कार चोर के बारे में तो सुना होगा, लेकिन कोई विमान चोरी करके उड़ जाए, यह यकीन करना मुश्किल होगा. हालांकि ऐसी ही वारदात अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध चोर पायलट ने एक पैसेंजर जेट विमान Horizon Air Q400 के साथ सिएटल-टकोमा एयरपोर्ट से अमेरिकी समय अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे को उड़ान भर ली थी. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
हालांकि सूत्रों के अनुसार बिना इजाजत उड़ान भरने के बाद यह विमान वॉशिंगटन डीसी के समीप पियर्स काउंटी स्टेट के केट्रोन द्वीप पर क्रैश हो गया. क्रैश की घटना में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
क्रैश होने की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि अधिकारी इसे आतंकी घटना नहीं मान रहे हैं. विमान का 2 सैन्य F-15 एयरक्राफ्ट ने भी पीछा किया था. पायलट ने किस वजह से विमान के साथ क्यों बिना इजाजत लिए उड़ान भरी थी, यह भी साफ नहीं हो पाया है.

हालांकि पायलट की पहचान कर ली गई है. पायलट अमेरिका के पियर्स काउंटी स्टेट का रहने वाला 29 साल का शख्स है. हालांकि उसके नाम की घोषणा नहीं की गई है.
पियर्स काउंटी स्टेट के पुलिस अधिकारी के अनुसार पायलट ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. बैकग्राउंड चेक करने के बाद नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, कुछ अपुष्ट सोशल मीडिया सूत्रों के अनुसार पायलट एयरलाइन का मैकेनिक था. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)

अलास्का एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार उस प्लेन में पायलट के अलावा और कोई नहीं था. इस वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर तक सेवाएं बाधित रही. अब सेवा सामान्य हो गई है. फेडरल एविएशन प्रशासन द्वारा घटना के तुरंत बाद अलर्ट जारी कर दिया गया था. विमान को काफी नीचे उड़ते देख केट्रोन द्वीप द्वीप के लोग भी आश्चर्य में आ गए थे. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy