गूगल चाहे सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे खराब एक्टर बता रहा है लेकिन ये बात भी किसे से छिपी नहीं है कि सलमान ही गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर हैं. सलमान खान के स्टारडम की सबसे बड़ी मिसाल उनकी लेटेस्ट फिल्म रेस 3 है. रेस 3 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए लॉजिक नहीं सलमान वाला मैजिक ही काफी है.
3 दिनों में 106 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली रेस 3 को चाहे ज्यादातर क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन भाईजान के लिए फैन्स के अपार प्यार ने ये साबित कर दिया कि यही सच्चा प्यार है. और सच्चे प्यार में अच्छा- बुरा कुछ नहीं होता.
जिस स्टार की फिल्म का स्वागत उस स्टार के पोस्टर को दूध से नहलाकर हो, सोचें ऐसे एक्टर की फिल्म को हिट होने से कौन रोक सकता है. सलमान बॉलीवुड के रजनीकांत बन चुके हैं अब इसमें कोई दो राय नहीं.
ना सिर्फ रेस 3 बल्कि इससे पहले सलमान की सबसे खराब फिल्म कही जाने वाली ट्यूबलाइट ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. ये भाईजान के लिए उनके भक्तों का प्यार नहीं तो और क्या है. 160 करोड़ रुपये की लागत से बनी रेस 3 के हाउसफुल जा रहे शोज से सलमान के स्टारडम का अंदाजा लगाया जा सकता है. पहले ही दिन साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बनाने वाली रेस 3 आए दिन नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.
मुंबई से लेकर दुबई तक #Salmania और #Salmanmania फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है.
रेस 3 की कहानी, एक्शन या डायलॉग्स को लेकर चाहे सोशल मीडिया पर कई जोक्स वायरल हो रहे हैं लेकिन ये सारी ट्रोलिंग सलमान के क्रेजी फैन्स के वीडियोज के आगे कहीं गुम होती जा रही है.
जिस तरह साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत सिनेप्रमियों के भगवान बन चुके हैं उसी तरह सलमान को पूजने वालों की भी नॉर्थ इंडस्ट्री में कमी नहीं. इसलिए सलमान के फैन्स के लिए हर बार की तरह रेस 3 भी मस्ट वॉच फिल्म है.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy