पहले IPL से लेकर अब तक किस टीम ने जीता टूर्नामेंट और कैसे?

0


IPL का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है जो अगले डेढ़ महीने तक चलेगा. अभी तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं. इन 11 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे अधिक 7 फाइनल मैच खेल चुकी है. मुंबई और चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 3-3 बार ट्रॉफी जीत चुकी है. अभी एक नज़र अब तक हुए आईपीएल के 11 फाइनल मैच पर-

IPL 2008: चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स, डेल्ही कैपिटल्स को धोकर फाइनल में पहुंची थी. आईपीएल के पहले फाइनल मैच में चेन्नई ने बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए. राजस्थान ने 164 रनों का पीछा करते हुए 19 ओवर में 156 रन रन बना लिए थे. आख़िरी ओवर में 8 रन चाहिए थे और मैच आख़िरी गेंद तक गया. सोहैल तनवीर ने एक रन भागकर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी. राजस्थान की ओर से युसूफ पठान ने 56 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

IPL 2008

‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब युसुफ पठान और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का ख़िताब शेन वाटसन ले गए. इस सीजन में शॉन मार्श ने सबसे अधिक 616 रन और सोहैल तनवीर ने सबसे अधिक 22 विकेट लिए थे.

IPL 2009: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर वर्सेज डेक्कन चार्जर्स
दूसरे सीजन का फाइनल मैच जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका में खेला गया था. लोकसभा चुनाव के कारण यह आईपीएल अफ्रीका में खेला गया था. फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेला गया था. डेक्कन चार्जर्स ने पहले बैटिंग करते हुए हर्शेल गिब्स की नॉट आउट 53 रन की बदौलत 143 का स्कोर बना सकी. बेंगलोर के विकेट लगातार गिरते रहे और अंत में 20 ओवर के बाद बोर्ड पर सिर्फ 137 रन थे. डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल मैच जीत लिया था.

ipl 2009

इस सीजन में मैथ्यू हेडन ने सबसे ज्यादा 572 और रूद्रप्रताप सिंह से सबसे अधिक 23 विकेट चटकाए थे. ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब अनिल कुंबले और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का एडम गिलक्रिस्ट को मिला था.

IPL 2010: चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज मुंबई इंडियंस
इस सीजन में चेन्नई एक बार फिर फाइनल में पहुंची. रैना के जाबड़ 57 रन से चेन्नई ने पारी खत्म होने पर 168 रन बना दिए थे. 169 रन बनाने उतरी मुंबई की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

ipl 2010

‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब सुरेश रैना और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का ख़िताब सचिन तेंडुलकर को मिला था. इस सीजन में सचिन तेंडुलकर ने सबसे अधिक 618 रन और सबसे अधिक 21 विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिए थे.

IPL 2011: चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
चेन्नई की टीम फिर से फाइनल में पहुंची. मुरली विजय ने 52 गेंदों पर 95 रन बनाए. टीम का स्कोर पहुंचा 205 रन. बेंगलोर की पारी ढहती गई. 147 रन ही बना सकी. चेन्नई ने 58 रनों से फाइनल मैच जीत लिया था.

IPL 2011

इस सीजन में सबसे ज्यादा 608 रन क्रिस गेल ने और लसिथ मलिंगा ने सबसे अधिक 28 विकेट चटकाए थे. ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब मुरली विजय और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का अवार्ड क्रिस गेल को मिला था.

IPL 2012: चेन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने बोर्ड पर 190 रन टांगे. रैना ने 38 गेंदों में 73 रन बनाए. 191 का पीछा करते हुए कोलकाता ने 2 गेंद रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. जैक कालिस ने 69 और मनविंदर बिसला के 89 रन ने चेन्नई के स्कोर को बौना साबित कर दिया. कोलकाता की टीम पहली बार फाइनल खेली भी और जीती भी.

IPL 2012

इस सीजन में क्रिस गेल प्रचंड फॉर्म में थे. उन्होंने इस सीजन में 733 रन बनाए. विकेट लेने की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट 25 विकेट मोर्ने मोर्केल ने चटकाए. ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब मनविंदर और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का सुनील नरेन को मिला था.

IPL 2013: मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पोलार्ड के 60 रन की बदौलत 148 तक पहुंची. ब्रेक के दौरान कमेंटेटर्स कह रहे थे कि चेन्नई यह टारगेट आसानी से हासिल कर लेगी. चेन्नई का स्कोर 11 ओवर 3 गेंदों के बाद 8 विकेट पर 58 रन था. धोनी ने कोशिश जरुर की लेकिन 149 फिर भी बहुत दूर था. चेन्नई की टीम 125 रन ही बना सकी. मलिंगा और जॉनसन ने चेन्नई से मैच छीन लिया था.

IPL 2013

इस सीजन में माइकल हसी ने सबसे ज्यादा 733 रन और ड्वेन ब्रावो 32 विकेट लेकर टॉप पर रहे थे. ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब किरोन पोलार्ड को और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का शेन वाटसन को मिला था.

IPL 2014: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए. रिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों पर नॉट आउट 115 रन बनाए. किसी भी आईपीएल फाइनल मैच में यह अब तक का सेकेंड बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड है. 200 रन का पीछा करते हुए कोलकाता ने मनीष पांडे के 94 रनों की बदौलत 3 बॉल रहते ही टारगेट चेज कर लिया था.

IPL 2014

शानदार बैटिंग के लिए ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब मनीष पांडे को और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का ग्लेन मैक्सवेल को मिला था. मैक्सवेल ने इस सीजन में 36 छक्के लगाए थे. रोबिन उथप्पा ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 660 रन और मोहित शर्मा 23 विकेट लेकर टॉप पर रहे थे.

IPL 2015: मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस फिर से आमने सामने थे. रोहित शर्मा के 50 और सिमंस के 68 रन से मुंबई से 202 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. चेन्नई को 203 रन चाहिए थे जीतने के लिए लेकिन टीम 161 तक ही पहुंच सकी. टीम के बैट्समैन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. मुंबई ने चेन्नई से फाइनल का हिसाब चुकता कर लिया था.

IPL 2015

‘मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड’ रोहित शर्मा और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का अवार्ड आंद्रे रसेल को मिला. डेविड वार्नर ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 562 रन बनाए और 26 विकेट लेकर ड्वेन ब्रावो टॉप पर रहे.

IPL 2016: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
इस सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पहुंची थी. हैदराबाद ने वार्नर के 69 रनों की बदौलत 208 रन बनाए. 209 रन बनाने के लिए उतरी बेंगलोर को शानदार शुरूआत मिली. एक वक्त बेंगलोर का स्कोर 12 ओवर 4 गेंदों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन था. यहां से बेंगलोर मैच जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. 20 ओवर के बाद बेंगलोर 200 रन तक ही पहुंच सकी. बेंगलोर की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच कर हार गई थी.

IPL 2016

इस सीजन में विराट कोहली ने 973 रन बनाए, जो अब तक रिकॉर्ड है. बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लेकर टॉप पर रहे थे. ‘मैन ऑफ दी मैच’ का खिताब बेन कटिंग और ‘मैन ऑफ दी सीरीज़’ का ख़िताब विराट कोहली ले गए. हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बेन कटिंग ने 15 बॉल में नॉटआउट 39 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए.

IPL 2017: मुंबई इंडियंस वर्सेज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट
मुंबई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 129 रन ही बना सकी. पुणे ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए थे. आख़िरी ओवर में पुणे को मैच जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका लगा दिया. अगली दो गेंदों पर जॉनसन ने दो विकेट निकाल लिए. चौथी गेंद बाय गई. आख़िरी के दो गेंदों पर मैच जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे. पांचवी गेंद पर एक कैच ड्रॉप हो गया था और बैट्समैन 2 रन भाग लिए. आख़िरी गेंद और मैच जीतने के लिए 4 रन. योर्कर गेंद पर क्रिस्चियन ने ,मिडविकेट की ओर शॉट लगाया. दो रन भाग लिए थे. तीसरा रन भागने के चक्कर में वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए. मुंबई की टीम फाइनल मैच जीत चुकी थी.

IPL 2017

क्रुणाल पंड्या को ‘मैन ऑफ दी मैच’ का अवार्ड मिला और बेन स्टोक्स को ‘मैन ऑफ दी सीरीज़ का’. इस सीजन में डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 641 रन बनाए. बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार लगातार दूसरी बार विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे थे. भुवनेश्वर ने 26 विकेट चटकाए थे.

IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल का 11वां सीजन. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए. चेन्नई ने टारगेट 9 गेंद रहते ही पूरा कर लिया. शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नॉट आउट शानदार 117 रन बनाए. किसी भी आईपीएल फाइनल मैच में यह अब तक का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड है. हैदराबाद के संदीप शर्मा इस मैच में बिना विकेट लिए 52 रन पिटे थे.

IPL 2018

शेन वाटसन को ‘मैन ऑफ दी मैच’ का अवार्ड मिला और सुनील नरेन को ‘मैन ऑफ दी सीरीज़ का’. सुनील ने इस सीजन में बैट और बॉल दोनों से शानदार परफॉर्म किया था. इस सीजन में केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 735 रन बनाए थे. बॉलिंग में एंड्रयू टाय 24 विकेट लेकर टॉप पर रहे थे.

अभी तक हुए कुल 11 सीजन में सिर्फ दो बार प्लेयर ऑफ दी सीरीज़ का ख़िताब भारतीय खिलाड़ियों के पास रहा है.  23 मार्च से आईपीएल का 12वां सीजन शुरू हो रहा है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter