भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार LOC पर आतंकियों से लोहा लेने के लिए महिला सैनिक टुकड़ी तैनात

0


भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार महिला सैनिकों को नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया गया है. असम रायफ़ल्स की कुछ महिला सैनिकों को कश्मीर में भारत-पाक की नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया गया है. भारतीय सेना द्वारा ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि महिला सैनिकों को आने वाले समय के लिए सुरक्षा और युद्ध में भाग लेने के लिए तैयार किया जा सके.

उत्तर कश्मीर के तंगधार इलाके की एलओसी पर तैनात इन महिला सैनिकों की संख्या 30 है. इनकी अगुआई कैप्टन गुरसिमरन कौर कर रही हैं. उन्हें एलओसी के चेक पॉइंट्स पर तैनात किया गया है. यहां इनका काम महिलाओं की तलाशी लेना और आतंकी गतिविधियों में लिप्त महिलाओं से निपटना होगा.

 

Women Soldiers Of Indian Army Deployed on LoC duty

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलओसी के इस क्षेत्र में बहुत सी महिलाएं हथियार और ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं. महिला सैनिक न होने के कारण इनकी तलाशी लेने में परेशानी आती थी. इस तरह की घटनाओं को रोकने और महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज़ से इनकी तैनाती की गई है.

 

Women Soldiers Of Indian Army Deployed on LoC duty

 

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस लोकेशन पर महिलाओं की तलाशी लेने में परेशानी होती थी. क्योंंकि हर वक़्त वहां पर महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं होती थी. इसलिए असम रायफ़ल्स की इस टुकड़ी को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि ये सभी महिला सैनिक आपात स्थिति में युद्ध करने में भी सक्षम हैं.

 

Women Soldiers Of Indian Army Deployed on LoC duty

ग़ौरतलब है कि 90 के दशक से ही महिलाओं को इंडियन आर्मी में भर्ती किया जाने लगा था. लेकिन उन्हें ऑफ़िशियल या फिर मेडिकल ड्यूटी तक ही सीमित रखा जाता है. लेकिन अब बदलते समय के साथ ही महिलाओं को भी युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के मकसद से सेना में भर्ती किया जा रहा है.

 

पिछले साल ही Corps of Military Police (CMP) के रूप में भारतीय सेना ने 50 महिलाओं की भर्ती की है. फ़िलहाल इनकी ट्रेनिंग चल रही है. भारतीय सेना का मकसद करीब 800 महिलाओं को CMP में भर्ती करना है. इसके लिए हर साल 50 महिलाओं को भर्ती किए जाने की योजना है.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter