कोरोना के वायरल मीम्स ने इन बॉलीवुड फिल्मों को ऐसा लपेटा कि हंसते हुए बुरा हाल हो जाएगा

0


कोरोना वायरस के खतरे को सीरियसली लेने की जरुरत है. लेकिन साथ ही पैनिक और तनाव से बचना भी जरूरी है. इसलिए आपको हंसाने का काम करेंगे ये फन्नी इंटरनेट मीम. जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में कोरोना वायरस और लॉकडाउन ढूंढ लिया है. हंसिए क्योंकि घर से निकलना मना है, लेकिन हंसना नहीं.

1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

फिल्म के आखिरी आइकॉनिक सीन में सिमरन राज की तरफ भाग रही है. लेकिन अब उसके हाथ में एक सैनिटाइज़र की बोतल है.

 

 

View this post on Instagram

 

Satark rahein, surakshit rahein. Jai Hind. #coronavirus

A post shared by Pulkit Kochar (@pulkitkochar) on


2. शोले

कोरोना की महामारी अब फैली है, लेकिन सांभा 1975 से सोशल डिस्टैन्सिंग कर रहा है.

3. बाग़बान

लॉकडाउन के छह दिन बाद ही गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का हाल देखिए –

4. भूत

कोरोना लॉकडाउन में बातूनी लोगों का बात नहीं कर पाने की वजह से फ्यूज़ उड़ जाने वाला है –

5. स्पाइडरमैन

लॉकडाउन में बाहर निकलना तो होगा नहीं. घर पर बैठे हुए खाते रहेंगे. तो कई लोगों के शरीर इस तरह बदलने वाले हैं –

 

View this post on Instagram

 

#coronamemes

A post shared by Asif Jameel Qureshi (@ayejayque) on


6. ग़जनी

कहीं भी फ़ोन करते हैं, तो फ़ोन की घंटी बजने से पहले कोरोना वायरस के बारे में जानकारी आती है. यह सरकार ने जागरूकता फैलाने के लिए करवाया है. लेकिन ग़जनी को इसका साइड इफेक्ट झेलना पड़ रहा है –

 

 

View this post on Instagram

 

Gajniwala Corona #corona #coronamemes

A post shared by _MemeVala_ (@_memevala_) on

 

7. राज़ी

फिल्म में तो आलिया घर जाने के लिए रो रही थीं. लेकिन अब बाहर जाने के लिए ज़िद कर रही हैं –

 

 

8. हेरा फेरी

अगर किसी को लग रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन सही रास्ता नहीं है, तो उनसे बस इतना पूछो –

 


9. रमन राघव 2.0

कुछ लोग क्वारंटीन में बाहर निकलने के लिए इस तरह तड़प रहे हैं –




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter