उबर अपना फूड डिलिवरी बिजनेस स्विग्गी को 10% शेयर में बेच सकती है
An UberEats, operated by Uber Technologies Inc., branded box sits on a motor scooter in London, U.K., on Thursday, Dec. 22, 2016. The food delivery business model has proven attractive to venture capitalists, who last year poured $5.5 billion into food-delivery companies globally, according to research firm CB Insights. Photographer: Simon Dawson/Bloomberg via Getty Images

0


उबर टेक्नोलॉजी अपना फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स प्रतिद्वंदी स्विग्गी को बेच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच बात चल रही है। अगले कुछ हफ्तों में डील हो सकती है। इसके तहत स्विग्गी, उबर ईट्स को टेकओवर कर उबर को 10% शेयर दे सकती है। स्विग्गी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की कंपनी नेस्पर्स और चीन की टेनसेंट होल्डिंग्स से 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।

अमेरिकी कंपनी उबर ने 2017 में भारत में उबर ईट्स नाम से फूड बिजनेस शुरू किया था। लेकिन, ज्यादा विस्तार नहीं कर पाई। उबर अमेरिका में आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसलिए घाटे को कम करने में जुटी हुई है। इसके आईपीओ का वैल्यूएशन 120 अरब डॉलर हो सकता है।

उबर ईट्स देश के 37 से ज्यादा शहरों में सर्विस देती है। 2014 में शुरू हुई स्विग्गी 80 शहरों में 60,000 रेस्टोरेंट के जरिए फूड डिलीवर करती है। जोमैटो की 150 शहरों में सर्विस है। इसका 80,000 रेस्टोरेंट से करार है।




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter