हमने अक्सर लोगों को यह कहते सुना है कि ‘हमें जिंदगी में कुछ करने का मौका ही नहीं मिला।’ हमने भी कई बार ऐसी ही बातों का जिक्र किया है। बहरहाल, यहां हम एक प्रेरक कहानी बता रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद कोई भी ऐसी शिकायत नहीं करेगा।
एक बार एक ग्राहक तस्वीरों की दुकान पर गया। उसने बड़े ध्यान से वहां लगे चित्र देखे। दो चित्र बड़े अजीब लगे। पहले में एक चेहरा पूरी तरह बालों से ढंका हुआ था और पैरों में पंख थे। दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था।
ग्राहक ने उत्सुकता में आकर दुकानदार से पूछ लिया कि ये चित्र किनके हैं? दुकानदार ने जवाब दिया, ये दोनों तस्वीरें अवसर यानी opportunity की हैं।
ग्राहक को फिर भी कुछ समझ नहीं आया। उसने पूछा- कैसे? इनमें तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा। इस पर दुकानदार ने जो जवाब दिया, वो बहुत गजब था।
दुकानदार ने कहा, पहली तस्वीर में चेहरा बालों से ढंका है, क्योंकि जब भी कोई अवसर या मौका आता है तो इन्सान उसे पहचानता नहीं है। और पंख इसलिए लगे हैं कि यदि मौके का फायदा न उठाया जाए तो वह तुरंत भाग जाता है।
दुकानदार ने आगे कहा, दूसरे चित्र में जो गंजा सिर है, वो भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगर आपने उसे पकड़ने में देरी कर दी तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वो फिसलकर निकल जाएगा।
ग्राहक को उसके सवाल का जवाब मिल चुका था और वह जिंदगी का एक बड़ा सबक सिखकर वहां से लौटा।
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy