रिश्ते में बढ़ते तनाव के बाद भी क्यों ब्रेकअप नहीं करते हैं कपल्स?

0


हर रिश्ता शुरुआत में बेहद खूबसूरत लगता है. लेकिन समय के साथ-साथ रिश्तों की चमक फीकी पड़ने लगती है. रिश्ते में दरार पड़ने पर कुछ लोग अपने पार्टनर से दूरी बना लेते हैं तो कई कपल्स ऐसे भी होते हैं, जो एक अन-हैप्पी और तनाव भरे रिश्ते में बंधे रहते हैं. क्या आपने कभी सोचा कि लोग ऐसे रिश्ते में क्यों रहते हैं, जो सिर्फ उन्हें तकलीफ ही देता है?

यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह के शोधकर्ताओं का दावा है कि लोग चाहकर भी अपने पार्टनर को छोड़ते नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर उनपर जरूरत से ज्यादा ही निर्भर है. पार्टनर को छोड़ने से वह अकेले नहीं रह पाएंगे.

वहीं, पिछली कुछ रिसर्च की रिपोर्ट में सामने आया था कि लोग अपनी निजी जरूरतों के कारण पार्टनर को छोड़ते नहीं हैं और एक खराब रिश्ते में बंधे रहते हैं. दरअसल, कुछ लोगों को अकेलेपन का डर सताता है, तो वहीं कुछ लोगों को लगता है क उन्हें कोई दूसरा पार्टनर नहीं मिलेगा.

हालांकि, नई स्टडी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पार्टनर के प्रति सहानुभूति की भावना के कारण लोग पार्टनर से ब्रेकअप नहीं करते हैं. पर्सनालिटी एंड सोशल साइकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों को लगता है कि उनका पार्टनर उनपर बहुत ज्यादा निर्भर है तो वो लोग पार्टनर से ब्रेकअप नहीं करते हैं. स्टडी के आधार पर ये कहा जा सकता है कि लोग अपनी खुशी के बजाए पार्टनर की खुशी के लिए एक अन-हेल्दी रिश्ते में बंधे रहते हैं.

बता दें, इस स्टडी को दो हिस्सों में किया गया है. पहले चरण में 10 हफ्तों तक करीब 1,348 रोमांटिक रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों के बारे में जानने की कोशिश की. जबकि, दूसरे चरण में 500 ऐसे लोगों से जानकारी ली गई, जो ब्रेकअप करने के बारे में सोच विचार कर रहे थे.

स्टडी के मुख्य शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह में असिसटेंट साइकोलॉजी के प्रोफेसर समानथा जोएल का कहना है कि पार्टनर का खुद के प्रति समर्पण देखकर लोग चाहकर भी अपने पार्टनर से ब्रेकअप नहीं कर पाते हैं.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter