0
नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब भी वह अपने काम और उनसे जुड़े विवाद के कारण चर्चा में रहते थे. लेकिन साल 2013 के बाद से ही भारतीय राजनीति के पूरे रंगमंच पर छाये हुए हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन रहा हो जिस दिन उनसे जुड़ी कोई खबर न आई हो. लेकिन इसके बाद भी उनसे जुड़ी तमाम बातें हैं, जो बहुत से लोगों को नहीं पता होंगी. 17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे होता है. मौका अच्छा है, आप भी चेक कर लीजिये पीएम मोदी पर अपनी नॉलेज.
मोदी समर्थक और मोदी आलोचक दोनों ही इस क्विज को खेलकर अपनी नॉलेज चेक कर सकते हैं
Results
#1. नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के किस जिले में हुआ था?
#2. नरेंद्र मोदी ने ग्रेजुएशन की डिग्री किस यूनिवर्सिटी से ली है?
#3. नरेंद्र मोदी ने किस यूनिवर्सिटी से एमए किया है?
#4. मोदी को आरएसएस में लाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
#5. इनमें से कौन सी किताब नरेंद्र मोदी ने नहीं लिखी है?
#6. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मोदी ने गुजर-बसर के लिए कौन सा काम शुरू किया?
#7. नरेंद्र मोदी ने आरएसएस कब ज्वाइन की थी?
#8. नरेंद्र मोदी कौन से साल भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बने थे?
#9. कौन से साल मोदी ने पहली बार किसी संवैधानिक पद की शपथ ली थी?
#10. 2014 में नरेंद्र मोदी भारत के कौन से प्रधानमंत्री बने?
#11. साल 2014 में नरेंद्र मोदी बनारस के अलावा कौन सी दूसरी सीट से चुनाव जीते थे?
#12. नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कब ज्वाइन की थी?
#13. कौन से साल अमेरिका की टाइम मैगज़ीन के रीडर्स पोल में नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर आए थे?
#14. कौन से साल, नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे थे?
#15. किस टाइम पीरियड में नरेंद्र मोदी ने राजनीति से ब्रेक ले लिया था?
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy