हार्दिक पंड्या मुद्दे पर पहली बार बोले करण जौहर

0


कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या ने जो कहर बरपाया था, उसके लिए लगातार उनकी फजीहत हो रही है. एक ओर जनता खिसियाई हुई है, तो दूसरी ओर बीसीसीआई. मसला कुछ ऐसा हो गया बीसीसीआई को हार्दिक और के.एल.राहुल के लिए डिस्को (डिसिप्लीनरी कमिटी) वगैरह बिठानी पड़ी. बैन तो दोनों लड़के पहले ही झेल चुके हैं. अब मामला उनके आगे की भविष्य पर तलवार की तरह लटका हुआ है. हार्दिक इस मामले में कई बार माफी भी मांग चुके हैं. कोई असर नहीं. लेकिन जहां से ये सारा बवाल शुरू हुआ था, उस शो के होस्ट यानी करण जौहर अब तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए थे. अब जाकर उन्होंने इस मामले पर कुछ कहा है. इकॉनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान करण ने बताया-

मुझे ये कहना है कि मैं इस सब के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं. क्योंकि ये जो भी विवाद हुआ मेरे शो और प्लैटफॉर्म की वजह से हुआ. मैंने उन्हें बतौर गेस्ट अपने शो में बुलाया था. इसलिए उस शो पर आने का मेहमानों पर जो असर पड़ा उसके लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं. मैंने कई रातें बिना सोए ये सोचते हुए गुज़ारी हैं कि काश ये सब हुआ ही न होता. या मैं उनको हो रहे नुकसान से किसी तरह बचा पाता. लेकिन मेरी सुनेगा कौन. ये बात अब उस जोन में चली गई, जो मेरी कंट्रोल से भी बाहर है.

मुझे ये भी बताना है कि मैं ये सब कहकर खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैंने जो सवाल उन लड़कों से पूछे थे, वही मैं शो में आए हर मेहमान से पूछता हूं. महिलाओं से भी. मेरे शो पर आलिया और दीपिका आ चुकीं हैं, मैंने उनसे भी वही सवाल पूछे थे, जो हार्दिक और राहुल से. लेकिन सामने वाला इसका जवाब क्या देगा, उस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है.

करण ने ये भी बताया कि जिस शो से ये विवाद शुरू हुआ, वो पूरी तरह महिलाएं ही चलाती हैं. लेकिन उनमें से किसी ने भी उन्हें आकर ये नहीं कहा कि कुछ आपत्तिजनक या अभद्र हुआ है. करण को खुद भी उस समय ये चीज़ महसूस नहीं हुई. करण के बारे में लोगों ने ये भी कहना शुरू कर दिया था कि इस विवाद के बाद करण के शो की टीआरपी बढ़ गई, जिसे वो भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. इस पर करण ने कहा-

हार्दिक और राहुल के साथ जो भी हुआ उसका मुझे बहुत अफसोस है. और फिर कुछ लोग मेरे बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं कि मैं टीआरपी एंजॉय कर रहा हूं. मैं उन्हें बता दूं कि मुझे अभी टीआरपी की कोई फिक्र नहीं है. शायद शो पर कुछ बातें एक सीमा के बाहर चली गईं थीं, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं क्योंकि वो मेरे प्लैटफॉर्म पर हुआ था. मुझे लगता है कि जो हुआ उसके लिए दोनों क्रिकेटर्स को काफी सज़ा मिल चुकी है.

करण जौहर के सेलेब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 12 सीज़न के इतिहास में पहली बार कोई क्रिकेटर उस शो में पहुंचा था. यहीं पर पंड्या ने कहा था कि वो लड़की का शेप और मूवमेंट देखते हैं. वो लड़कियों से बातचीत करने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं रखते. बस उन्हें देखते रहते हैं और ऑब्जर्व करते हैं. साथ ही उन्हें ये भी कहा था कि वो सेक्स करने के बाद घर जाकर अपने मम्मी-पापा को बता देते हैं कि वो आज कर के आए हैं.

महिलाओं के लिए इस तरह की बातें बोलने के लिए हार्दिक को सोशल मीडिया पर बहुत सुनाया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने इन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में ही वापस बुला लिया. होते-होते मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इन्कार कर दिया. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास बीसीसीआई के मामलों के लिए कोई भी न्याय-मित्र या लोकपाल नहीं था. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का न्यूज़ीलैड दौरा भी कैंसिल कर दिया गया. जब तक सुप्रीम कोर्ट या बीसीसीआई कुछ फाइनल फैसला नहीं ले लेती, तब तक इन क्रिकेटर्स का फ्यूचर अधर में ही है. इस सब में सबसे ज़्यादा नुकसान के.एल.राहुल का हुआ. वो बस चने के साथ घुन बने पिस रहे हैं.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter