जाने से रोका जाता है.

 

कीर्तन घर, बरपेटा सत्र, बरपेटा, असम
असम के बरपेटा में स्थित इस मंदिर में महिलाओं को नहीं जाने दिया जाता है. कहा जाता है कि यह एक वैष्णव मठ है. इस मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी.

 

मंगल चांडी मंदिर, बोकारो, झारखंड
मंदिर के गर्भगृह से 100 फीट दूर तक ही महिलाएं प्रवेश कर सकती हैं. इस 100 फीट के घेरे के अंदर महिलाएं प्रवेश करती हैं तो उनपर घोर आपदा आने की चेतावनी दी जाती है.

 

मावली माता मंदिर, धमतरी, छत्तीसगढ़
यहां पर कहा जाता है कि एक रात पुजारी को सपना आया कि देवता को महिलाएं पसंद नहीं हैं. इसलिए इसके बाद से मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया.

 

बिमला माता मंदिर, पुरी, ओडिशा
यहां कहा जाता है कि महिलाएं मां काली की अवतार हैं. इसलिए पुरी के जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित बिमला माता मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान 16 दिनों तक महिलाओं का प्रवेश वर्जित होता है.

 

कामख्या देवी, कामख्या, असम
कहा जाता है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को इस मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता है. हालांकि, यहां देवी खुद रजस्वला हैं, लेकिन रजस्वला महिलाओं की एंट्री पर मंदिर में प्रतिबंध है.

 

अवधूत देवी मंदिर, कोवलम, केरल
इस मंदिर के बाहर नीले रंग के बोर्ड पर मोटे-मोटे सफेद अक्षरों में लिखा है कि मासिक धर्म के समय मंदिर में प्रवेश करना संस्कृति के खिलाफ है.

 

सबरीमाला श्री अयप्पा मंदिर, पथनामथिट्टा, केरल
माना जाता है कि देवता अयप्पा ब्रह्मचारी हैं. इसलिए 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद महिलाओं की इस मंदिर में एंट्री सुनिश्चित नहीं हो सकी है.



Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter