वो 10 क्रिकेटर्स जिन्होंने पहले क्रिकेट खेला और फिर नेता बन गए

0


#1.तिलरत्ने दिलशान. नाम तो सुना ही होगा. श्रीलंका का वो क्रिकेटर जिसने बल्ले और गेंद से अपनी टीम को कई मैच जिताए. दिलशान का विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलना याद है न, जिसे इन्हीं ने ईज़ाद किया था और इन्हीं के नाम से दिलस्कूप शॉट पॉपुलर हुआ था. 1999 से लेकर 2016 तक दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट, 330 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं कई साल कप्तानी भी की. आप सोच रहें होंगे कि आज दिलशान की बात क्यों? क्योंकि दिलशान ने राजनीति में एंट्री मारी है. 42 साल के दिलशान ने श्रीलंका की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी जॉइन की है. कुछ दिन पहले इसी पार्टी को पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भी जॉइन किया है. ये खबर है कि दिलशान अब इस पार्टी की टिकट से कालुतारा जिले से चुनाव भी लडेंगे. आइए इसी बहाने जान लेते हैं कि क्रिकेट के किन चेहरों ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है.

Cricketers who entered politics after a successful cricketing career

#2. दिलशान के बाद नाम एक और श्रीलंकाई क्रिकेट हीरो का. यानी अर्जुन रणतुंगा का. श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट और 269 वनडे खेलने वाले रणतुंगा ने श्रीलंका की यूनाइटेड नेशनल पार्टी से 2010 में चुनाव लड़ा, जीते और इसी साल 26 अक्टूबर तक देश के पैट्रोलियम मिनिस्टर भी रहे. देश में चल रहे राजनीतिक कोहराम में वो जेल भी गए.

Untitled design (6)

 
 
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy



दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter