महिलाओं को मिल रहा 50 हजार रु का मुफ्त बीमा, जानिये कैसे

0


वर्तमान समय में इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी है। कई कंपनियां और बैंक आपको अलग-अलग टर्म के प्लान दे सकते हैं। इसी बीच एक बैंक महिलाओं को 50000 रुपये का इश्योरेंस मुफ्त में दे रहा है। महिलाएं इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। बता दें कि सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी महिला ग्राहकों के लिए इस खास ऑफर की शुरुआत की है। ऑफर के तहत महिलाओं को बिना किसी भुगतान के 50000 रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस मिलेगा। मगर ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा सिर्फ 20 मार्च तक उठाया जा सकता है।

 

खाता खुलवायें और मुफ्त इंश्योरेंस पायें

बैक ऑफ बड़ौदा की नयी पेशकश के तहत अगर महिला ग्राहक इसके पास बचत खाता खुलवाती हैं तो उन्हें बैंक की तरफ से बदले में 50000 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर एक दम मुफ्त में मिलेगा। बैंक ने इस विशेष बचत खाते को बड़ौदा महिला शक्ति सेविंग अकाउंट नाम दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में इस ऑफर के तहत खाता खुलवाया जाये तो खाते पर और भी ढेरों फायदे मिलेंगे। आइये जानते हैं उन फायदों के बारें में।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा ढेरों लाभ :

– बड़ौदा महिला शक्ति बचत खाता खुलवाने पर मिलेगा प्लेटिनम कार्ड

– 2 लाख रुपये का पर्सनल इंश्योरेंस कवर बेनेफिट

– बच्चों के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा

– लॉकर पर सालाना किराये में छूट भी मिलेगी

– कम ब्याज दर पर मिलेगा टू व्हीलर और एजुकेशन लोन

– ब्यूटी, लाइफस्टाइल और ग्रोसेरीज पर मिलेंगे शानदार ऑफर

– पर्सनल लोन लेने पर नहीं लगेगा कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज

– एक साल तक एसएमएस अलर्ट का कोई शुल्क नहीं

– Bank of Baroda Easy Credit Card पर नहीं होगा कोई जोइनिंग शुल्क

– डीमैट खाते पर पहले साल कोई मैंटेनेंस चार्ज नहीं लगेगा

 

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

ऊपर बताये गये बेनेफिट के अलावा आपको एक और फायदा भी मिलेगा। इस खास ऑफर के तहत महिला ग्राहकों को अपनी होम या स्थानीय शाखा में पैसे जमा करवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके अलावा आपको रोज 20000 रुपये तक की कैशलेस लेन-देन करने की सुविधा मिलेगी। अगर आपको डुप्लिकेट पासबुक चाहिए हो तो आपको इसके लिए 100 रुपये का चार्ज देना होगा। साथ ही खाते में आपको नॉमिनेशन का भी मौका मिलेगा। अगर खाते से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जा सकते हैं।

 




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter