अरबपति रहे NRI की कंपनी 74 रुपये में बिक गई, पता चला?

0


UAE की कंपनी फ़िनाबर्ल (Finablr) अपना कारोबार बेच रही है. सिर्फ़ 1 डॉलर, यानी क़रीब 74 रुपये में. इज़राइल-यूएई के कंसोर्टियम, ‘ग्लोबल फ़िनटेक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग (GFIH)’ को. कंसोर्टियम बोले तो संघ. और फ़िनाबर्ल जिनके हाथों में जा रही है उस संघ में है इज़राइल की ‘प्रिज्म ग्रुप एजी’ और अबू धाबी की ‘रॉयल स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स’. फ़िनाबर्ल, UAE में रहने वाले पूर्व-अरबपति NRI, बीआर शेट्टी की कई कंपनियों में से एक थी. आइए ज़रा फ़िनाबर्ल और बीआर शेट्टी के बारे में जान लें.

 

# बीआर शेट्टी की ‘धीरूभाई’ सरीखी सक्सेस

एक वक्त ‘महाभारत’ मूवी के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रूपये देने की घोषणा करने वाले बीआर, (चोपड़ा नहीं शेट्टी) जब भारत से दुबई गए, तो उनके जेब में 500 रुपये भी नहीं थे. अगर ये 500 रुपये वाली बात, आपको अपने पिताजी की स्टोरी की शुरुआत सरीखी लग रही हो तो ज़रा आगे पढ़िए.

 

UAE की सक्सेस स्टोरी में NMC और NMC में UAE का कितना हाथ था, ये अनुमान आज भी लोग लगा रहे हैं. (तस्वीर: NMC का ट्विटर अकाउंट)

 

1973 में दुबई पहुंचे बीआर शेट्टी की शुरुआत बहुत छोटे से हुई. मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव के रूप में. 1974 में हेल्थकेयर कंपनी न्यू मेडिकल हेल्थकेयर (NMC) की स्थापना की. इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. ऐसे कि एक वक़्त बीआर शेट्टी पास क्या-क्या न था. बुर्ज़ ख़लीफ़ा में दो फ़्लोर. 7 रोल्स-रॉयस कारें. कई और विंटेज गाड़ियां. एक गल्फ़स्ट्रीम G450 प्राइवेट जेट, जिसकी क़ीमत तीन सौ करोड़ रुपये के क़रीब होगी. वग़ैरह-वग़ैरह…

जब 2012 में अपनी दुबई बेस्ड कंपनी NMC हेल्थ का लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) में IPO लेकर आए तो धमाल मच गया. इससे पहले LSE में किसी विदेशी कंपनी के IPO को ऐसी धमाल ओपनिंग कम ही नसीब हुई थी.

 

#NMC और शेट्टी की अर्श से फ़र्श तक की कहानी

16 दिसंबर, 2019 को ‘मडी वॉटर्स’ ने NMC हेल्थकेयर की ख़राब फाइनेंशियल हेल्थ की ख़बर डाली. रिपोर्ट में NMC से जुड़ी कई अनियमितताओं और फ़्रॉड का ज़िक्र था.

 

कार्सन ब्लॉक, जिनको अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और रिपोर्ट के चलते अतीत में कई डेथ थ्रेट मिल चुके हैं.

 

हालांकि ‘मडी वॉटर्स’ का मालिक कार्सन ब्लॉक भी अतीत में यही करता था. मतलब वो किसी कंपनी में शॉर्ट पोजिशन बनाता, फिर उसकी वित्तीय स्थिति के बारे में बुरी ख़बर डालकर पैसे कमाता. वो खुद कहता भी था कि इन रिपोर्ट्स में उसके वेस्टेड इंट्रेस्ट (निजी हित) हैं. उसकी ख़बर सही और ब्रेकिंग होती. ज़्यादातर मामलों में चीन और चीनी कंपनियों से जुड़ी हुई.

बहरहाल ‘मडी वॉटर्स’ की इस रिपोर्ट के चलते NMC डूबना शुरू हो गई. 2,585 पेंस (पाउंड का सौंवा हिस्सा) का ये स्टॉक सिर्फ़ एक दिन में 837.5 पेंस गिरकर 1747.50 पेंस पर पहुंच गया. 27 फ़रवरी, 2020 को जब लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने NMC हेल्थ की ट्रेडिंग रोकी, तब इसके एक शेयर का मूल्य मात्र 938 पेंस रह गया था.

 

# फ़िनाबर्ल की सक्सेस और फिर उसका दिवालिया होना

फ़िनाबर्ल (Finabrl) की बात करें तो, इसे शेट्टी ने अप्रैल 2018 में स्थापित किया. एक साल बीतते-बीतते LSE में इसका IPO भी निकाल डाला. ये बात मई 2019 की थी. कंपनी की एक-डेढ़ साल में ही 45 से ज़्यादा देशों में प्रत्यक्ष और डेढ़ सौ से ज़्यादा देशों में अप्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज हो गई. और मार्केट वैल्यूएशन हो गया, 140 अरब से ज़्यादा का. अगले साल, यानी 2020 की फ़रवरी-मार्च में इसके शेयर भी औंधे मुंह गिरना शुरू हो गए. कितने? 90% के क़रीब. कई कारणों के अलावा इसके शेयर गिरने के पीछे का कारण ‘NMC हेल्थ’ का कोलेट्रल डैमेज भी रहा.

 

लंदन स्थित Finablr का आलीशान ऑफ़िस. (तस्वीर: officesnapshots.com)

 

# कहां हैं इन दिनों मिस्टर शेट्टी

रही बात मिस्टर शेट्टी की, तो वो इन दिनों भारत में हैं. 14 नवंबर, 2020 को वो UAE जा रहे थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. कारण, शेट्टी भारत में भी कानूनी दिक़्क़तों में फ़ंसे हुए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने उन पर मुक़दमा कर रखा है. बैंक का कहना है कि शेट्टी ने लोन लेने के लिए 16 संपत्तियों को गिरवी रखने का करार किया था, जिससे अब वो पीछे हट गए हैं. UAE में तो ख़ैर उन पर दसियों केस चल ही रहे हैं.

यूं अगर शेट्टी के अर्श तक पहुंचने की कहानी धीरूभाई से मिलती थी, तो फ़र्श वाली एनोलॉज़ी अनिल अंबानी की स्टोरी से जोड़ी जा सकती है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter