लॉकडाउन के दौरान ‘Parle-G’ बिस्किट इस क़दर बिका कि टूट गया पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड

0


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच तमाम बड़ी कंपनियों को करोड़ों का नुक़सान झेलना पड़ रहा है, वहीं इस दौरान ‘Parle-G’ बिस्किट की बिक्री इतनी अधिक हुई कि पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. इस साल मार्च, अप्रैल और मई महीने में ‘Parle-G’ बिस्किट की सबसे अधिक बिक्री हुई.

कंपनी के मुताबिक़, साल 1938 से ही Parle-G लोगों का सबसे फ़ेवरेट ब्रांड रहा है. लाॅकडाउन के दौरान इसकी बिक्री पिछले 8 दशकों में सबसे अधिक रही. क़ीमत मात्र 5 रुपए होने की वजह से ही लॉकडाउन के दौरान इस बिस्किट की खपत बढ़ी है. बड़े शहरों से गांवों की ओर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के बीच भी यही बिस्किट बांटे गए.

Parle Products के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि, कंपनी का कुल मार्केट शेयर क़रीब 5 फ़ीसदी बढ़ा है. इसमें से 80-90 फ़ीसदी की ग्रोथ Parle-G की बिक्री से हुई है. लॉकडाउन के बीच ‘Parle-G’ बिस्किट खाने की सबसे सुलभ और सस्ती वस्तु रही. कई लोगों के लिए तो ये बिस्किट लंच, डिनर और नाश्ते का काम कर रहा था.

लॉकडाउन के दौरान Parle-G बिस्किट इस क़दर बिका कि कई राज्य सरकारों ने तो हमसे इसकी उपलब्धता बढ़ाने की अपील भी की. देश के कई सारे एनजीओ ने भी इसे ज़रूरतमंदों में बाटंने के इरादे से बड़ी मात्रा में ख़रीदा. हम 25 मार्च से लगातार बिस्किट का उत्पादन कर रहे थे.

 

 

देशभर में ‘Parle Products’ की 130 फ़ैक्ट्री 

Parle Products की देश भर में कुल 130 फ़ैक्ट्रियां हैं, लॉकडाउन के दौरान इनमें से 120 में लगातार उत्पादन होता रहा. ‘Parle-G’ ब्रांड 100 रुपए प्रति किलो से कम वाली कैटेगरी में आता है. बिस्किट उद्योग में एक तिहाई कमाई इसी से होती है. वहीं, कुल बिस्किट की बिक्री में इसका शेयर 50 फ़ीसदी है.


 

रणदीप हुड्डा ने की Parle से ख़ास अपील 

बॉलीवुड एक्टर और नेचर लवर रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरा पूरा करियर और थिएटर्स के दिन ‘Parle-G’ और चाय से जुड़ा है. अगर ‘Parle-G’ अपनी पैंकिग को वैकल्पिक बायोडिग्रेडेबल मटीरियल में बदले दे, तो कितनी अधिक मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल में कमी आ सकती है. अब बिक्री भी बेहतर है, तो कल को बेहतर बनाने में योगदान करें’





दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter