9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ

0


बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर फिल्मी करियर के बाद राजनीत‍िक पारी शुरू करने जा रही हैं. बुधवार को उर्म‍िला कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.  उर्म‍िला की ये पारी भले ही नई हो, लेकिन उनके कर‍ियर पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट फिल्म “मासूम” से काम करना शुरू किया था. उर्म‍िला की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो साल 2016 में उर्म‍िला ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया था.

उर्मिला को रामगोपाल वर्मा की खोज कहा जाता है. दोनों के अफेयर की भी चर्चा थी. रामगोपाल वर्मा उर्मिला की खूबसूरती के कायल थे. उन्होंने अपनी एक किताब में उर्मिला को “नेशनल सेक्स सिंबल” बताया था.

9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ
 
उर्मिला मातोंडकर ने 42 साल की उम्र में खुद से 9 साल छोटे मॉडल और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड मोहसिन मीर अख्तर के साथ शादी की थी. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. दोनों की शादी 2016 में हुई थी. उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी.
 
9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ
 
उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर मीर, कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल हैं. उनका कपड़ों का कारोबार है, यही नहीं, वे जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में अभि‍नय भी कर चुके हैं.
 
9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ
4 / 8

मोहसिन और मनीष मल्होत्रा आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मोहसिन, 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे हैं. यही नहीं, मोहसिन, मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग कर चुके हैं.

9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ
 
शादी को प्राइवेट रखने पर उर्मिला ने कहा था- ”हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी, क्योंकि हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे ज्यादा शोर-शराबे वाला इवेंट ना रखें. यही कारण है कि हमने चंद लोगों को ही बुलाया.
 
9 साल छोटे कश्मीरी से उर्म‍िला ने की थी शादी, ऐसी है लवलाइफ
 
उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. वे पिछले कुछ सालों में फिल्मों से पूरी तरह गायब हैं. लेकिन कई इवेंट्स में नजर आती हैं.



दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter