इंग्लैंड में भीड़ जमा न हो इसलिए पुलिस ने सुंदर लेक को घिना दिया

0


दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. चीन. ईरान. भारत. इटली. ब्रिटेन आदि. अभी बात ब्रिटेन की. यहां भी लॉकडाउन है. ब्रिटेन में एक जगह है बक्सटन. लंदन से करीब 170 किलोमीटर दूर. बक्सटन के आस-पास के लोगों में चुल्ल मची हुई थी. घर में नहीं रह पा रहे थे. वहां एक सुंदर लेक है.  ब्लू लैगून नाम से जाना जाता है. लोग यहां पर जमा हो रहे थे. नियम और सरकारी ऑर्डर्स को धुंए में उड़ा रहे थे. पुलिस को पता चला और उसने लेक में काले रंग की डाई डाल दी. ताकि लोग न आएं. भीड़ जमा न हो. कोरोना का संक्रमण न फैले. लोग घरों में रहें.

इंग्लैंड में मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस से 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

25 मार्च को बक्सटन पुलिस ने फेसबुक पोस्ट करके लिखा,

24 मार्च को हमें रिपोर्ट मिली की लोग बक्सटन के हरपुर हिल के ‘ब्लू लैगून’ में जमा हो रहे हैं. क्योंकि बक्सटन में वह सुंदर जगह है और मौसम भी अच्छा है.

चूंकि वह जगह खतरनाक है और सरकार ने इस तरह कहीं भी इकठ्ठा होने से मना किया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम 25 मार्च को यहां पहुंचे और लेक में काले रंग की डाई दाल दी ताकि यह लोगों को कम आकर्षक लगे.

कृपया घर पर रहें.

 

इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए हैं. कइयों ने कहां कि लेक को दूषित नहीं करना चाहिए था. पुलिस को कोई रास्ता खोजना चाहिए था. कई लोगों ने इस कदम के लिए पुलिस की तारीफ़ भी की है. कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि यह लेक मेरे घर से इतना नजदीक है. मुझे मालूम ही नहीं था. जब ये कोरोना वायरस और लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो मैं यहां जरूर जाऊंगा.

कुछ लोगों ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि डाई से जलीय जीवों कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. स्काई न्यूज़ ने एक ट्रेवल मैगज़ीन के हवाले से लिखा है कि केमिकल रंगों ने जलीय जीवों को त्वचा में जलन हो सकती है.

आपको ब्रिटेन पुलिस का यह कदम कैसा लगा है, हमें कमेंट कर के बताइए.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter