कितना जानते हैं आप भारत के इन अजीबो गरीब क़ानून के बारे में ?

0


भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम

भारतीय कानून

आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के कानूनों के बारे में ऐसी जानकारी जो अजब-ग़ज़ब हो सकती है, मजेदार हो सकती है और आपका अधिकार भी हो सकती है.

1. इंडियन लॉ के The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की प्रमिशन लिये गुब्बारें और पतंग उड़ाना गैरकानूनी है.

2. Indian Sarais Act 1867 के अनुसार आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज करने के लिए पूछ सकते है, चाहें वह होटल 7 Star ही क्यों न हो.

3. केरल में तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगता है.

4. The Land Acquisition Act, 1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है. आपके ना चाहते हुए भी.

5. सूर्य छिपने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नही कर सकती. बहुत ही serious case में अगर गिफ्तार करना ही है तो मजिस्ट्रेट से लिखित में प्रमिशन लेनी होगी.

6. यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नही होगा। e.g: अगर आप पर दिन में एक बार हेलमेट ना पहनने का चालान हो गया है तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते है.

7. 2011 में Ministry of Women and Child Development ने ये कानून बनाया कि एक अकेला आदमी किसी लड़की को गोद नही ले सकता.

8. Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956 के अनुसार किसी विवाहित हिंदू जोड़े के पास यदि पहले से लड़का है तो वह लड़का गोद नही ले सकता यही बात लड़की पर भी लागू होती है.

9. Indian Panel Code के section 309 के अनुसार, आत्महत्या करना कानूनी है लेकिन बच जाने पर 1 साल तक की जेल हो सकती है.

10. आंध्रप्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छे दांत होने चाहिए.

11. यदि आप पार्क वगैरह या सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करते है तो 3 महीने की जेल हो सकती है.

12. यदि पति पत्नी के सेक्स संबंध अच्छे नही है तो इसे कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.

13. Prevention of Seditious Meetings Act, 1911 के तहत एक डाँस फ्लोर पर एक साथ 10 से ज्यादा लोग नही नाच सकते.

14. Indian Air Force में पाइलट भर्ती होने के लिए आपकी टाँगे 90cm लंबी होनी जरूरी है.

15. यदि रेप करने के बाद लड़के और लड़की की शादी हो जाती है तो लड़के पर से रेप केस हट जाता है.

16. Dentist Act, 1948 के Section 49 के Chapter V के अनुसार सड़क किनारे दाँत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है.

17. इंडियन लॉ के अनुसार भारत में कोठो पर सेक्स करना कानूनी है लेकिन इस काम के लिए दलाल बनना गैरकानूनी है.

18. Factories Act, 1948 के तहत महिलाओं का रात में फैक्ट्री में काम करना कानून के खिलाफ है.

19. IPC के Section 377 के अनुसार ओरल सेक्स यानि मुँह से सेक्स करना काननून अपराध है.

20. कानून धारा 377 के तहत किसी भी जानवर के साथ अप्राकृतिक सेक्स का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter