अनिल अंबानी को 21 दिन में तीन चीनी बैंकों को 5446 करोड़ रुपये चुकाने होंगे

0


बिजनेसमैन अनिल अंबानी के दिन बुरे चल रहे हैं. कंपनियां घाटे में है. पुराने लोन चुकाने को लेकर भी लगातार दबाव बढ़ रहा है. लोन चुकाने का ऐसा ही एक आदेश अनिल अंबानी को आया है. आदेश लंदन की एक कोर्ट ने जारी किया है. कहा गया है कि चीन के तीन बैंकों को अनिल अंबानी 700 मिलियन डॉलर यानी 5446 करोड़ रुपये का भुगतान करे. कोर्ट ने पैसे चुकाने के लिए 21 दिन का समय दिया है. यह रकम बकाया लोन न चुकाने के मामले से जुड़ी है.

 

कोर्ट ने क्या कहा

जज नाइजल टियरे ने 22 मई को यह आदेश दिया. इसमें कहा कि साल 2012 में अनिल अंबानी ने तीन चीनी बैंकों से रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के लिए लोन लिया था. इसके लिए उन्होंने बैंकों को पर्सनल गारंटी दी थी. कोर्ट ने कहा कि अनिल अंबानी को गारंटी का सम्मान करना होगा. जिस व्यक्तिगत गारंटी को वह विवादित मानते हैं वह उन पर बाध्यकारी है. गारंटी के तहत उन्हें 5446 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकील पेश नहीं हुए थे.

 

अनिल अंबानी की ओर से क्या बयान आया

अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से रिलायंस ग्रुप के कामकाज पर असर नहीं पड़ेगा. चीनी बैंकों ने एक कथित गारंटी के आधार पर पैसों के भुगतान का दावा किया. लेकिन इस गारंटी पर अनिल अंबानी के कभी साइन नहीं किए. साथ ही वे लगातार कह रहे थे कि उन्होंने अपनी ओर से किसी और को भी गारंटी देने को नहीं कहा था. अनिल अंबानी इस केस में अब आगे के कानूनी दांवपेंच की तैयारी कर रहे हैं.

 

रिलायंस कम्युनिकेशन का कामकाज सिमट चुका है.

 

कौनसे बैंकों ने किया केस

इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एग्जिम बैंक ऑफ चाइना ने फरवरी 2012 में लोन दिया था. लोन की रकम 925 मिलियन डॉलर यानी करीब 6500 करोड़ रुपये के करीब थी. इसका एग्रीमेंट हॉन्ग कॉन्ग में साइन हुआ था. रिलायंस कम्युनिकेशन के एक अधिकारी ने यह एग्रीमेंट साइन किया था.  इसे वापस लेने के लिए इन्होंने साल 2019 में लंदन में केस किया. कहा कि उनका पैसा ब्याज सहित चुकाया जाए.

 

अनिल अंबानी ने पहले ही जोड़ लिए थे हाथ

इससे पहले फरवरी 2020 में अनिल अंबानी ने लंदन कोर्ट से कहा था कि उनकी नेटवर्थ शून्य है. उनके पास चुकाने को पैसे नहीं है. साथ ही उनके पास ऐसी संपत्ति नहीं है, जिसे बेचकर वे लोन चुका सकें. लेकिन कोर्ट ने यह दलील ठुकरा दी थी. रिलायंस कम्युनिकेशन ने पिछले साल ही दिवालिया घोषित किए जाने की अर्जी लगा दी थी.

 

अर्श से फर्श पर अनिल

अनिल अंबानी धीरुभाई अंबानी के छोटे बेटे हैं. अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस शख्स हैं. पिछले साल मुकेश ने अपने छोटे भाई की मदद भी की थी. उन्होंने एक केस में आखिरी समय पर पैसों का भुगतान किया था. इसके चलते अनिल अंबानी जेल जाने से बच गए थे. 60 साल के अनिल 2008 में दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी थे. फॉर्ब्स ने उस समय उनकी संपत्ति 40 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख करोड़ रुपये आंकी थी. लेकिन धीरे-धीरे उनका सितारा गर्दिश में चला गया.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter