विराट का डबल धमाल, राशिद खान और स्टीव स्मिथ ने किया कमाल

0


ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. वनडे क्रिकेट में दशक के बेस्ट मेल क्रिकेटर का खिताब भी कोहली के नाम रहा है. इसके अलावा, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को दशक का सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है.

राशिद खान ने अपना पहला टी-20 25 अक्टूबर 2015 को खेला था. पिछले पांच सालों में राशिद ने 48 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1098 गेंदें फेंकीं, और 1124 रन खर्च किए. उन्होंने 12.62 के औसत के साथ 89 विकेट लिए. आईसीसी ने राशिद को सबसे अधिक विकेट लेने के कारण टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड (दशक का क्रिकेटर) चुना. इस दौरान दो बार उन्होंने 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया था. तीन बार उन्होंने चार-चार विकेट भी लिए.

 


बात बल्लेबाजी की करें तो राशिद ने 48 मैचों के दौरान 23 बार बल्लेबाजी की. उन्होंने इन 23 मैचों में 163 रन बनाए. उनका हाई स्कोर 33 रहा. उन्होंने 10 छक्के और 10 चौके भी लगाए. यानि बल्लेबाजी में तो उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. राशिद स्पिन गेंदबाज हैं, और अपनी टी-20 टीम के लिए बेहद अहमियत रखते हैं.

अब बात स्टीव स्मिथ की, जिनको दशक के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया है. स्टीव ने इस दौरान (ICC Awards period) 7040 रन बनाए. उनका औसत 65.79 का रहा, जो टॉप 50 में सर्वाधिक है. इस दौरान उन्होंने 26 बार शतक लगाए, और 28 बार अर्धशतक जड़े.

स्टीव ने अपना पहला टेस्ट 16 जुलाई 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वो अभी तक 74 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 133 पारियां खेलीं. उनका हाई स्कोर 239 रहा. तीन बार उन्होंने 200 के पार स्कोर किया. 133 पारियों के दौरान उन्होंने 799 चौके और 42 छक्के भी लगाए.

 

विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि

दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और वनडे क्रिकेट में दशक का बेस्ट क्रिकेटर घोषत करते हुए विराट कोहली को आईसीसी ने रन मशीन कहा है. आईसीसी ने बताया कि इस दौरान (ICC Awards period) 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले विराट एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 112 मैच खेले. उनका औसत 61.83 रहा. इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए.

विराट कोहली ने 17 अगस्त 2008 को अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से अब तक विराट 251 मैच खेल चुके हैं, और 242 बार बल्लेबाजी करते हुए 12,040 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है 183. उन्होंने अपनी 242 पारियों के दौरान 1130 चौके और 125 छक्के लगाए हैं.

 

कोहली ने 2010 में ही बता दिया था कि बहुत रन बनाएंगे

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन विराट ने साल 2010 में ही इस बात को कह दिया था कि वो अपनी टीम के लिए बहुत रन बनाने वाले हैं. और ऐसा हुआ भी. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 7318 रन बनाए हैं, ODI में 12040 रन बनाए हैं, टी-20 में 2928 रन बनाए हैं और आईपीएल में 5878 रन बनाए हैं. यानी अगर कोहली को रन मशीन कहा जा रहा है तो ये बात सोलह आने सच ही है.

 

ये ट्वीट विराट ने साल 2010 में किया था.

 

# विराट कोहली को आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का खिताब मिला है
# इलैस पेरी को आईसीसी फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का खिताब मिला है
# स्टीव स्मिथ को आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द डिकेड चुना गया है
# विराट कोहली को आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड चुना गया है
# इलैस पेरी को आईसीसी वुमन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड घोषित किया गया है
# राशिद खान को आईसीसी मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड चुना गया है
# इलैस पेरी को आईसीसी वुमन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड घोषित किया गया है
# काएल कोएटज़र को आईसीसी मेन्स असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द डिकेड चुना गया है
# कैथरीन ब्रैस को आईसीसी वुमन्स असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द डिकेड चुना गया है
# एमएस धोनी को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया है




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter