इन दिनों वॉट्सऐप पर एक झूठी खबर फैलाई जा रही है. इसमें लिखा गया है कि भारत सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना. इसमें कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से पांच लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं. इसी फर्जी खबर का फायदा उठाकर कुछ फ्रॉड लोग पैसे ऐंठने की जुगत में लग गए हैं. ऐसे ठग इस योजना का नाम लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की बात बताते हैं. फिर बिना ब्याज के लोन दिलाने के नाम पर पैसे मांगते हैं.
क्या कहा जा रहा है इस योजना के बारे में?
जो झूठी खबर वायरल हो रही है, उसमें कहा जा रहा है :
1. 18 से 55 साल की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा.
2. वही महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं, जिनके नाम कोई प्रॉपर्टी न हो.
3. महिलाओं का खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए.
4. लोन ली गई रकम पर कोई ब्याज नहीं देना होगा. अगले 30 साल में लोन चुकाना होगा.
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस झूठी खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया है.
दावा: पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक लोन प्रदान किया जाएगा#PibFactCheck: यह दावा #Fake है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है| pic.twitter.com/alE35AFZDD
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 12, 2020
उन्होंने बताया है कि इस तरह की कोई भी योजना भारत सरकार ने नहीं चलाई है. इससे जुड़ी जानकारियां पूरी तरह फेक हैं.
अगर इस योजना के नाम पर कोई आपसे पैसे मांगता है या आपको ये लोन लेने की सलाह देता है, तो इस झांसे में न आएं.
दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy