Airtel इन ग्राहकों को दे रहा है फ्री 1000GB बोनस डेटा

0


रिलायंस Jio GigaFiber की कमर्शियल लॉन्चिंग होनी बाकी है, लेकिन लॉन्च से पहले ही स्पीड समेत कई और महत्वपूर्ण जानकारियां सार्वजनिक हो गईं हैं. इसे ही ध्यान में रखकर Airtel ब्रॉडबैंड सेगमेंट में कॉम्पिटिशन में आगे रहने के लिए ढेरों ऑफर्स ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है. एयरटेल अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, डेटा कैरी फॉर्वर्ड का ऑप्शन और लॉन्ग टर्म प्लान में डिस्काउंट जैसे फायदे दे रहा है. इन सबके अलावा कंपनी 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 1000GB या 1TB बोनस डेटा भी दे रही है. इसे मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान के फायदे के साथ यूज किया जा सकता है.

पहले ये बोनस डेटा का ऑफर 31 मार्च, 2019 तक के लिए उपलब्ध कराया गया था. हालांकि अब इस वैलिडिटी को बढ़ाया गया है और फिलहाल इसकी एक्सपायरी डेट नहीं बताई गई है. यानी अगर अब आप Airtel V-Fiber ब्रॉडबैंड प्लान सेलेक्ट करते हैं तो आपको 6 महीने के लिए एडिशनल डेटा का लाभ मिलेगा. एयरटेल वी-फाइबर प्लान की शुरुआत कुछ शहरों में 399 रुपये से होती है और 300 Mbps की स्पीड वाले कुछ प्रीमियम प्लान्स की कीमत 2,199 रुपये है.

आपको बता दें दिल्ली जैसे कुछ शहरों में मंथली प्लान 499 रुपये से शुरू होते हैं, हालांकि ये 6 मंथ या 12 मंथ प्लान के तौर पर ही उपलब्ध है. एयरटेल इन प्लान्स में कोई बोनस डेटा नहीं दे रहा है. एयरटेल जिन प्लान्स में बोनस डेटा दे रहा है वो प्लान्स 799 रुपये मंथली रेंटल वाले हैं. इसमें 40 Mbps स्पीड के साथ 100GB FUP डेटा दिया जाता है. एयरटेल की ओर से 799 रुपये वाले सब्सक्राइबर्स को 500GB बोनस डेटा मिलेगा. इसी तरह 999 रुपये वाले सब्सक्राइबर्स को 1000GB बोनस डेटा मिलेगा. इसमें 1000 Mbps स्पीड के साथ 250GB FUP डेटा मिलता है.

इसी तरह 1,299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 100 Mbp स्पीड के साथ 500GB FUP डेटा दिया जाता है, अब इस प्लान में भी ग्राहकों को 1000GB या 1TB बोनस डेटा मिलेगा. एयरटेल के पोर्टफोलियो में सबसे महंगा मंथली रेंटल प्लान 1,999 रुपये वाला है. इस प्लान में भी ग्राहकों को 1000GB बोनस डेटा मिलेगा. आपको बता दें 999 रुपये, 1,299 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में डेटा रोलओवर फैसिलिटी के साथ-साथ फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. आप अपने शहर का प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter