लोग चाइनीज़ ऐप हटा रहे थे, गूगल ने उनको हटाने वाला ऐप Remove China Apps ही उड़ा डाला

0


गूगल ने Remove China Apps नाम की ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है. यह भारतीय ऐप काफी लोकप्रिय हो गया था. करीब 50 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया था. रिमूव चाइना ऐप को जयपुर की वन टच ऐप लैब्स ने बनाया था. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कंपनी ने लिखा है,

दोस्तों, गूगल ने हमारी रिमूव चाइना ऐप्स को प्ले स्टोर से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दो सप्ताह में आपने जो भी मदद की उसके लिए शुक्रिया. आप सब कमाल हैं.

गूगल प्ले स्टोर में अब यह ऐप नज़र नहीं आ रही है. हालांकि जिन लोगों ने पहले से इसे डाउनलोड कर रखा है, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

कैसे काम करती है यह ऐप?

Remove China Apps के नाम में ही इसका काम छुपा है. यानी यह किसी मोबाइल में मौजूद चाइनीज़ ऐप्स को हटाने में मदद करती है. यह मोबाइल को स्कैन करती. फिर बताती कि कौन-कौनसी ऐप चीन में बनी हुई है. फिर यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से उन ऐप को हटा सकता था. 2 जून को यह प्ले स्टोर पर फ्री ऐप्स की कैटेगरी में टॉप पर थी.

 

इससे पहले ‘मित्रों’ की हुई थी छुट्टी

इससे पहले गूगल प्ले स्टोर ने मित्रों नाम की ऐप को भी हटा दिया था. इस ऐप को टिकटॉक के इंडियन वर्ज़न के तौर पर पेश किया जा रहा है. चीनी प्रॉडक्ट को बॉयकॉट करने की मुहिम के बीच ये ऐप भी तेज़ी से पॉपुलर हुआ. दावा है कि ये भारतीय ऐप है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि Mitron ऐप भारत का ही है या नहीं.

उधर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है. बड़े-बड़े हैंडल से सवाल पूछे जा रहे हैं. कुछ लोग तो सीधे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को टैग करके सवाल दाग रहे हैं.




दुनिया में कम ही लोग कुछ मज़ेदार पढ़ने के शौक़ीन हैं। आप भी पढ़ें। हमारे Facebook Page को Like करें – www.facebook.com/iamfeedy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Contact

CONTACT US


Social Contacts



Newsletter