सीढ़ियों पर बूढ़ी अम्मा के साथ बैठे कलेक्टर ने ऐसा काम कर दिया कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे

0


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. किसी ऑफिस के सामने सीढ़ियों पर एक बूढ़ी औरत बैठी है. सामने सूट-बूट पहना एक अधिकारी भी बैठा है. सीढ़ियों पर ही. औरत की बात ध्यान से सुन रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर कोई सूट-बूट पहने अधिकारी की तारीफ कर रहा है. उसके काम के तरीके को सैल्यूट कर रहा है.

सवाल कौन है ये अधिकारी?
जवाब तेलंगाना के जयशंकर भुपलपल्ली ज़िले के कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल अज़ीम.

 

अब तस्वीर में दिख रही घटना की कहानी

ये फोटो भले अभी वायरल हो रही है, लेकिन ये है फरवरी के आखिरी हफ्ते की. दरअसल, हुआ ये था कि 26 फरवरी के दिन जब कलेक्टर साहब अपने ऑफिस पहुंचे, तो देखा कि सामने सीढ़ियों पर एक बूढ़ी औरत हैरान-परेशान सी बैठी हुई है. कलेक्टर भी उसके सामने बैठ गए. उसकी परेशानी जानने के लिए.

वो औरत 70 बरस की थीं. नाम अजमीरा मंगम्मा. गुरम परमपल्ली गांव की रहने वाली. मंगम्मा ने बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. वो पिछले दो साल से अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं. कोई उनकी मदद नहीं कर रहा. इसलिए इस उम्मीद से कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठी थीं कि किसी अधिकारी से उनकी मुलाकात हो जाए.

कलेक्टर अब्दुल अज़ीम ने मंगम्मा के पास मौजूद सारे दस्तावेज देखे. उनका आवेदन पढ़ा, फिर तुरंत ज़िला ग्रामीण विकास अधिकारी को कॉल किया. उन्हें निर्देश दिया कि वो तुरंत ही मंगम्मा की वृद्धा पेंशन चालू करवाएं. मंगम्मा खुशी-खुशी अपने घर लौट गईं. कलेक्टर को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए. उन्हें नहीं पता था कि वो ज़िला के टॉप लेवल के अधिकारी से मिली हैं.

उसी वक्त किसी ने ये तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी. तब भी ये तस्वीर वायरल हुई थी. अब तीन हफ्ते बाद एक बार फिर लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

वैसे तो इतने साधारण तरीके से एक आम औरत की बात सुनना बहुत सामान्य बात होनी चाहिए, क्योंकि ये कहलाते ही हैं सिविल सर्वेंट या सिविल सर्विस के लोग. इनका एग्जाम पब्लिक सर्विस कमिशन के जरिए होता है. एग्जाम के नाम में ही सिविल/पब्लिक सर्विस आता है, यानी जनता को सेवाएं देने की बात आती है, लेकिन क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई सिविल सर्वेंट इस तरह से ज़मीन पर बैठकर, अपना वक्त देकर लोगों की समस्या सुने और हल करे. और कलेक्टर अब्दुल आज़ीम ने यही किया है. इसी वजह से लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

 

2004 बैच के IAS अधिकारी हैं अज़ीम

मोहम्मद अब्दुल अज़ीम 2004 बैच के IAS अधिकारी हैं. 55 साल के हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर और फेसबुक पेज छान मारने से पता चला कि समय-समय पर आंगनबाड़ी के बच्चों से मिलते हैं. हेल्थ सेंटर का दौरा करते रहते हैं. कहीं कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा हो, तो वहां भी जाते रहते हैं.

 




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter