0


सीबी इनसाइट नाम की एक फर्म है जो दुनियाभर के स्टार्टअप्स को ट्रैक करती है। इस फर्म ने कई सारे डेटा का अध्ययन करते हुए 50 स्टार्टअप्स की एक लिस्ट तैयार की है जो आने वाले समय में बड़ा नाम बन सकते हैं और दुनिया के बड़े स्टार्टअप्स में शुमार हो सकते हैं। 

एयरवैलेक्स (Airwallex)

हॉन्गकॉन्ग का यह एक ऐसा स्टार्टअप है जो बिजनेस करने वाले लोगों को दुनियाभर में पैसा भेजने और इकट्ठा करने की सुविधा प्रदान करवाता है।

ऑल्टो फार्मेसी (Alto Pharmacy)

सैन फ्रांसिस्को का यह स्टार्टअप एक ऑनलाइन फार्मेसी है जहां ऑनलाइन दवाओं की खरीद फरोख्त की जा सकती है।

एम्प्लीट्यूड (Amplitude)

सैन फ्रांसिस्को का यह स्टार्टअप डिजिटल क्षेत्र में बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए ऐनालिटिक्स टूल डेवलप करता है।

बेइसेन (Beisen)

चीन की राजधानी बीजिंग से चलने वाला यह स्टार्टअप टैलेंट मैनेजमेंट और माप करने वाले टूल तैयार करता है।

बेंचलिंग (Benchling)

सैन फ्रैंसिस्को स्थित यह स्टार्टअप लाइफ साइंस रिसर्चर्स और कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करता है।

बेटरक्लाउड (BetterCloud)

न्यू यॉर्क स्थित यह स्टार्टअप विभिन्न कंपनियों को साइबर सिक्यॉरिटी और क्लाउड सॉफ्टवेयर की सुविधाएं मुहैया करवाता है।

ब्लेंड (Blend)

गिरवी या लोन देने के लिए ऋणदाताओं के लिए कंज्यूमर लोन ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तैयार करता है।

ब्रेज (Braze)

न्यू यॉर्क का यह स्टार्टअप मोबाइल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर तैयार करता है।

सी2एफओ (C2FO)

अमेरिका के लीवुड कनास इलाके में स्थित यह स्टार्टअप एक तरह का फाइनैंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है जो तमाम कंपनियों को पूंजी तक पहुंच संभव कराता है।

कारदेखो ग्रुप (CarDekho Group)

यह भारतीय स्टार्टअप राजस्थान की राजधानी जयपुर से संचालित होता है। यह ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ ऑनलाइन सेल्स, फाइनैंसिंग, इंश्योरेंस जैसी सर्विस प्रदान करता है।

कारगोएक्स (CargoX)

ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को काम में सहूलियत के लिए ब्राजील का यह स्टार्टअप कई तरह की तकनीकें उपलब्ध करवाता है।

कार्टा (Carta)

सैनफ्रैंसिस्को स्थित यह स्टार्टअप इन्वेस्टर्स, फाउंडर्स और कर्मचारियों के लिए इक्विटी मैनेजमेंट की सर्विस उपलब्ध करवाता है।

चेकर (Checkr)

सैनफ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप कंपनियों को किसी भी कर्मचारी के लिए सारी जानकारी मुहैया करा के देता है।

सिटीमैपर (Citymapper)

लंदन का यह स्टार्टअप शहरों में ट्रांजिट और नेविगेशन ऐप की सर्विस देता है।

क्लियरटैक्स (ClearTax)

भारत में स्टार्टअप का गढ़ कहे जाने वाले बेंगलुरु की यह कंपनी टैक्स फाइल करने और इन्वेस्टमेंट को मैनेज करने से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराती है। 

कॉन्टेंटफुल (Contentful)

बर्लिन का यह स्टार्टअप डिजिटल कॉन्टेंट तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है।

डेलीहंट (DailyHunt)

बेंगलुरु से ही चलने वाला यह स्टार्टअप पहले न्यूजहंट के नाम से शुरू हुआ था। समाचारों और मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराता है।

डेट्रियम (Datrium)

सनीवेल कैलिफॉर्निया में स्थित यह स्टार्टअप क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराता है।

डीपमैप (DeepMap)

पेलो ऑल्टो कैलिफॉर्निया स्थित यह स्टार्टअप ऑटोनोमस गाड़ियों के लिए मैपिंग तकनीक विकसित करता है।

डेप्युटी (Deputy)

ऑस्ट्रेलिया की सिडनी में स्थित यह स्टार्टअप कंपनियों के लिए कार्यक्रम और टाइमशीट्स तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर बनाता है।

डोमिनो डेटा लैब (Domino Data Lab)

कैलिफॉर्निया का यह स्टार्टअप डेटा का प्रबंध करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है।

ईयरइन (Earnin)

पेलो कैलिफॉर्निया का यह स्टार्टअप छोटी अवधि के लिए लोन प्रोवाइड करवाता है।

एम्बार्क ट्रक्स (Embark Trucks)

सैन फ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप सेल्फ ड्राइविंग सेमी ट्रक्स बनाता है।

एक्सपेन्स (Expanse)

कैलिफॉर्निया का यह स्टार्टअप बड़े संस्थानों को इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइसों के लिए सुरक्षा मुहैया करवाता है।

फेयरे (Faire)

सैनफ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप बुटीक और छोटे वेंडर्स के लिए व्होलसेल मार्केटप्लेस का काम करता है। 

फार्मर्स बिजनेस नेटवर्क (Farmers Business Network)

सैन कार्लोस कैलिफॉर्निया का यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो किसानों को उपज बेचने की सुविधा देता है और साथ ही साथ डेटा एनालाइज करता है।

फ्लाइवायर (Flywire)

बोस्टन स्थित यह स्टार्टअप वैश्विक लेनदेन के लिए भुगतान सॉफ्टवेयर बनाता है।

फ्रंट (Front)

सैन फ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप ईमेल कॉलैबरेशन सॉफ्टवेयर बनाता है।

ग्लोसियर (Glossier)

न्यूयॉर्क का स्टार्टअप जो स्किन केयर और ब्यूटी प्रॉडक्ट तैयार करता है।

ग्रो मोबिलिटी (Grow Mobility)

मेक्सिको सिटी और साओ पाउलो ब्राजील का या स्टार्टअप डॉकलेस बाइक और स्कूटर सर्विस प्रोवाइड कराता है।

हैकरवन (HackerOne)

सैनफैंसिस्को का यह स्टार्टअप सॉफ्टवेयर की दिक्कतों को दूर करता है।

केआरवाई (KRY)

स्टॉकहोम, स्वीडन का यह स्टार्टअप मरीजों रो डॉक्टरों से सीधे सलाह देने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

मैपबॉक्स (MapBox)

वॉशिंगटन और सैनफ्रैंसिस्को में स्थित यह स्टार्टअप भी मैपिंग टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ है।

मार्केटा (Marqeta)

ऑकलैंड कैलिफॉर्निया का यह स्टार्टअप भौतिक, आभासी या टोकन भुगतान कार्ड जारी करने के लिए भुगतान की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करता है।

मेडबैंक्स नेटवर्क टेक्नॉलजी (Medbanks Network Technology)

बीजिंग का यह स्टार्टअप ट्यूमर के इलाज के लिए प्रणाली विकसित करता है।

मिआशोऊ डॉक्टर (Miaoshou Doctor)

गुआंगझाउ चीन का यह स्टार्टअप डॉक्टरों और मरीजों के बीच संवाद स्थापित करने में सहायता प्रदान करता है।

ऑनशेप (Onshape)

कैंब्रिज स्थित यह स्टार्अप मैन्युफैक्चरिंग के लिए क्लाउड बेस्ड डिजाइन और टूल्स विकसित करता है।

आउटरीच (Outreach)

सिएटल का यह स्टार्टअप सेल्स एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है।

प्रैक्टो (Practo Technologies)

बेंगलुरु स्थित यह स्टार्टअप भी मरीजों और डॉक्टरों के बीच संवाद स्थापित करने का काम करता है।

क्विंटोऐंडर (QuintoAndar)

ब्राजील के साओ पोलो का एक रिएल एस्टेट रेंटल प्लेटफॉर्म है।

रेजरपे (Razorpay)

ऑनलाइन मर्चेंट्स के लिए पेमेंट गेटवे की तरह काम करता है।

रिगअप (RigUp)

ऑस्टिन, टेक्सस में ऊर्जा के क्षेत्र में नौकरी खोजने वाले लोगों के लिए काम उपलब्ध करवाता है।

सेल्सलॉफ्ट (SalesLoft)

अटलांटा स्थित यह स्टार्टअप कंपनियों की सेल्स बढ़ाने का काम करता है।

सेगमेंट (Segment)

सैनफ्रैंसिस्को स्थित यह स्टार्टअप डेटा प्रबंधन करने में सहायता करता है।

सिसेन्स (SiSense)

न्यू यॉर्क स्थित यह स्टार्टअप डेटा से जुड़े सॉफ्टवेयर तैयार करता है।

सोन्डर (Sonder)

सैनफ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप अपार्टमेंट जैसे होटल की सुविधा खोजने में मदद करता है।

स्टैंडर्ड कॉग्निशन (Standard Cognition)

सैनफ्रैंसिस्को स्थित यह स्टार्टअप स्टोर्स के लिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की सुविधा मुहैया कराता है।

अपग्रेड (Upgrade)

सैनफ्रैंसिस्को का यह स्टार्टअप भी लोन देने का काम करता है।

शिआंगवुशुओ (Xiangwushuo)

शंघाई में पुरानी चीजों को बेचने का एक प्लेटफॉर्म

जोला (Zola)

न्यू यॉर्क में शादी विवाह की योजना बनाने वाली कंपनी।




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter