0
टिप्स
बाजार में हलवाई की दुकान वाले दूध में तो आपको ज्यादा मलाई वाला दूध मिल जाएगा, लेकिन घर में मोटी मलाई जमानी हो तो क्या करेंगी? आइए हम आपको बताते हैं वो तरीका जिससे आप घर में ही दूध में रोटी जैसी मोटी मलाई जमा सकते हैं.
– इसके लिए करना इतना है कि आपको गाय का दूध लेना है. इस दूध को बर्तन में डालकर मीडियम आंच पर रखना है.
– जैसे इसमें उबाल आने लगे तो आंच एकदम धीमी कर दें. आप पाएंगे कि दूध में हल्की सी मलाई जम गई है.
– 4-5 मिनट तक ऐसे रहने दें. अब दूध में उफान को रोकने के लिए एक चम्मच से दूध चलाते जाएं. ताकि यह उफनकर बर्तन से बाहर न गिरे.
– दूध पर फेन बनने से रोकने के लिए चम्मच से इसे 4-5 मिनट तक चलाते हुए उबालने से मलाई जमने लगेगी. इस बात का ध्यान रखना है कि आंच धीमी ही रखनी है.
धीमी आंच पर चम्मच से चलाते रहने पर अच्छी तरह फेन ऊपर आ जाएगा. इस स्टेज पर आंच बंद कर देना है और दूध को रूम टेंपरेचर पर ठंडा कर लें.
– इसके बाद इस दूध को फ्रिज में रख दें.
– 30 मिनट आप पाएंगे कि दूध पर रोटी जितनी मोटी पर्त जम गई है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें –
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy